Table of Contents
what is artificial intelligence in hindi : एक ऐसा कंप्यूटर सिस्टम जिसे इंसानो द्वारा बनाया गया है। यानी कि इंसानों द्वारा अपने माइंड क्रिएटिविटी या बुद्धि को डिजिटल रूप में चेंज करना है , जैसा कि हम सब जानते हैं, एक इंसान जो भी चीज़ों को देखता, सोचता है या करता है उसे अपने दिमाग मे याद कर लेता है, इंसान खुद से सोच सकता है , विचार कर सकता है उसके अनुसार डिसिजन भी ले सकता है। जैसे अगर दो रास्ते हैं तो इंसान ये निर्णय ले सकता है कि मुझे कहा जाना है । यही इंसान की इंटेलिजेंस या समझदारी होती है ,जो इंसानो में प्राकृतिक रूप से मौजूद होता है। जिसे भगवान द्वारा बनाया गया हैं। जिसे हम ह्यूमन इंटेलिजेंस कहते हैं। और ये सब काम पहले सिर्फ इंसानो द्वारा ही किया जा सकता था | ठीक उसी प्रकार इंसानो द्वारा मशीनों व कंप्यूटरों सोचने, याद करने, निर्णय लेने की व काम करने के लिए डिजाइन किया है जो इंसानो की तरह सोच सकते हैं निर्णय ले सकते हैं और काम कर सकते हैं। और आज यह सब काम इंसानो के अलावा इन मशीनों व कम्प्यूटरों के द्वारा भी किया जा सकता है। जिसे ही हम आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या कृत्रिम बुद्धिमत्ता कहते हैं। जो प्राकृतिक ना रहकर बनावटी होता है, जिसे इंसानो ने बनाया है । आगे जानते हैं बिस्तार से तो पूरा जरूर पढ़े….

artificial intelligence की मीनिंग क्या है।
यह एक ऐसा कंप्यूटर सिस्टम है जो इंसानो जैसा काम करता है , जैसे किसी भी चीज़ को याद कर सकता है , सीख सकता है सवाल को जवाब दे सकता है, और समस्याओं को हल कर सकता है। जो पहले कंप्यूटर के किसी भी काम को किसी इंसान के द्वारा मैन्युअल तरीके से किया जाता था लेकिन आज के AI कंप्यूटर इतना एडवांस है कि ये सब काम खुद ही कर लेता है। इसी को AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहते हैं। जैसे – आप AI कंप्यूटर को ये आदेश दे दो की मेरे लिए एक वेबसाइट बना के दो AI 5 मिनट में आपको एक अच्छा वेबसाइट बना के दे देगा। जिसे किसी इंसान द्वारा करने पर 5 से 7 दिन का समय लग सकता है। जबकि AI महज कुछ मिनट में करके दे देता है।
artificial intelligence का इतिहास
1.सबसे पहले AI की शुरुआत 1950 ट्यूरिंग के द्वारा हुआ था जिसका काम था प्रश्न उतर का जवाब देना।
2. AI का असली शुरुआत 1956 को हुआ था , इस समय AI ( आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ) शब्द का विचार सबसे पहले सामने आया। इसके बाद 1966 में पहला AI चैटबॉट बनाया गया , जिसमे हम आज चैट करते हैं तो हमे AI से रिप्लाई आता है।
3. फिर 1972 में MYCIN नाम का AI बना । जिसमे दवाईयों की जानकारी लिस्ट रहती थी ।
4. इसके बाद 1997 के एक एडवांस AI कंप्यूटर बनाया गया , जिसका नाम था Deep Blue था जो चेस गेम खेलने बहुत ही स्मार्ट था । 1997 में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में डीप ब्लू ने कास्पोरोव ( ह्यूमन ) को हारा दिया थ
5.फिर 2011 में AI Voice Assistant जैसे एलेक्स, google voice assistant ,gamani आया है। जिसका साथ हम बात कर सकते थे।
6. इसके बाद 2023 में एडवांस AI Chat gpt सामने आया । जो पूरी दुनिया का ध्यान अपनी और खिंच लिया । जो टेक्नोलॉजी की दुनिया को पूरी तरह से हिला कर रख दिया। जिसका अब तक कई वर्जन भी आ चुके हैं।
7. अब 2025 में Deep Seek AI जो पूरा दुनिया को एक बार फिर अपने AI पावर से हिला दिया ।
artificial intelligence ( AI ) कैसे काम करता है।?
1.डेटा कलेक्शन – सबसे पहले AI हमसे डेटा कलेक्ट करता है यानी हम उसको जो जो जानकारी या डेटा देते हैं उसे वो अपने पास कलेक्ट करता है फिर उसी डेटा और सोर्स के आधार पर वो काम करता है। उदाहरण जैसे आप इसे पूछते हैं कि ” टेक्नोलॉजी क्या है ” तो फिर इसके बाद ये आपके दिए गए डेटा को पूरा छानबिन करेगा। कि टेक्नोलॉजी कहा लिखा है। फिर उस सोर्स के आधार पर बताएगा कि टेक्नोलॉजी क्या है। इसी प्रकार आज हम कुछ जानकारी सर्च करते हैं तो AI पूरी इंटरनेट में छान बिन कर हमें जानकारी बताता है।
2. मॉडल ट्रेनिंग – जब हम इसे डेटा या जानकारी देने के बाद इसे ट्रेनिंग देते हैं कि किस प्रकार से ये सामने वाले से बात करेगा, उसका जवाब देगा । जैसे चैट जीपीटी को बोलते हैं कि हमे 500 शब्द का आर्टिकल लिख के दो तो ये उतना ही लिख के देता है। अगर कोई गलत सवाल पूछता है तो उसका जवाब कैसे देना है तो इसका जवाब इसको दी गयी ट्रेनिग के आधार पर देता है। उदाहरण AI से बोलते हैं कि बैंक में पैसा जमा कैसे करे । तो ये बताएगा कि आप इस प्रकार से जमा कर सकते हो। लेकिन आप पूछते हैं कि बैंक से पैसे कैसे चोरी करे तो ये नही बताएगा। क्योकि इसे इस प्रकार से ट्रेनिंग नही दिया गया हैं।
3.टेस्टिंग व deployment – ट्रेनिंग के बाद इसे टेस्ट किया जाता है कि ये सही काम कर रहा है या नही जैसे इसे ट्रेनिग दिया गया है 2+2=4 होता है लेकिन इसे ये ट्रेनिंग नही दिया गया है कि 2+5 = कितना होता है , तो इसे टेस्ट करते है कि सही से काम कर रहा है कि नही इसने 2+5 = 7 सही जवाब देता है। तो ये मान के चलते हैं कि इसने सिख लिया है इसे सिखाया गया है कि जोड़ने की प्रक्रिया कि कैसे जोड़ते हैं या घटाते है। इसी के आधार पर ये सवालों का जवाब देता है । इसी प्रकार ये काम करता है।
4. फीडबैक व ऑटोमेशन – जब आप इससे कुछ सवाल पूछते हैं तो AI अपना जवाब देने के बाद आपसे पूछता है कि क्या मेरा जवाब सही है, अगर आप बोलते हैं नही ये गलत हैं तो ये फिर ऑटोमेक्टिक छान बीन कर और अच्छा जवाब देने की कोशिस करता है। और ये सीखते जाता है कि क्या सही है क्या गलत है। जैसे हमने बताया कि ये जवाब गलत है तो ये इसे याद कर लेता है कि इस प्रकार के सवाल में इस प्रकार का जवाब सही और इस प्रकार का जवाब गलत होता है। अगर बार ये गलती नही करता है । इस प्रकार ये AI ऑटोमेक्टिकली काम करते रहता है। और खुद को और इम्प्रोव करने की कोशिस करते रहता है । इस लिए आज AI और एडवांस होते जा रहे हैं।

हमे आर्टिफिशियल इंटलीजेंस ( AI ) की जरूरत क्यों है ।
1. AI हमारे कामो को आसान बनाता है, जहाँ हम किसी काम 5 दिन में करते हैं ,वह काम AI 4 से 5 मिनट में कर लेता है। जिसे हमारी काम आसान व जल्दी हो जाता है।
2. AI किसी भी काम की क्वालिटी बढ़ा देता है।
3. AI भविष्य को देखने मे मदद करता है जैसे – अगर आप AI को कहते हैं। भविष्य में होम डिलीवरी कैसे होगा तो ये आपको उसका एक चित्र बना के देगा , भविष्य में ड्रोन से होम डिलीवरी होता हुआ । ये भविष्य को भी संभावना के रूप में बताता है।
4. जो चीज़ नही है ये उसे भी आपको दिखाने का प्रयास करता है। अगर घोड़ा आसमान में उड़े तो कैसा दिखेगा। उसका आपको एक चित्र बना के दे देगा। आजकल VFX मूवी में इसी का इस्तेमाल करते हैं। जो हम मूवी में देखते है।
5. AI हमारी सोच को एक चित्र में हमे दिखाने का प्रयास करता है। जैसे आप मन मे कल्पना करते हैं, सोचते हैं उसे AI को बोले की मुझे इस प्रकार का एक चित्र बना के दो की चिड़िया बाइक चला रही है , ड्रेस पहनी हो , इस कलर का हो । तो AI आपको ऐसा ही चित्र बना के देगा । कहने की मतलब ये हमारी सोच को एक रूप दे सकता है। अगर हम इसे कहे तो।
6.ये आपकी प्रॉब्लम को समझने के बाद ही आपको कोई जवाब देता है ताकि आपके लिये हैल्पफुल रहे।साथ ही ioT यानी इंटरनेट ऑफ थिंग्स में आने वाले समय में AI की महत्त्वपूर्ण भूमिका होगी ।
AI से हमे क्या फायदे मिलेंगे
1.यह हमारे कामो आसान, जल्दी और ऑटोमेशन कर देगा । जिससे हम कम मेहनत के बहुत सारे काम कर पाएंगे।
2. हमारी समस्याओं को आसान व हल कर देता है।
3. यह अच्छे स्मार्ट सलाह व मार्गदर्शन दे सकता है।
4. स्वास्थ्य क्षेत्र में दवाइयों व बीमारियों की रिसर्च कर ने में हमारी मदद करेगा।
5. अन्य सभी क्षेत्रों में बहुत योगदान दे सकता है।
इसके अगर नुकसान की बात की जाए तो यह कुछ जॉब्स को रिप्लेस कर सकता है। ये देखता नही है कि कौन गलत कौन सही है। इसमे किसी भी प्रकार की कोई भावना ही नही होता है जिससे ये इंसानो के भावना को नही समझ पाता है। साथ ही इसमे डेटा चोरी या हैक होने की भी खतरा रहती है। अमेरका के जाने माने टेक्नोलॉजिस्ट व बिजनेसमैन एलन मस्क के अनुसार AI हमारे भविष्य के लिये खतरा भी हो सकता है। एवम world Economic foram के रिपोर्ट के अनुसार में 85 मिलियन जॉब 2025 में खत्म हो सकते हैं। लेकिन ये भी कहा गया है कि इसके जगह नए 97 मिलियन नए जॉब आ सकते हैं। और भी AI के बजह से और क्या क्या है नुकसान हो सकती है जिसे हम अवसर बदल सकते हैं। उसे हमारे दूसरे ब्लॉग पोस्ट AI job Oportunity को क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

निष्कर्ष ( What is artificial intelligence in hindi)
What is artificial intelligence in hindi आज AI ना सिर्फ एक टूल है , बल्कि ये लोगो की एक जरूरत बन गयी हैं। लोग इसका इस्तेमाल बहुत सारे क्षेत्रों व बहुत सारे कामो में कर रहे हैं , जिसका एक अच्छा। परिणाम भी देखने को मिल रहा है । आज के इस डिजिटल में दौर AI का नए नए वर्जन देखने को मिल रही है। आपके पॉकेट रखें मोबाइल से लेकर आपके कार व ऑफिस तक हर जगह इन्ही AI का आज इस्तेमाल हो रही है। यु कहले की आज AI दौर एक AI रेवोलुशन हो चला है। जो हमारे लिये कई अच्छे अवसर भी सामने ला रहे हैं।
AI आज सिर्फ एक मशीन या सॉफ्टवेयर नही है बल्कि इंसान की दूसरी कॉपी बन चुकी है। “
इसी तरह के AI व नई नई टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी से अप्डेट्स रहने के लिये High Tech News जरूर पढ़े। और जानकारी अच्छा लगा हो हो तो अपने दोस्तों व रिस्तेदारों के पास जरूर शेयर करे। साथ ही हमे फेसबुक पेज पर High Tech News को जरूर फॉलो करें।
1.AI का अविष्कार कब हुआ है?
AI का अविष्कार 1950 के दशक में हुआ है।
2. What is artificial intelligence in hindi मीनिंग क्या है ?
कृत्रिम बुद्धिमता यानी इंसानो का बनाया गया दिमाग
3.सबसे पहली एडवांस AI का क्या नाम है ?
Deep blue कंप्यूटर ।
4.अभी हम कौनसे AI के रूप का use करते हैं ।
Generative AI का जैसे chatgpt ,deepseek ।