HomeTech NewsHow do you become a data scientist? बेस्ट ऑनलाइन कोर्स और स्किल्स...

How do you become a data scientist? बेस्ट ऑनलाइन कोर्स और स्किल्स की जानकारी

5/5 - (1 vote)
How do you become a data scientist: बात अगर अच्छा कैरियर चुनना की हो, अपना कैरियर बनाना हो। तो सबको एक कैरियर चाहिए होता है, जिसमें अच्छा ग्रोथ हो। अच्छा पैसा हो, अच्छा जॉब सिक्युरिटी होने के साथ अच्छा मान- सम्मान हो। लेकिन आज के इस AI टेक्नोलॉजी के समय मे ऐसा जॉब्स खोजना कोई बहुत बड़ी मुश्किल नही है। क्योकि आज हर कोई जानता है कि ये जमाना है , AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का । और हर जगह यही चर्चा हो रहा है जो इतना लोकप्रिय हो गया है। और ये भी बताने की जरूरत नही है कि AI क्या है। लेकिन क्या आप जानते हैं AI के पीछे का कारण क्या है । जो आज इतनी चर्चा का विषय जो बन गया है। तो बता दे कि इसका मुख्य कारण है , डेटा साइंस के क्षेत्र में आया बूम । जो हेल्थकेयर से फाइनेंस तक, E कॉमर्स से ट्रांस्पोटिंग तक । सभी सेक्टर AI और machine learning का एप्लिकेशन का इस्तेमाल आज कर रहे हैं। और AImachine learning डेटा साइंस के एक खास क्षेत्र के रूप में उभर कर सामने आए हैं। जो डेटा विष्लेषण जैसे जटिल कार्यों में महवपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जो कुल मिलाकर डेटा साइंस ने बिज़नेस के दुनिया मे क्रांति ला दिया है। जो स्माल बिजनेस व स्टार्टअप से बड़ी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी के दिखाई दे रही है। लेकिन जब AIData Science के क्षेत्र में इतना विस्तार हुआ है तो इसमे जॉब, प्रोफेशनल की डिमांड भी बहुत बड़ी है। सबसे खास बात यह है कि डेटा साइंटिस्ट व AI इंजीनियर जैसे प्रोफेशनल की डिमांड बढ़ी है। जो ये रुकने वाली नही है बल्कि ये आने वाले सालों में और भी तेजी से बढ़ने वाली है। आगे जानते हैं विस्तार से हम How do you become a data scientist ….

AI और Data Science में जॉब्स के अवसर

वर्ल्ड इकोनॉमिक्स फोरम के रिपोर्ट के अनुसार साल 2025 के अंत तक Data Science और AI के क्षेत्र में 58 मिलियन नयी जॉब्स जनरेट हो जायेगी। इस ग्रोथ व डिमांड की बजह से आज Highest पे ( महंगी जॉब्स ) में डेटा साइंटिस्ट , AI इंजीनियर व मशीन लर्निंग एक्सपर्ट शामिल हैं। जो पुराने खत्म हो रहे जॉब्स की जगह लेना शुरू कर दिया है। आज एक डेटा सइंटिस्ट की सैलरी की बात की जाए तो इसकी सैलरी 10 से 14 लाख रुपये प्रति वर्ष होती है। और अच्छा एक्सपीरियंस व सीनियर लेबल पर ये सैलरी 40 लाख प्रति वर्ष तक पहुच जाती है। इसी प्रकार AI इंजीनियर को मिलने वाली सैलरी 10 लाख प्रति वर्ष होती है। जो एक्सपीरियंस होने के बाद ये सैलरी 32 लाख प्रति वर्ष तक पहुच जाती है। और मशीन लर्निंग इंजीनियर के लिये ये सैलरी 10 लाख के शुरू होकर 20 लाख प्रति वर्ष हो जाती है। हालांकि जूनियर से एक्सपेरिएंस लेबल तक का ये सैलरी पैकेज में काफी अंतर मिला करता है। जो कैंडिडेट के नॉलेज , स्किल , कंपनी के साइज व लोकेशन से भी प्रभावित होती है। लेकिन अगर आप भी उनमें से है जो ग्रोथ , अच्ची परफॉर्मेंस में महत्व को समझते हैं। तो आप भी ऐसा ही हाई सैलरी पैकेज की आशा रखते होंगें। और ऐसी कैरीयर को एन्जॉय करने के लिये ये जरूरी है कि आप नॉलेज, व स्किल पर फोकस करे। क्योकि तभी तो ये बन पाएंगे।

कैसे और कहाँ से करे

फ्री में ये कोर्स कैसे करे?

अगर आप फ्री में ये कोर्स करना चाहते हैं तो आप Corsera के वेबसाइट पर IBM का फ्री कोर्स Python for Data Science, AI & Development को ज्वाइन करके सिख सकते हैं। और साथ मे सर्टिफिकेट भी ले सकते हो। जहाँ से बिगनर से एडवांस लेबल तक कि स्किल सीखने के अवसर मिल जाते हैं। जिसे आप सिख सकते हैं।

कैसे apply करे – आपको सबसे पहले corsera के इस वेबसाइट पर विजिट करना होगा। Enroll for free के नीचे Finanacial aid availble पर जाकर sigup करके फॉर्म submit करना होगा। ध्यान रहे कि आपको finanacial aid availble में ही जाना है क्योंकि खास ये उन लोगो के लिये जो पैसे पे नही कर सकते हैं। यह आपको इस फॉर्म में अपना स्पस्ट कारण बताना होगा । कि क्यो आप पैसा पे नही कर सकते हैं। फॉर्म भरने के 15 दिन बाद आपके पास email आ जाता है कि यह कोर्स आपको मिला कि नही । 80-90% chance है । आपको ये कोर्स मिल जाएगा । और इसमे इसके कई चेप्टर है। जिसे आप बेसिक से एडवांस तक सिख सकते हैं। लेकिन कुछ सुविधाएं जो आपको फ्री में नही मिल पाती है जैसे जॉब प्लेसमेंट आफर व suport सिस्टम । और अगर आप अपने स्किल के ऊपर कुछ पैसे खर्च कर सकते हैं। आप पैड कोर्स लेकर इसे आसानी से भी सीख सकते हैं।

अगर आप एक जॉब अवसर Cyber security expert बनना चाहते हैं वो भी बिल्कुल फ्री में आप इस लिंक से से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पैसे देकर कोर्स कहा से करे ?

odinschool का Deta Science BootCampसके लिये आपका बहुत मदद कर सकता है जो डेटा साइंस के अलग अलग जॉब जैसे- डेटा सइंटिस्ट, डेटा एनालिस्ट, डेटा इंजीनियर, मशीन बिजनेस व मशीन लर्निंग एक्सपर्ट तक आपकी आसानी से पहुँच बना सकती है तो। इस BootCamp की खास बात यह है कि आप कम से कम कोडिंग नॉलेज के साथ भी इसमे काम कर सकते हैं और आप 6 महीने में उन सबसे महत्वपूर्ण स्किल व डिमांड टेक्नोलॉजी को आसानी सिख सकते हैं। जो आपको जॉब्स के रेडी कर सके। एक बार जरा सोच के देखिए, आप सिर्फ 6 महीने में ही आप उन फील्ड के एक्सपर्ट बन सकते हैं। जिसकी आज बहुत जरूरत है। जिसमें अच्छे सैलरी जॉब्स के अवसर हैं। इतना ही नही ये BoostComp जॉब्स अवसर भी उपलब्ध करवाएगा। क्योकि ये odin school हर हफ्ते नए प्लेसमेंट जॉब अवसर आफर करता है। अपने लर्नर के उनके स्किल व नॉलेज के बेस पर Google ,CTS, TCS, Tata Tech mahendra जैसे टॉप कंपनी में जॉब्स करने की अवसर भी मिलती है। जिसके लिये ये Odin School जॉब एप्लिकेशन पोर्टल आपकी हेल्प करता है। जो 100 से भी ज्यादा अवसर आपको आफर करता है। और 2 साल तक अनलिमिटेड इंटरव्यू के ऑफर भी दिए जाते हैं। इसलिये आपके लिये यह सीखने के साथ साथ जॉब के लिये अच्छा प्लेटफॉर्म हो सकता है।

इस कोर्स को क्यो करे?

आपको इस BootCamp को अटेंड करना होगा। 115 से ज्यादा live सेसन और live डाउट सेसन क्वेरी मिलती है। और इसकी 530 लर्निंग रिसोर्स पेज को सीखना होता है। 230 से ज्यादा असाइन्मेंट व प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करते हुए, अपने स्किल को बढ़ाना। साथ ही इस कोर्स में ऑफर होने वाले Mock इंटरव्यू सेसन के जरिये , आप अपनी इंटरव्यू की स्कील को भी बढ़ा सकते हैं। यानी आप डेटा साइंस के जॉब सपना को लेकर इस प्लेटफ़ॉर्म के डेटा साइंस कोर्स में भाग ले सकते हैं। इसके suport सिस्टम्स के दम पर अपने जॉब तक पहुच सकते हैं। इस कोर्स में वो सभी स्किल व कैरियर बनाने के टूल उपलब्ध है। जो जरूरत है जैसे – इस कोर्स में SQL, Linux, python, amazon web serias , azure ,पावर BI और advance exel स्किल शमिल है। और Github, chatgpt, mySQL जैसे ढेर सारे टूल भी है। जो आपकी लर्निंग को प्रभावी बनाते हैं। और अन्य स्किल में इंटरपर्सनल स्किल, mock इंटरव्यू, communication skill और रिज्यूम बनाना भी शामिल हैं। इसमे सीखने वाले के mentor assistant के साथ साथ इंडस्ट्री के प्रोफेसनल के साथ काम करने का अवसर भी मिलता हैं। जो इंडस्ट्री को समझने व उसके अनुसार स्किल विकसित करने में बहुत मददत मिलती है। ये odinschool सीखने वाले लर्नर्स को सर्टिफिकेट भी देते हैं। जो लर्नर्स के कैरियर को लॉन्च करने वअपग्रेड करने में बहुत मदद करता है।

इस कोर्स के लिये कैसे apply करे और कितना फीस है ?

इसके लिये आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट Odin school : Deta science Bootcomp पर कॉल बैक के लिये फॉर्म भरना होगा जहाँ से ये आपको contect कर पूरी जानकारी साझा करेंगे। जहाँ से आप इसे करने की डिसिजन ले सकते हैं।अगर इसकी फीस की बात की जाए तो लगभग 75000-94000/- तक कि फीस है जिसे आप सीखने के साथ साथ आसान किस्तें में पे कर सकते हैं ।

how do you become a data scientist

निष्कर्ष

how do you become a data scientist : अगर आप सच मे data science व machine learning क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो ये जॉब ऑप्सन आपके लिये बेहतर हो सकता है। इसके लिये जरूरी होगी कि आप किसी भी विषय मे greduate हो। अगर आप science से हो तो ये आपके लिये और अच्छा हो सकता है इसके लिये 12 th पास स्टूडेंट भी इसे कर सकते हैं लेकिन जरूरी होगा कि science विषय से और गणित में थोड़ा अच्छा हो। आज ये प्रोफेसनल जॉब की बहुत डिमांड भी है और स्कोप भी है। आज AI के बजह से जॉब खत्म नही हो रहे बल्कि नए जॉब्स में रिप्लेस हो रहे हैं। और यही ये नए जॉब्स व अवसर हैं ।

इस प्रकार AI ,Jobs, व टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी से उपडेट रहने के लिये High Tech News जरूर पढ़ें। और हमारा फेसबुक पेज High News को फॉलो जरूर करे।

अन्य कोर्स फ्री Natural language processing course के बारे में जानकारी के लिए क्लिक कर इसे जरूर पढ़ें।

1.क्या 12th pas ये कोर्स कर सकते हैं।how do you become a data scientist

जी बिल्कुल । लेकिन scinence बैकग्राउंड से passout हुआ हो

2.क्या हम फ्री में कर सकते हैं ?

जी हा आप अपनी अवश्यक्तानुसार फ्री व पैसे देकर दिनों तरीके से कर सकते हैं।

3.क्या Deta Science व AI Engineer में जॉब स्कोप है

जी है इन जॉब की डिमांड बहुत है। और आगे और बढ़ रही है।

1
0
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Most Popular