Table of Contents

What is artificial general intelligence (AGI ) क्या है। कैसे काम करता है।
आज हम एक ऐसे डिजिटल दुनिया का सैर करने जा रहे हैं, जहाँ पर विज्ञान और डर दोनों आपस मे मिलते हैं। जहाँ हमारे खुद के बनाये गए दिमाग , हमारे ही खिलाफ हो सकते हैं । आज हम जानेंगे एक ऐसे खतरनाक संभावना के बारे में जिसका नाम है AGI यानी artificial general intelligence है। जरा सोचिये एक ऐसी मशीनरी जो किसी भी काम मे इंसानो से तेज , ताकतवर और होशियार हो सकता हैं। आज जो AI हम इस्तेमाल कर रहे हैं। वो सीमित काम ही करती है। जैसे गूगल पर सवालों का जवाब देना, रास्ता दिखाना या आपके मोबाइल में वॉइस अस्सिस्टेंट बनकर आपके सवालों का जवाब देना । लेकिन artificial general intelligence इन सबसे बहुत ही आगे है AGI वो मस्तिष्क है जो इंसान जैसा सोच सकता है, हमारी तरह महसूस कर सकता है। और सबसे डरावनी बात यह है कि ये अपनी फैसले खुद ही ले सकता है। जरा सोचिए क्या होगा अगर ये AGI हमारे खिलाफ हो जाये, क्या होगा कि AGI हमे मान ले हम उसके विकास में रुकावट है, और वो हमसे हर हाल में अपने श्रेष्ठता बनाये रखना चाहता हैं। ऐसा माना जाता है कि AGI इंसानो से इतना होशियार होगा। कि हमारे बनाये हुए हर नियम को तोड़ सकता है। अगर ऐसा हुआ तो क्या हम खुद को इस खतरे से बचा पाएंगे। अगर ये AGI नियंत्रण से बाहर हो गया, तो क्या हम खुद के बनाये हुए, इस सुपर इंटेलीजेंस के गुलाम बन जायेंगे। फिर एक समय ऐसा आ सकता है। इस दुनिया मे इंसानों का नही मशीनों को शासन होगा। एक ऐसी हुकूमत होगा जो नही भावनाओं को समझती है,और ना संवेदनाएं । ये सवाल सिर्फ एक कल्पना नही है। ये वो डर है जो कई वैज्ञानिक टेक्नोलॉजिस्टिक और फ्यूचर देखने वालो के मन मे घर कर गया है। तो चलिये आज हम इसी डरावनी संभावना के बारे में बिस्तार से जानते हैं। इस ब्लॉग में हम जानेंगे कि what is artificial general intelligence ( AGI क्या है ) ? कैसे ये हमारे नियंत्रण से बाहर जा सकता है। और अगर ऐसा हुआ तो इसका परिणाम क्या हो सकता है, क्या ये हमारे लिये एक सपना है या एक खतरनाक सच । जिससे हम बच नही सकते ।
सबसे पहले समझते हैं..what is artificial general intelligence
What is artificial general intelligence (AGI ) और (AI) में फर्क क्या है?
आज तक जो AI बनाई गई, जो AI हम अभी तक देखते आ रहे हैं, उसे नैरो ( Narrow )AI कहते हैं। जो सिर्फ एक specific काम कर सकता है जैसे- चेस खेलना, voice कमांड पे जवाब देना या फिर फ़ोटो व वीडियो को analize करना । लेकिन AGI बनाने का उद्देश्य एक सुपर AI को बनाना है। जो इंसानों की तरह हर तरह से सोचने व डिसीजन लेने में निपुण हो । मतलब आप AGI को कोई भी नया काम देंगे, तो वो उसे समझ के खुद से उससे कुछ सीख भी लेगा । बिना किसी additional प्रोग्रामिंग के और बिना किसी कमांड के सब कुछ खुद ही कर लेगा।
AGI की शुरुआत कैसे हुई और what is artificial general intelligence ?
artificial general intelligence का कॉन्सेट AI रिसर्चर ने नही सोचा था । ये आइडिया सन 1950 में एलन ट्यूरिंग और जान मैक्कार्थी जैसे लोगो के दिमाग़ में आया था । ये लोग चाहते थे कि एक ऐसा कंप्यूटर बनाये जो इंसान के बराबर सोच सके। तब टेक्नोलॉजी इतनी आगे नही थी । आज हमारे पास एडवांस अल्गोरिथम और तेजी से काम करने वाले प्रोसेसर है, जो कि AGI की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं। यह एक बहुत बड़ा लीप है। जो AGI को एक नई लेवल पर ले जा रहा है।
AGI की क्षमता और पॉवर
AGI में कैपिबलिटी व पावर इतना होगा जिससे कि वह भविष्य में कैंसर जैसे बीमारियों को इलाज और क्यूरे निकाल सकता है। साइंस और स्पेस एक्स्प्लोरसन मे नयी नयी एक्सपेरिमेंट कर सकता है। और क्लाईमेट चेंज की समाधान भी निकाल सकता है। लेकिन ये सब करने में इतना आसान नही है। AGI को बनाने में सबसे बड़ा चैलेंज है, नॉलेज ,रिप्रेजेंटेसन,लर्निंग , रीजनिंग और सबसे महत्वपूर्ण है एथिक्स और सेप्टी ( सुरक्षा ) । अब आप खुद सोचिये एक मशीन जो सब कुछ सिख सकती है। औऱ आत्मनिर्भरता के साथ सोच सकती है। अगर वह एथिकल बॉउंड्री ( मानवीय सीमाएं ) को अगर ना समझ पाए । तो उसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है।
क्या हम AGI बनाने में सफल हो पायेंगे ?
कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि अभी AGI तक पहुँचने में कुछ सालों या सायद एक दशक का समय लग सकता है। ऐलन मस्क, स्टीफन हॉकिंग और कई AGI रिसर्चर ने वॉर्निंग भी दे दी है की AGI के साथ सावधानी व शुरक्षात्मक अप्रोच लेनी होगी। वरना यह भविष्य में खतरनाक भी हो सकता है। ये हमारे ऊपर है कि हम AGI को किस प्रकार से डेवेलोप करते हैं। ताकि ये इन्सानी फायदे में हो और हमारे लिये सुरक्षित हो।
भविष्य की दुनिया और AGI की भूमिका (what is artificial general intelligence role )
भविष्य में artificial general intelligence के साथ एक ऐसी दुनियां में रहेंगे, जहाँ इंसान और मशीन मिलकर नए अविष्कार और खोज करेंगे । लेकिन क्या आप सोच सकते हैं , की हमारे लिये उस दुनिया मे क्या चैलेंज और क्या संभावनाए होगी। आने वाले दिनों में AGI एजुकेशन, हेल्थ केयर, ऐनर्जी और हर संभावित क्षेत्र में एक नया रेवोल्यूशन ल सकता है। यह एक कंप्लीट युग परिवर्तन होगा। जो सायद अब तक हमने किसी और टेक्नोलॉजी में नही देखा ।
अंतिम निष्कर्ष यह है कि आज भले ही हम टेक्नोलॉजी रेवोल्यूशन की उभरती स्टेज में है। लेकिन AI टेक्नोलॉजी के एक नई स्टेज में जल्द ही शिफ्ट हो सकते हैं, क्योकि आज टेक्नोलॉजी की विकास इतनी तेजी से हो रही है, की हम जल्द ही उसके नजदीकी टेक्नोलॉजी के आसपास होंगे , जो अभी की समय से और एडवांस टेक्नोलॉजी का दौर होगा।
तो हमारा ये what is artificial general intelligence चेप्टर की जानकारी कैसी लगी । हमें कमेंट करके जरूर बताये, इसी तरह टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी से अपडेट रहने के लिये हमारे High Tech News का नोटिफिकेशन जरूर ऑन करले।
◆ what is artificial general intelligence की अगली अध्याय के लिये कॉमेंट जरूर करे ।
1.what is artificial general intelligence Unit ?
यह सपुर AI के सिद्धांत पर कार्य करेगा । जिसका यूनिट/ इकाई है क्युबीट्स ।
2.what is artificial general intelligence concept of role ?
इंसानो के सहयोग करने के साथ साथ नये नये खोज और आविष्कार करने में इंसानो की मदद करना और उनके साथ मिलके काम करना ।
और अधिक पढ़ने के लिये यहाँ क्लिक करे… अन्य डिजिटल सेवाएं लेने के लिये यहाँ क्लिक करे..
What is artificial general intelligence की अगले पार्ट के लिये कमेंट जरूर करे।