Table of Contents (impact of artificial intelligence)
जानें, कैसे AI और डेटा हमारे जीवन को बदल रहे हैं और क्या यह इंसानों से बेहतर हो सकता है।
impact of artificial intelligence अगर आप सोचते हैं कि AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सिर्फ फिल्मों में होता है तो आपको फिर से सोचने की जरूरत है क्योंकि आजकल AI आपके स्मार्टफोन से लेकर आपके सोशल मीडिया तक हर जगह मौजूद है क्या आप जानते हैं कि आपके हर क्लिक ,हर सर्च और हर गतिविधि में AI काम कर रहा हैं अब सवाल यह है क्या आपको लगता है कि आपके आने वाले भविष्य में अपनी गलियों में टर्मिनेटर जैसा कुछ देखना पड़ेगा । इसका सीधा जवाब है बिल्कुल नहीं । वास्तव में आप रोबोट्स के बारे में सोचना बंद करें क्योंकि जब भी AI की बात होती है तो ज्यादातर हमारे दिमाग में सबसे पहली इमेज रोबोट की आती है पर ऐसा नहीं है रोबोट सिर्फ एक शेल होता है जो वास्तव में तकनीक को पावर देता है, इसका मतलब यह है कि AI का कोई रूप नहीं है इसे किसी भी रूप में बनाया या ढाला जा सकता है और इसमें मानव जैसी भावनाएं और चेतना नहीं होती । यह एक शक्तिशाली टूल है जो हमें विभिन्न क्षेत्रों में मदद कर सकता है लेकिन यह पूरी तरह मानव नहीं है जानेंगे impact of artificial intelligence क्या असर हमारे जीवन मे होगा।

Impact of artificial intelligence impact of artificial intelligence
कैसे AI और मशीन लर्निंग एक साथ काम करते हैं
सबसे पहले मशीन लर्निंग को गहराई से समझते हैं मशीन लर्निंग एक और रोमांचक AI क्षेत्र है इसमें मशीनें जानकारी जिसे तकनीकी दुनिया में डाटा कहा जाता है उसे स्टोर करती हैं और प्रोसेस करके समझती हैं और समय के साथ और भी स्मार्ट हो जाती हैं चलिए पहले समझते हैं यह डेटा क्या होता है ताकि आपको यह भी पता चले कि आप कैसे डेटा देकर AI की मदद कर रहे हैं डेटा या डाटा एक ही बात है डेटा अलग-अलग प्रकार का होता है जैसे लिखे या टाइप किए डाटा को टेक्स्ट डाटा कहा जाता है फोटोज या ड्रॉ किए गए डाटा को इमेज डेटा कहा जाता है सेट ऑफ इमेजेस को हम वीडियो डटा कहते हैं ध्वनि या आवाज से जोड़े डाटा को ऑडियो डेटा कहा जाता है यही वो डाटा है जिसे आज AI हमसे इकट्ठा कर रहा है और हमारे बारे में और ज्यादा सीख रहा है
मशीन लर्निंग एक AI क्षेत्र है, जिसमें मशीनें बहुत सारे डेटा को इकट्ठा करती हैं और उसे प्रोसेस करके सीखती हैं। इसका मतलब यह है कि AI हमारे बारे में बहुत कुछ सीखता है—हम क्या पसंद करते हैं, क्या करते हैं, और किस तरह से सोचते हैं।
हमारी डेटा और निजी जानकारी जो AI को सीखने में मदद करती है
AI आपके फोन पर हर गतिविधि से डाटा इकट्ठा करता है जैसे आप क्या सर्च करते हैं कौन से वीडियो देखते हैं किन पोस्ट्स पर रुकते हैं या लाइक करते हैं यह डाटा सोशल मीडिया सर्च इंजन और एप्स से मिलता है फिर AI इन जानकारियों का विश्लेषण कर आपकी पसंद नापसंद समझता है और उसी हिसाब से सामग्री दिखाता है यह सब AI और एल्गोरिदम की वजह से होता है जब आप एक रील देखते हैं तो AI यह सीखता है कि आपको किस प्रकार की वीडियो पसंद है इसके बाद यह आपको वैसी ही और वीडियो दिखाता है जो आपकी रुचियां से मेल खाती है हर नई रील के साथ आपका दिमाग डोपामाइन नामक खुशी देने वाला हार्मोन रिलीज करता है जिससे आपको और देखने की इच्छा होती है यही कारण है कि आप एक रील देखने जाते हैं लेकिन घंटों तक स्क्रॉल करते रह जाते हैं अब समय बदल रहा है और लगातार ही बदल रहा है यह भयानक बदलाव आ रहा है डाटा को नया ईंधन कहा जा रहा है क्योंकि यह डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा दे रहा है Google जैसे कंपनियों के पास हमारा डाटा है जिसे वे विश्लेषण करके अपने उत्पादों और सेवाओं को और बेहतर बनाती हैं जबकि हम इसे बिना समझे अपना पर्सनल डेटा देते जा रहे हैं अगर हम अपने डेटा का सही तरीके से उपयोग करें और इसके बारे में जागरूक हो जाएं तो हम भी इस डिजिटल दुनिया से ज्यादा लाभ उठा है। और किस प्रकार हम impact of artificial intelligence को usefull of AI बना सकते हैं।
AI की बढ़ती भूमिका और हमारी सोच impact of artificial intelligence
इंसान और AI के बीच यह अंतर है कि इंसान को कुछ शारीरिक और मानसिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है जबकि AI मशीनें इनसे मुक्त होती हैं इससे AI लगातार और उच्च दक्षता से कार्य कर सकती है और यही कारण है कि AI मशीनों का इस्तेमाल इंसानों की जगह पर लगातार बढ़ रहा है आज AI कविताएं भी लिख सकता है अच्छी ड्राइंग कर सकता है। और अच्छा गाना गा सकता है। बहुत लोगो को कहते सुना होगा कि AI के आ जाने से जॉब खत्म हो रही है। जी हां AI जॉब खा रहा है ज्यादातर लोग यह बात कहीं ना कहीं जानते हैं कि मशीनें इंसानों से आगे निकल रही हैं या मशीनें आगे आने वाले समय में इंसानों के लिए खतरा बन रही है वरना हमारे पास पूरी जानकारी है और ना ही यह समझ कि अगर चीजें पता भी है तो उनका क्या करें और कई लोग तो जानने के बाद भी सिर्फ डिनायल में जी रहे हैं वैसे AI आपको आपसे बेहतर जानता है और इसीलिए यह उन लोगों को भी बहुत ढंग से पहचानता है जो लोग यह देखा जाएगा वाली सोच रखते हैं इस समय AI इतनी तेजी से खुद को स्मार्ट और स्मार्ट करती चली जा रही है कि अब वह इंसानों के इमोशंस को और सोचने के तरीकों तक को समझ सकती है वह भी सिर्फ उनके चीजें देखने और सर्च करने के तरीके और कंटेंट से रिएक्ट करने के तरीके से आप क्या और कैसी चीजें देख देखते हैं और किन-किन लोगों को शेयर करते हैं किन-किन पोस्ट पर कैसे कमेंट करते हैं यहां तक कि आप उस पोस्ट को कितनी देर तक देखते हैं जैसे किसी भी चीज के बारे में मशीन को बहुत कुछ बताती है मशीन सिर्फ इन चीजों से समझ सकती है कि आप कौन सी जगह से हैं किन बातों में विश्वास रखते हैं किस कम्युनिटी से बिलोंग करते हैं और AI एक छोटी सी छोटी डिटेल नहीं छोड़ता शायद इसीलिए वह लगातार स्मार्ट होता जा रहा है।
AI और डेटा का सही इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
अब जब आप जानते हैं कि AI और data कैसे हमारी जिंदगी को बदल रहे हैं तो क्यों ना हम भी इसे समझदारी से इस्तेमाल करें और इसका फायदा उठाएं हो सकता है आप यह सोच रहे हो कि हमने तो बताया ही नहीं कि हम अपने डाटा का फायदा कैसे उठा सकते हैं या AI को अपने फायदे के लिए कैसे यूज कर सकते हैं
अगर हम अपने डेटा का सही तरीके से उपयोग करें और इसके बारे में जागरूक हों, तो हम इस डिजिटल दुनिया से ज्यादा लाभ उठा सकते हैं। हमें AI और डेटा को समझदारी से इस्तेमाल करना चाहिए।
क्या आपको नहीं लगता है कि किसी भी नई टेक्नोलॉजी को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने से पहले हमें उस तकनीक के सही व गलत पहलुओं की अच्छी जानकारी होनी चाहिए ताकि फ्यूचर में हम उस तकनीक का अपने फायदे के लिए सही इस्तेमाल कर पाए या बिना जानकारी के तकनीक को इस्तेमाल करना आगे चलकर हमें खतरे में डाल सकता है हो सकता है यह तकनीक हमारा फायदा उठा ले जैसे आज हो रहा है इसीलिए हम आज इस AI की ज्यादा से ज्यादा जानकारी आप तक पहुंचाने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं आगे चलकर हम इसके इस्तेमाल करना भी सीखेंगे तब तक के लिए आप अपनी निजी जानकारी को मशीनों को देने से पहले आप थोड़ा रुक कर सोचे कि इसका इस्तेमाल आपकी सोच को बदलने में मदद कर सकते हैं ।
निष्कर्ष ( impact of artificial intelligence )
हमारे डेटा का सही उपयोग करने से हम AI के जरिए अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि हम इसके सही और गलत पहलुओं को समझें। किसी भी नई तकनीक का इस्तेमाल करने से पहले हमें उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि हम उसे अपने फायदे के लिए सही तरीके से उपयोग कर सकें। जब भी आप अपनी निजी जानकारी मशीनों को दें, तो थोड़ा रुककर सोचें कि क्या यह आपकी सोच को बदलने में मदद कर सकता है, और क्या आपको इसका सही तरीके से इस्तेमाल करना आना चाहिए। ताकि आप आगे हमेशा इसका अच्छे से और सही तरीके से इस्तेमाल कर सके। जिसमे आपको फायदा हो।
अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो तो कृपया कमेंट जरूर करें और साथ ही इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वे भी इस डिजिटल दुनिया के बारे में जागरूक हो सकें
1.impact of artificial intelligence से डेटा सुरक्षा पर क्या असर पड़ेगा?
डेटा सुरक्षा पर impact of artificial intelligence का असर पड़ सकता है जिसका गलत उपयोग से गोपनीयता को खतरे में डाल सकती है
2.impact of artificial intelligence के कारण डेटा का जोखिम क्या है?
गलत या पक्षपाती डेटा का उपयोग करके AI गलत निर्णय ले सकता है। जो एक बहुत बड़ी खतरा भी बन सकता है। क्योकि अब impact of artificial intelligence का असर लम्बे समय तक ररहने वाला है।
impact of artificial intelligence के बारे में औऱ पढ़े अन्य डिजिटल सेवाएं पाने के लिये क्लिक करे…