HomeNew UpdateInternet of Things Advantages स्मार्ट होम से स्मार्ट सिटी तक दुनिया कैसे...

Internet of Things Advantages स्मार्ट होम से स्मार्ट सिटी तक दुनिया कैसे बदल रही है?

5/5 - (4 votes)
Internet of Things Advantages
कल्पना कीजिए, सुबह आपके अलार्म बजते ही ,आपके बेडरूम के लाइट्स धीरे धीरे जल उठते हैं, पंखा बन्द हो जाती है, टीवी में मॉर्निंग न्यूज चलने लगती है,आपके बेडरूम की खिड़की खुलने लगती है और बाहर का ठंडी ताजगी हवा आपके चेहरे को छू रही है,और हल्की रोशनी आपके रूम के अंदर आने लगती है। और आपके मोबाइल में नोटिफिकेशन दिखती है, की आपके लिये ताजा काफी तैयार है। इस प्रकार आपका मॉर्निंग की शुरुआत होती है। लेकिन क्या आप यह जानते हैं यह कोई कल्पना नही है बल्कि ये आज के इस डिजिटल युग के हकीकत है, ऐसा आज ioT यानी Internet of Things Advantages के बजह से संभव हो पाया है। स्मार्ट होम का हकीकत आज सिर्फ घरों तक ही सीमित नही है, बल्कि पूरे शहर को Internet of Things आज स्मार्ट सिटी में बदल रहा है। आखिर यह Internet of Things क्या है, यह टेक्नोलॉजी कैसे काम करता है। और कैसे यह हमारी लाइफस्टाइल व जीने के तरीका को बदल रहा है। इससे हमें क्या फायदे मिल सकते हैं। जानते हैं बिस्तार से तो पूरा पोस्ट जरूर पढ़ें।

क्या है Internet of Things

Internet of Things ( ioT) एक ऐसी डिवाइस या चीज़े जो इंटरनेट से जुड़कर आपस डेटा शेयर करते हैं। और बिना इंसानी हस्तक्षेप के खुद निर्णय ले सकती है, और ऑटोमेक्टिक काम कर सकती है। उदाहरण –

◆ स्मार्ट वॉच – स्मार्ट घड़ी आपकी हार्ट रेट,प्लस रेट, ब्लड प्रेसर और ऑक्सीजन लेबल माप कर डॉक्टर को ऑटोमेक्टिक रिपोर्ट भेज सकती है। जैसे – fire boltt smartwatch

◆ फ्रीज़ – फ्रीज़ पर अगर दूध या अन्य चीज़े खत्म हो जाती है, यह ऑटोमेक्टिक दूध आर्डर कर सकता है।

Internet of Things कैसे काम करता है।

Internet of Things एक ऐसा टेक्नोलॉजी सिस्टम है। जिसमें चीज़े या डिवाइस आपस मे कंनक्टेड होकर डेटा एक्सचेंज करती है और ऑटोमेक्टिक फैसले ले लेती है।

आपकी घर के फ्रीज़, कूलर, या मोटर में लगा सेंसर या डिवाइस के जरिये सबसे पहले डेटा एकट्ठा करता है फिर उसे रिकॉर्ड कर लेता है फिर उस डेटा को किसी लोकल नेटवर्क या इंटरनेट के उपयोग कर ब्लूटूथ या wife connectivity के जरिये उस डेटा को किसी क्लाउड सर्वर या दूसरे डिवाइस तक पहुँचता है। फिर ये सर्वर या डिवाइस इस प्राप्त डेटा को प्रोसेस करते हैं,क्योकि ये डिजिटल फॉर्म में होती है एक कोड में होती है इसकी पहचान करते और इसको समझते हैं। फिर उसके अनुसार प्रतिक्रिया होती है।

यानी ये 4 स्टेप में काम करता है, सेंसर से डेटा कलेक्ट करता है ➡️ ब्लूटूथ या wifi कनेक्टविटी से डेटा को दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर किया जाताहै ➡️ फिर प्राप्त डेटा को ये डिवाइस डिकोड करता है ,➡️ फिर उसके अनुसार ऑटोमेक्टिक क्रिया होती है।
उदाहरण – 1. अगर आपके स्मार्ट होम के स्मार्ट विण्डोज ( खिड़की ) में लगा सेंसर ये पता लगाता है कि सेंसर पर पर्याप्त रौशनी पढ़ रहा है , या ज्यादा हवा पड़ रहा है। इस डेटा या सूचना को तुरंत दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर किया जाता है और ये समझा जाता है कि सेंसर या खिड़की पर पर्याप्त रौशनी पड़ रहा है मतलब सुबह हो गया है, या तेज हवा पड़ रहा है इसका मतलब है तूफान चल रहा है। फिर तुरंत ऑटोमेक्टिक खिडकी में सेंसर में ये आदेश जाता है। कि रौशनी पड़ा है तो खिड़की खोलना है या तेज हवा चल रहा है तो खिड़की बन्द करना है। और ये सेंसर खिड़की में लगा लीवर को activate कर देता है जिसे खिड़की बन्द व खुल जाता है

उदाहरण 2. यदि आपके कमरे मे AC लगा है तो AC माप लेता है कि रूम प्रयाप्त ठंडा हो चुका है अभी ac की जरूरत नही है और ये सेंसर AC को ऑटोमेक्टिक बन्द कर देता है और फिर से जब रूम का तापमान बढ़ता है तो उसे चालू कर देता है।

आज के युग मे हम टेक्नोलॉजी को इन डिजिटल डिवाइस या चीज़े का आत्मा है”

Internet of Things Advantages से घर को स्मार्ट बनाये

Internet of Things Advantages को इस्तेमाल कर आप अपने घर को इस प्रकार स्मार्ट होम बना सकते हैं । आइये उदाहरण से समझते हैं।

1.ऊर्जा की बचत – ऑटोमेक्टिक लाइट सेंसर आपके घर के बिजली, टी वी ,पंखा को और AC जैसे इलेक्ट्रिक डिवाइस को जरूरत के अनुसार चालू या बन्द कर सकता है। जिसे घर मे बीजली ऊर्जा की पूरी बचत होगी ।

2.मजबूत सुरक्षा सिस्टम – स्मार्ट CCTV कैमरा चोरी होने पर वास्तविक समय मे आपको अलर्ट कर देगा, या किसी भी व्यक्ति का आपके घर के पास संदिग्ध गतिविधि करते पाये जाने पर आपको तुरंत सूचना दे देगा। साथ ही आप घर के दरवाजे पर स्मार्ट डोर लॉक से फिंगरप्रिंट या फोन से दरवाजा खोल सकते हैं । और इसका स्मार्ट कैमरा सिस्टम आपको पहचान कर ऑटोमेक्टिक दरवाजा खोल देगा, कोई दूसरा या बाहरी व्यक्ति के लिये बन्द रखेगा।

3.स्मार्ट सुविधा – आप अपने घर मे एलेक्सा या गूगल होम वॉइस कमांड देकर कह सकते हैं की मेरे लिये ये गाना बजाओ या शॉपिंग के लिये लिस्ट बनाओ ये काम तुरंत ये कर लेगा , साथ ही वाशिंग मशीन जैसे डिवाइस मौसम बताकर आपके कपङे सुखाने के समय तय कर सकते हैं।

उदाहरण- अमेजॉन का “रिंग डोरवैल” जो घर के दरवाजे के घंटी बजते है, मोबाइल पर नोटिफिकेशन व वीडियो शो कर देता की आपके घर का वैल फलाने इंसान बजा रहा है। चाहें आप घर मे रहो या घर से बाहर दुनिया के किसी भी कोने में।

Internet of Things Advantages से शहर को स्मार्ट सिटी बनाये

Internet of Things Advantages जब पूरे शहर में फैल जाएगा तो स्मार्ट सिटी बन जायेगा। जिसकी शुरुआत हो चुकी है।अब विदेशों में कई जगह ये सिस्टम काम भी कर रहा है। यहाँ कुछ बदलाव आप देख सकते हैं-

1.स्मार्ट सिटी मिशन-

भोपाल – यहाँ स्मार्ट सिटी के तर्ज पर स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम लगया गया है जो मूवमेंट सेंसर की मदद से लाइट की चमक ( ब्राइटनेस)को कम या ज्यादा कर सकता है , जिसे ऊर्जा की बचत होती है।

2.स्मार्ट कचरा मैनेजमेंट

इंदौर– वही भारत के अन्य शहर इंदौर में जो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे माना जाता है। Internet of Things का इस्तेमाल कर कचरा प्रबंधन में कुछ सुधार किया है। जो इंदौर में कई जगह स्मार्ट डस्टबिन लगाये गए हैं। जो कचरा भर जाने पर ऑटोमेक्टिक रूप नगर निगम को नोटिफिकेशन भेज देता है। जिसे समय पर कचड़ा कलेक्ट हो पाता है। जो किसी काम के एडवांसमेंट को दिखाता है। इसलिये इंदौर news18 के रिपोर्ट के अनुसार वेस्ट टू वेल्थ” की थीम पर केंद्रित वर्ष 2023 के स्वच्छता सर्वेक्षण 7 वे नंबर क्लीन सिटी में अस्त है।

3.ट्रैफिक मैनजमेंट- स्मार्ट ट्रैफिक लाइट्स ट्रैफ़िक जाम को सेंस कर ट्रैफिक लाइट्स के समय को ऑटोमेक्टिकली घटा या बड़ा देता है। जिसे ऐसे स्थिति से आसानी से निपटा जा सकता है। साथ ही आप app से ये देख सकते हैं कि गाड़ी खड़ी करने की जगह कहा पर खाली है।

उदाहरणसिंगापुर में स्मार्ट मोबिलिटी 2030 के तहत Internet of Things का इस्तेमाल कर ट्रैफिक जाम में 20 प्रतिशत की कमी आई है।

4.स्वास्थ्य सेवाएं– टेलीमेडिसिन में Internet of Things डिवाइस का इस्तेमाल कर शहरों व ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुचाई जा रही है। उदाहरण – भारत का केरल राज्य इसका प्रमुख उदाहरण है जो ये सर्विस दे रही है।

Internet of Things से हमारे जीवन मे क्या बदलाव आएंगे।

आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का युग है जिसमे आपको आये दिन कुछ कुछ नई टेक्नोलॉजी की आविष्कार से देखने को मिलती है आ रही है और चीज़ें तेजी से टेक्नोलॉजी के साथ बदलतीं हुई दिख रही है , ऐसे इसका खासा असर हमारे जीवन पर भी पड़ने वाला है। हमारी जीने की तरीके ,काम करने के तरीके सामिल हो सकती है। आज हम एक नए टेक्नोलॉजी ट्रेंड्स के दौर से गुजर रहे हैं। जो ये हमे सिग्नल भी दे रही है कि आगे आने वाला भविष्य में हम टेक्नोलॉजी से घिरे होंगे। और हमारे बहुत सारे काम ऑटोमेक्टिकली तरीके से हो रही होगी। क्योकि अभी तो भारत मे इसकी शुरुआत है लेकिन ये Internet of Things की टेक्नोलॉजी बहुत जगह विदेशों में बहुत अच्छी तरह से कम भी कर रही है। साथ ही कुछ नुकसान भी है जिसने डेटा खपत, डेटा प्राइवेसी और जॉब्स खत्म होने की समस्या आ सकती है। किस तरह से ये हमारे जीवन पर क्या इंपैक्ट डाल व इसका इस्तेमाल कर इसका फायदा कैसे ले सकते है उसका डिटेल मैं दूसरे ब्लॉग पोस्ट Benefits of Internet of things में दिया है आप चाहे इसे लिंक से उसे भी पढ़ सकते हैं।

अन्तिम निष्कर्ष पढ़ें

आज हम Internet of Things Advantages ( ioT) का सही इस्तेमाल अपने लाइफ स्टाइल को अच्छा बना सकते हैं क्योकि Internet of Things यह ना सिर्फ एक टेक्नोलॉजी रेवोलुशन बल्कि यह हमारे जीवन को बेहतर और अधिक सुविधाजनक बनाने का साधन है , यह टेक्नोलॉजी हमारे घरों को स्मार्ट होम, हमारे शहरों को स्मार्ट सिटी और हमारे लाइफ को स्मार्ट लाइफ में बदल रही है इससे ना केवल ऊर्जा की बचत हो रही है बल्कि हमारे जीवन को एक नई दिशा भी मिल रहे हैं जहाँ से हम अपने कामो व चीज़ों को आसान बना सकते हैं। जो इस बात पर निर्भर करता है कि हम इसका कैसा इस्तेमाल करते हैं। टेक्नोलॉजी बदल रही है लेकिन असली बदलाव तब आएगा ,जब हम इसे समझदारी से अपनाएंगे।

” भविष्य भी उन्हीं का होगा जो ,नई टेक्नोलॉजी को अपना कर खुद को आगे बढ़ाने के लिये तैयार है”

इसी तरह डिजिटल और नई नई टेक्नोलॉजी को जानकारी पाने के लिये High Tech News जरूर पढ़ें। अगर हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो कॉमेंट व शेयर जरूर करे। अगर आपका कोई सुझाव या राय है तो हमे कमेंट जरूर करे । ताकि हम अगली पोस्ट में आपकी बातों को हाईलाइट जरूर करेंगे।

1.Internet of Things Advantages क्या क्या है?

ऊर्जा की बचत, ऑटोमेसन, स्मार्ट लाइफ स्टाइल

2.ioT डिवाइस किस्से जुड़ी होती है।

यह इंटरनेट व क्लाउड कम्प्यूटिंग से जुड़कर काम करती है

3.ioT के जरिये स्मार्ट फार्मिंग कैसे होती है।

सेंसर के जरिये फसल की स्वास्थ्य व मिट्टी की नमी और उर्वरक की कमी को पता लगा सकते हैं।

4.ioT के लिये कौनसे नेटवर्क इस्तेमाल होते हैं।

wifi,5g और low पावर नेटवर्क ।

5
0
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Most Popular