HomeNew UpdatePerplexity Meaning in Hindi : क्या है ये Best AI Tool जो...

Perplexity Meaning in Hindi : क्या है ये Best AI Tool जो हमारी जिंदगी बदलने की ताकत रखती है।

5/5 - (1 vote)
Perplexity Meaning in Hindi : आज AI टेक्नोलॉजी की दुनिया में सर्च इंजन और चैट बॉट्स का बहुत ही बोल बाला है। पिछले दिनों जहां DeepSeek  के चर्चे जोरों पर था । अब बात हो रही है। Perplexity की परप्लेक्सिटी जो कीवर्ड ड्रिवन सर्च  यानी जो हम Google में लिखकर सर्च करते हैं। उसको यह  पीछे छोड़ते हुए बातचीत के लहजे में आपके सवालों के जवाब दे देता है । जहां एक तरफ AI , चैटबॉट  पर गलत जानकारी मिलने की भी संभवना होती है । वही Perplexity एकदम सही जवाब देता है।  जिसे हम सही समय पर सही जानकारी आसानी मिल जाती है। हालांकि यह अभी भी Google को हराने में बहुत दूर है। फिर भी Perplexity  टॉप AI Tool में से एक है। और तेज व संतोषजनक परिणाम देने के लिये एक जाना- माना नाम है। आज यह यह जानेंगे Perplexity का इस्तेमाल करना आपको कितना एडवांस लेबल पर ले जा सकता है। आगे जानते हैं Perplexity Meaning in Hindi में विस्तार से तो अंत तक जरूर पढ़ें……

Perplexity Meaning in Hindi

Perplexity AI क्या  है ?

Perplexity एक AI Pawerd सर्च इंजन है। जैसे – Google है।  जो पुराने सर्च  परिणाम लिंक्स के बजाय सीधे और कन्वर्सेशन जवाब देता है।  यह आपके सर्च का परिणाम देने के लिए एडवांस लैंग्वेज मॉडल्स का इस्तेमाल करता है । और इसके सर्च परिणाम विश्वसनीय सोर्सेस से लिए जाते हैं। यह सटीक, तेज और ऐसी जानकारी देता है। जिसे आसानी से समझा जा सकता है । जहां google जैसे वर्तमान सर्च इंजन Keyword बेसेस अल्गोरिथम पर निर्भर है। वही   Perplexity  आपकी सर्च रिजल्ट को बेहतर बनाने के लिये NLP यानी Natural Language Proceccing पर फोकस करता है।

Perplexity कौन और क्यो बनाया गया है।

अगर बात करे इसे बनाने वाले कि तो टेक इंडस्ट्री के 4 दिग्गज अरविंद श्रीनिवास , डेनिश यरत, जॉनी यो और  एंडी कियोंशकि ने एक साथ मिलकर एक  प्राइवेट कंपनी Perplexity की स्थापना की।  इन सभी के पास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का अच्छा खासा एक्सपीरियंस था।  इन्होंने Open AI, Meta  और Qoura  जैसी टॉप कंपनी में काम किया है।  श्रीनिवास Perplexity के CEO हैं। जो Open AI में रिसर्च साइंटिस्ट थे । जबकि डेनिस यरत CTO हैं। जो Meta AI में काम कर चुके हैं। ट्रेडिशनल सर्च इंजन की कुछ सीमाएं है, जिसके बजह  से उन्होंने Perplexity बनाने का फैसला किया था

Perplexity AI कैसे काम करता है।

Perplexity एक सर्च इंजन है। जो आपके सवालों को समझने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI का इस्तेमाल करता है। ताकि यह जान सके कि अच्छा जवाब कैसे खोजा जाए । यह कई सोर्सेस का छानबीन करने के बाद यह आपको सबसे सटीक जवाब देता है।  इसे इस प्रकार  अपने लिये रिसर्च करने वाले एक टीम की तरह समझे जो आपके कुछ भी सर्च करने पर पूरी टीम आपके लिये हर जगह से सटीक जानकारी जुटाने में लग जाती है। और आपको एक बेहतर सर्च परिणाम लाकर देता है। जो आपके रुचि के अनुसार आपके समझने में भी आसान हो।
ज्यादातर सर्च इंजन की तरह आप Perplexity का इस्तेमाल  ioS, मोबाइल एप्स या इसकी वेबसाइट Perplexity.AI के जरिए कर सकते हैं । यहाँ आप अपनी कोई सवाल एंटर करें और Perplexity उसे रियल टाइम में सर्च करके आपको उसका जवाब दे देता है।  जिससे आपको समय पर जानकारी मिलती है। ऐसा नही की आपको पुरानी 5 साल पीछे के कोई जानकारी को दे। यह वर्तमान की रियल टाइम जानकारी देती है। Deep Seek AI , Chatgpt, Cloud  और Gamini की तरह ही Perplexity लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स ( LLM ) का इस्तेमाल करता है । साथ ही उपयोगकर्ता के सवालों के जवाब देने के लिए यह खुद की टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल करता है। Perplexity  एक फ्री AI से लैस सर्च इंजन है। जो आपके सभी बेसिक जरूरतों को पूरा करती है।  लेकिन इसके  सभी टूल्स व एक्सट्रा फीचर्स को आजमाना है । तो आपको इसके लिये Pro Plan लेना पड़ेगा।  

Perplexity Meaning in Hindi

Perplxity इतना खास क्यो है

Perplexity एक पावरफुल टूल है जिसमें कुछ बेहद काम के फीचर्स हैं। जिनके बारे में आपको जानना चाहिए। यह आपके द्वारा अपलोड किए गए PDF और दूसरे Text Document  से जुड़े सवालों के जवाब दे सकता है। इस में अलग-अलग सर्च कैटगिरी हैं, जैसे – Text जनरेट करने लिये Writing चुनें, और आपको समीकरण व गणित जैसे सवालों को हल करना है तो आपको Math चुनना होगा।  इसके दूसरे ऑप्शन में वीडियो , Weve एकेडमिक  और सोशल शामिल हैं।  इसमें किसी भी प्रकार  Image और Video खोज सकते हैं । व्यक्तिगत जवाब  पाने के लिए आपको अपने प्रोफाइल में अपने बारे में डिटेल्स भरनी होंगी।  इससे आपको आपके हिसाब से जवाब मिलेंगे। Perplexity के सर्च टैब में Tech and Science, Entertainment और Spport जैसी कैटेगरी  शामिल हैं Perplexity Pro में और भी ज्यादा फीचर्स आपको मिल जाएंगे हैं जिसमें अनलिमिटेड फाइल अपलोड्स दूसरे एआई मॉडल्स का एक्सेस और रोजाना की सैकड़ों Prompt सर्च शामिल हैं

Perplexity ने अब तक क्या किया

साल 18 नवंबर 2024 को Perplexity ने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए अपना Shopping Hub लॉन्च किया था । जिसे जिसका नाम है Perplexity Assistant । जिसे Amazon , NVIDIA का सपोर्ट है।  यह उपयोगकर्ता के रोजमर्रा के कामों में मदद के लिए  सर्च और App का इस्तेमाल करता है । Perplexity Assistant एंड्रॉइड डिवाइस पर Perplexity App मे उपलब्ध है।  यह बहुत सारे काम कर सकता है। जैसे – गाना खोजना, कैब बुलाना Perplexity में सर्च इंजन है, इसलिए Perplexity Assistant की पहुंच वेब तक है । यह असिस्टेंट सही दिनांक व समय  ढूंढकर और कैलेंडर एंट्री बनाकर आपको किसी Event या त्यौहार के बारे में याद भी दिला सकता है। हाल ही में Perplexity AI Deep Seek रिसर्च टूल को लेकर आया है यह नया Deep रिसर्च टूल DeepSeek r1 से लैस है यह टूल एक Personal Assistant  की तरह काम करता है यह सर्च और कोडिंग क्षमता के साथ आता है। यह रिसर्च कर सकता है, डॉक्यूमेंट को पढ़  सकता है। यहां तक कि यह टूल सोच भी सकता है कि आगे क्या करना है सारी जानकारी को इकट्ठा करने के बाद यह टूल सारी रिसर्च को एक साथ जोड़ता  है । और  एक क्लियर और सिंपल रिपोर्ट बनाता है।  इस रिपोर्ट को PDF या Document में Export भी किया जा सकता है। इतना ही नहीं जो डिटेल्स काम की नहीं है यह उन्हें हटा भी देता है। उपयोगकर्ता Perplexity वेबसाइट पर Deep रिसर्च टूल का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं। हालांकि फ्री यूजर्स हर दिन लिमिट में इसकी लाभ  पा सकेंगे ।  यह टूल अभी Perplexity वेबसाइट पर उपलब्ध है । जो जल्द ही andriod, ioS और mac पर भी उपलब्ध होगा।

ChatgptPerplexity में अंतर

Perplexity Meaning in Hindi
1.Chatgpt का मेन फोकस कन्वर्सेशन AI की तरफ है। यानी Easy to Read  परिणाम देता है।  इसीलिए तो यह उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है। जो कस्टमर सर्विस और कंटेंट क्रिएशन जैसे काम करते हैं। जबकि Perplexity एक एक्सीलेंट पप है जिसका मेन फोकस टेक्स्ट के एनालिसिस करने पर होता है। इसका मेन काम टेक्स्ट की कंपलेक्सिटी को एनालाइज और चेक करने में स्पेशलाइजेशन हासिल करना है। और साथ ही यूजर की जरूरतों के लिए फाइनल एनालिटिकल अप्रोच देना है।

2.Chatgpt नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग या NLP पर काम करता है । जबकि Perplexity डाटा को तुरंत प्रोसेस करता है ।

3.Chatgpt कन्वर्सेशन पार्ट में एक्सेल कर सकता है जबकि परप्लेक्सिटी का फोकस लैंग्वेज एनालिसिस और क्विक आइडिया पर है।

4.Chatgpt और Perplexity दोनों ही काफी वैल्युएबल टूल है लेकिन Perplexity पहला
मेजर AI प्रोवाइडर है । जो डीप रिसर्च फीचर को फ्री में दे रहा है जबकि Chatgpt का डीप रिसर्च फीचर केवल प्रो सब्सक्रिप्शन लेने पर ही मिलता है ।।

निष्कर्ष

Perplexity Meaning in Hindi : यह केवल सर्च इंजन ही नही । बल्कि सबसे best Ai tool में से एक है। जो न सिर्फ़ एक सर्च इंजन का करता है, बल्कि ये AI से अन्य सर्च इंजन जैसे Google, yahoo से अलग तरह के परफॉर्मेंस दिखाता है। और हमारे काम क्वालिटी दार व आसान बनाता है। इसका इस्तेमाल करना हमे भविष्य में कही आगे ले जा सकता है। क्योंकि आने वाले समय मे सभी सर्च इंजन AI से पूरी तरह लैस होंगे। जबकि ये पहले से ही AI के साथ मिल के हमारी काम को प्रभावी बना रहा है।

अन्य AI Tool Chatgpt, Meta AI व Gamini के बारे में जानें।

इस तरह की नई नई टेक्नोलॉजी व AI के बारे जानकारी से अप्डेट्स व अपग्रेड रहने के लिये High Tech News जरूर पढ़ें। और हमसे जुड़े रहने के लिये हमारे Fecebook पेज High Tech News भी जरूर Join करे।

1.पेरप्लेकसिटी क्या है।

AI से लैस एक सर्च इंजन है।

2.Chatgpt क्या है।

यह एक एडवांस AI tool है।

3.perplexity का मुख्य उद्देश्य क्या है।

संवादात्मक सर्च इंजन है जो हमारे सर्च के परिणाम को सही और सटीक बनाता है।

1
0
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Most Popular