HighTechnews.in
HomeTech NewsKya ChatGPT Safe Hai : AI से दोस्ती या खतरा? जानिए ChatGPT...

Kya ChatGPT Safe Hai : AI से दोस्ती या खतरा? जानिए ChatGPT को इस्तेमाल करने के 5 सुरक्षित तरीके

5/5 - (1 vote)
Kya ChatGPT Safe Hai : क्या ChatGPT आपकी Privacy लीक रहा है।  अगर आप भी ChatGPT पर अपने डाटा शेयर करते हैं।  उससे बात करते हैं।  उससे  अपना जवाब मांगते हैं तो यह खबर आपके लिए है।  कुछ साल पहले हम यह सोच भी नहीं सकते थे।  कि AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल हमारी बातों को समझेगा और उसी अंदाज में जवाब भी देगा।  लेकिन आज ChaGpt जैसे AI  टूल हमारे रोजमर्रा के कामों का अहम हिस्सा चुके हैं । चाहे हमें  Email लिखना हो या कोई सवाल पूछना हो या कंटेंट तैयार करना हो । यह AI टूल हर जगह मददगार साबित हो रहे हैं । Open AI के इस AI टूल का इस्तेमाल अब दुनिया भर में करीब 18 करोड़ लोग कर रहे हैं। और भारत इसका दूसरा सबसे बड़ा यूजर बेस है । ChatGPT या अन्य AI इस्तेमाल करते समय ध्यान देने वाली कुछ जरूरी सुरक्षा और प्राइवेसी का भी ध्यान रखना चाहिए।  तो चलिए आज बात करेंगे कि Kya ChatGPT Safe Hai है । और क्या  ChatGPT से Data लीक हो सकता है। 

Kya ChatGPT Safe Hai

ChatGpt रखता है आपकी पूरी खबर

ChatGpt दो तरह से Data या जानकारी डाटा स्टोर करता है।  पहली वह जानकारी जो अपने आप सिस्टम के जरिए इकट्ठा होती है । जैसे आपका इंटरनेट कनेक्शन कहां से हो रहा है।  आप कौन सा ब्राउज़र या फोन इस्तेमाल कर रहे हैं। और आपने कब और कितनी बार ChatGpt इस्तेमाल किया है । दूसरी वह जानकारी जो आप खुद ChatGpt  को  देते हैं। उसे बताते और सवाल पूछते है। जैसे आपका नाम , ईमेल या जो भी सवाल और बातें जो आप ChatGpt को बताते हैं। यह सब डाटा Open AI अपने सिस्टम को बेहतर बनाने और आपको इच्छा अनुभव देने के लिए अपने पास स्टोर करके रखता है ।

ChatGPT से DATA लीक होना पड़ सकता है आपको महंगा

Cyber Security और AI के Low  एक्सपर्ट Dr. Pawan Duggal बताते हैं, कि डाटा लीक होने का खतरा कुछ हद तक हो सकता है । जब आप ChatGpt पर कोई सवाल या जानकारी डालते हैं । तो वह डाटा कंपनी के सर्वर पर सेव हो जाती है।  इससे कंपनी अपने सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए उस जानकारी का इस्तेमाल कर सकती है ।
अगर गलती से कोई जरूरी या निजी जानकारी जैसे किसी कंपनी का सीक्रेट या किसी ग्राहक की पर्सनल डिटेल्स डाल दी जाए । तो वह गलत हाथों में भी जा सकती हैं । जिससे डाटा लीक या कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन होने का खतरा रहता है।  कभी-कभी लोग गलती से ऐसी जानकारी भी डाल देते हैं। जो गोपनीय होती है । जैसे Bank Ditail, Password या Aadhar Number यह जानकारी अगर गलत जगह पहुंच जाए तो डाटा लीक फ्रॉड या पहचान की चोरी यानी आइडेंटिटी फ्रॉड का खतरा हो सकता है। 

इसीलिए यह जरूरी है। कि हमें ChatGPT पर किसी तरह की जरूरी और Personl जानकारी कभी शेयर नहीं करनी चाहिए

Kya ChatGPT Safe Hai

यह 5 जानकारी जो आपको ChatGpt का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखना चाहिए।

1. अपने सोशल मिडिया या अन्य Account के पर्सनल जानकारी शेयर ना करे ।

2.अपने व्यक्तिगत ईमेल की जानकारी या Password इन AI Tool को शेयर ना करे। क्योंकि आपकी Email और Google Account मेन सर्वर से जुड़ा होता है।

3.अपनी Bank Ditail जैसे Account Number, Credit या Debit Card की जानकारी , OTP और Password कभी भी शेयर ना करे ।

4. अपनी आइडेंटिटी जैसे  Aadhar Card Number, PAN Card Number, Driving Licence या Passport Number जैसे जानकारी शेयर ना करे

5. अपनी अहम सीक्रेट जानकारी, अपनी कंपनी की प्राइवेट Data या फिर किसी  किसी दूसरे
की Personal Ditals ChatGPT का इस्तेमाल करते समय शेयर या Discuss ना करे ।

ChatGPT की जरूरी Setting और जरूरी Step

ChatGPT की सेटिंग्स में जाकर Chat History और Training को बंद कर दे। आपके द्वारा Input की गई जरूरी जानकारी को एक बार खुद भी Fact Chek चेक करें।  केवल ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप से ही ChatGPT इस्तेमाल करें । Pop- Up और अनजान ब्राउज़र एक्सटेंशन से दूर रहें । Open AI ने ChatGPT को सुरक्षित और जिम्मेदार AI  टूल बनाने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं।  और कुछ  यह 5 बातें जो आपको याद रखनी चाहिए।  Privacy Policy  और नियम जरूर पढ़ें।

Kya ChatGPT Safe Hai

निष्कर्ष: Is ChatGPT safe to use in Hind

ChatGPT एक उपयोगी और शक्तिशाली AI टूल है।  लेकिन यह इंसान नहीं बल्कि एक पॉवरफुल टेक्नोलॉजी है। जिसका उद्देश्य है। हमारी मदद करना और हमारी काम को आसान बनाना। इसीलिए इसका इस्तेमाल सोच समझकर करें । कभी अपने संवेदनशील या गोपनीय जानकारी शेयर करने से बचें और सुरक्षा सेटिंग को समझकर उपयोग करें।  अगर आप अपनी जिम्मेदारी और समझदारी से ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं। तो यह आपके लिए एक सुरक्षित स्मार्ट और सहायक AI साबित हो सकता है।

🔔 Bell Notification जरूर ON करें!

High Tech News की लेटेस्ट अपडेट्स से हमेशा जुड़े रहें! नई-नई टेक्नोलॉजी, AI, साइबर सिक्योरिटी और ऑनलाइन जॉबकमाई के तरीकों से जुड़ी जानकारी सीधे आपके डिवाइस पर पाएं।

नीचे दिए गए Bell 🔔 आइकन पर क्लिक कर Notification ON करें और कभी कोई अपडेट मिस ना करें!

0
0
krishna Singh
krishna Singhhttp://hightechnews.in
KRISHNA SINGH HighTechNews.in के संस्थापक हैं, जो Technology, AI, Gadgets, Cyber Security, Online Eerning,JOB और Digital दुनिया की ताज़ा खबरों से आपको अवगत कराता है। टेक्नोलॉजी के प्रति गहरी रुचि और अनुभव के साथ, Krishna का उद्देश्य पाठकों को डिजिटल युग में होने वाली हर महत्वपूर्ण घटना से जोड़े रखना है। उनकी लेखनी के जरिए आप पाएंगे तकनीकी दुनिया की हर नई और रोचक जानकारी, जो आपको स्मार्ट और अपडेटेड बनाए रखे।
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Most Popular

Recent Comments

Greeting on Virtual Reality
Godawari on Auto expo 2025