HighTechnews.in
HomeCyber securityOnline Shopping Safety Tips Hindi: मोबाइल से शॉपिंग करते वक्त ये गलती...

Online Shopping Safety Tips Hindi: मोबाइल से शॉपिंग करते वक्त ये गलती न करें। जाने ये 6 टिप्स

5/5 - (1 vote)
Online Shopping Safety Tips Hindi : क्या आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते है लेकिन क्या आप जानते है। ऑनलाइन शॉपिंग में मिलने वाला हर ऑफर एक फ्रॉड होता है। कई बार 60- 70% का Discount दिखाता है। लेकिन असल में वही चीज आपको लूट रही होती है। आज मैं आपको बताने वाला इसके पीछे का राज । और  ऐसे पावरफुल टूल्स जिनसे आप किसी भी ऑनलाइन फ्रॉड को पकड़ सकते हैं। आज ऑनलाइन शॉपिंग आसान जरूर हो गया है लेकिन उतनी ही Riski भी है। Fake Website, नकली Product, फर्जी Review और Payment Scam यह सब आजकल आम हो चुके हैं। लेकिन अगर आपके पास सही Tool है तो कोई भी आपको बेवकूफ नहीं बना सकता है। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते है।  Online Shopping Safety Tips Hindi और Best Seftey टूल के बारे में तो High Tech News के इस पोस्ट को विस्तार से पढ़ें….

Online Shopping Safety Tips Hindi

ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं? तो पहले ये बातें जरूर जान लें”

1. Price Fraud-  कई वेबसाइट पहले प्रोडक्ट की प्राइस बढ़ा देती है।  और फिर 60% से 70% ऑफर दिखाती है। और आप सस्ती समझकर उसे खरीदने का मन बना लेते है। और आप उनके झांसा में आ जाता है। फिर आपके साथ भी लुट हो जाता है । इसका सच पता करने के लिए दो Best Tool है। Keepa और Camal  इनसे आप किसी भी Amazon प्रोडक्ट की पुरानी Price History को देख सकते हैं। मतलब डिस्काउंट असली है या दिखावा सब पता चल जाएगा। जाएगा।

2. Fake Reviews रिव्यू पकड़ने का टूल। – आपने कभी देखा है । किसी प्रोडक्ट पर हजारों Five Star ⭐ ⭐ ⭐ ⭐ ⭐  लेकिन क्वालिटी बहुत बेकार होता है। वह होते हैं। Fake Reviews । इन्हें पकड़ने के लिए यह Tool इस्तेमाल करें । Review Meta । इसमें बस उस Product का लिंक डालो और यह बता देगा । कि कौन से Review सही और जेनुइन है। और कौन सा रिव्यू फर्जी है।

3. Fake Product कॉपी इमेज पहचानने का टूल। इसमेंलोगकई Branded नाम का इस्तेमाल करके  नकली माल बेच देते हैं। इसे पकड़ने का आसान तरीका है। Google Reserve Image Search  इन टूल से आप प्रोडक्ट की फोटो अपलोड करके देख सकते हो कि वह असली ब्रांड का Product है या नकली है या कहीं चुराई गई तो नहीं।

4. Fake Website या Scam link पकड़ने का टूल।- अब सबसे खतरनाक तरीका है। Fake Website और Scam Link । कई बार सोशल मीडिया प्रचार में सस्ते Offer दिखाकर Fake Website पर आपको लैंड करा दिया जाता है। जो असली की तरह दिखने वाली Fake Website होती है।  इनसे बचने के लिए इस्तेमाल करें यह तीन Tool। 1.virus Total  इसमें वेबसाइट लिंक डालो। यह बताएगा सुरक्षित है या नकली। 2. Scam Adviser। इसमें वेबसाइट का ट्रस्ट स्कोर दिखाता है। 3. Who is Look Up  इसमें वेबसाइट कब बनी है और किसके नाम पर है। यह सब बताता है। अगर वेबसाइट नहीं बनी है। तो या डिटेल्स हिडन या छुप जाता है। तो समझ जाओगे ये Scam है।

.5.Call या Massege Scam से बचने का टूल।- कई बार आपका पर्सनल अटैक भी होता है। आप जीते हैं।  ₹1 लाख जैसे SMS आता है। ध्यान दें यह एक Phishing Scam है।  इसको पकड़ने के लिए इस्तेमाल  करो। True caller Spam  नंबर पहचानने के लिए और Google Play Protect ताकि कोई फर्जी App डाउनलोड ना हो सके।

6. शॉपिंग से पहले जरूरी चेक लिस्ट।- ऑनलाइन कुछ भी खरीदने से पहले यह छह चीजें जरूर चेक करो। पहला Price History, दूसरा Reviews, तीसरा Product Image , चौथा Website Safety , पांचवा Domain Age, छठवा Secure Payment पेमेंट। इन छह स्टेप से आपका हर खरीददारी 90% Safe रहेगा।

Online Shopping Safety Tips Hindi

Shoping Scam हो जाए तो क्या करे।

अगर फिर भी आपके साथ अगर धोखा हो जाए तो क्या करना चाहिए? तो अगर आपके साथ कभी ऑनलाइन फ्रॉड हो जाए तो चुप मत बैठो। पहला Seller या Market Place  को तुरंत शिकायत करो। दूसरा बैंक या UPI ऐप में Dispute रिपोर्ट करो। तीसरा और सबसे जरूरी साइबर क्राइम gent.in पर Complain दर्ज करो। याद रखो साइलेंस स्कैमर को और ताकत देता है। तो साइलेंस मत रहिए। इस साइबर क्राइम फ्रॉड को रोकने के लिए आगे बढ़िए और सतर्क रहिए।

निष्कर्ष :  Online Shopping Safety Tips Hindi

Online Shopping Safety Tips Hindi:  आज की ऑनलाइन दुनिया में खरीदारी जितनी आसान हुई है।  धोखा मिलने की संभावना भी उतनी ही बढ़ गई है। लेकिन डरने की नहीं, जागरूक होने की जरूरत है। सही Tool और थोड़ी सतर्कता से आप किसी भी फर्जी ऑफर, नकली प्रोडक्ट या वेबसाइट से खुद को बचा सकते हैं। हर खरीदारी से पहले Price History चेक करें, Reviews की सच्चाई जानें, और वेबसाइट की विश्वसनीयता जांचें । ये छोटे-छोटे कदम मिलकर आपके लिए एक मजबूत सुरक्षा कवच बनाते हैं।

यदि धोखा हो जाए।  तो तुरंत कार्रवाई करें । seller या marketplace से शिकायत करें।  बैंक में dispute करें, और साइबर क्राइम पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज कराएं। आपकी सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी है। चुप न रहें, पर सतर्क रहें। सुरक्षित रहे।

जाने Online घर से पैसा कमाने की तरीका

Website Design Service एक्सप्लोर करें।

0
0
krishna Singh
krishna Singhhttp://hightechnews.in
KRISHNA SINGH HighTechNews.in के संस्थापक हैं, जो Technology, AI, Gadgets, Cyber Security, Online Eerning,JOB और Digital दुनिया की ताज़ा खबरों से आपको अवगत कराता है। टेक्नोलॉजी के प्रति गहरी रुचि और अनुभव के साथ, Krishna का उद्देश्य पाठकों को डिजिटल युग में होने वाली हर महत्वपूर्ण घटना से जोड़े रखना है। उनकी लेखनी के जरिए आप पाएंगे तकनीकी दुनिया की हर नई और रोचक जानकारी, जो आपको स्मार्ट और अपडेटेड बनाए रखे।
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Most Popular

Recent Comments

Greeting on Virtual Reality
Godawari on Auto expo 2025