HomeCyber securityHighTechNews : बैंक फ्रॉड से बचने के 6 Best बुलेटप्रूफ तरीके!

HighTechNews : बैंक फ्रॉड से बचने के 6 Best बुलेटप्रूफ तरीके!

Rate this post
HighTechNews : क्या आपको पता है, आपके ही सामने कुछ ही मिनटों में आपके बैंक अकाउंट से आपके सारा पैसा और आपकी पूरी जमा पूंजी  गायब हो जाता है । ऑनलाइन स्कैम के कुछ ऐसे-ऐसे तरीके से आजकल के स्कैमर लोगों के साथ गलत करके पैसा लूट रहे हैं । जो कि आपको जानना बहुत जरूरी है । क्योंकि हो सकता है, कल आपके साथ ही ऐसा हो जाए और आपको पता भी ना चले और आपका आज तक का बैंक बैलेंस खाली भी हो जाए । आज हम साइबर फ़्रॉड के 6 ऐसे फ़्रॉड के नये तरीके से बचावसुरक्षा के बारे बताएंगे। जिनको जानना आपकी सुरक्षा के लिये बहुत जरूरी है।  तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। HighTechNews

HighTechNews

Online Scam एक बहुत बड़ी खतरा (HighTechNews)

High Tech News: आज Online scam इंडिया में बहुत तेजी से बढ़ रही है और स्कैमर लोग नए-नए तरीके अपनाते हैं लोगों को लूटने के लिए । और ये ऑनलाइन  धोखाधड़ी करके लोगो से पैसा लूटने का सिलसिला दिनो- दिन बढ़ती जा रही है। इसलिये हमेसा जागरूक रहे, सतर्क रहें, सुरक्षित रहे।

Cyber Security Safty के 6 बुलेटप्रूफ तरीके

1.Whatsup’s  हैकिंग-
आजकल के स्कैमर  आपके मोबाइल के वाटसअप पर एक Invitation card भेजते हैं । जो एक APK फ़ाइल होती हैं।  अगर आपके पास ऐसा कोई APK फाइल आपके Whatsap पर आये तो भूल के भी Open मत कर देना । चाहे आपके दोस्त के ही नम्बर से ही क्यो ना आये हो। क्योकि इस फ़ाइल को डाऊनलोड करते ही आपके मोबाइल पूरी तरह से हैक हो जाता है। और आपके मोबाइल में जितना भी मेसेजOTP आएगा। वो सब scamer के पास पहुच जाता है। जिसमे आपके बैंक अकाउंट का पुरा पैसा खाली हो सकता है। इस सामान्य से दिखने वाट्सअप APK फ़ाइल के द्वारा लाखों लोगों का बैंक अकॉउंट लूटा जा चुका है। और कुछ महीने पहले ही एक बैंक अकाउंट से 4.5 लाख गायब हो चुका है। इसलिये आपके पास भी ऐसा कोई APK file आती है। तो ऐसे फ़ाइल को बिल्कुल भी ना खोले, सावधान रहें।

2. Sim card Scam
जो लोग  रोड पर छतरी लगाकर जो Sim card बेचते हैं ।  इनसे आप Sim card खरीदने की गलती कभी मत करना । क्योंकि ये लोग  आपके नाम से दो या फिर तीन बार फिंगर बायोमेट्रिक करवा के अलग-अलग सीम जारी कर देते हैं। और जारी करने के बाद यह सिम वो दूसरों लोगो को  दे देते हैं या दूसरों के पास बेच देते हैं। फिर वो आपके इस सिम का गलत काम इस्तेमाल करते हैं। अगर कोई फंसता है तो फिर आप फसोगे।  ऐसे में सरकार ने आपको एक फैसिलिटी दिया है। जिससे  आप खुद पता कर सकते है, कि आपके नाम के कितने सारे सिम कार्ड जारी है। आप सरकार के वेबसाइट Tafcof  पर जाइए और आपके आधार के डिटेल्स उसमें डालिए , इसके  बाद आपके नाम पर जितने भी  सिम जारी होंगे। आपको दिख जायेगा। और जो नंबर आपका नहीं है,उसे पहचान कर  वहां से आप ब्लॉक कर सकते हैं ।

3. Online Food Scam-
कई बार आप लोग खाना आर्डर करते होंगे। Zomato से, swegy से या फिर कोई भी वेबसाइट से तो थोड़ा सतर्क हो जाइए।  क्योंकि Zomato और swegy के नए प्रोटोकॉल के हिसाब से वो लोग एक Link देते हैं। जिस link को क्लिक करके आपको खाना ऑर्डर करना पड़ता है। और अपना फीडबैक देना पड़ता है। तो ऐसे में होता ये है। कि बहुत सारे स्कैमर एक ऐसा लिंक आपके पास भेजते हैं। और खुद को Zomato या swegy का स्टॉप बताकर  आपको इस लिंक पर क्लिक करके फीडबैक देने को बोलते हैं। और सब यही करते हैं।  तो   ऐसे लिंक पर कभी भूल से भी क्लिक मत कर देना। नहीं तो आपकी पूरी डाटा हैक हो सकता है। और आपके बैंक की जमा पूंजी भी साफ हो सकता है।

4.  Camra Hacking Scam
लड़की लोग कभी भी बाथरूम में नहाने के लिए जाओ तो मोबाइल फोन मत लेके जाया करो । दूसरी बात जब आप कमरे में कपड़े बदल रहे हो तो आपके मोबाइल का कैमरा आपकी तरफ नहीं होना चाहिए। क्योंकि जब भी आप कोई भी साइट  Brawsing करते हो।  तो आपको एक Popup का मैसेज आता है। जिसमें कैमरा की Permision मांगी जाती है। और आप कई बार भूल में उस पर क्लिक कर देते हो। और कई बार आप कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेते हो और परमिशन दे देते हो।  कैमरा एक्सेस करने का मतलब कोई भी हैकर आपके दिए हुए Permision से आपके कैमरा को हैक कर सकता है। और आपको पता भी नहीं चलेगा कि आपके मोबाइल का कैमरा ON है । और आपकी पूरी वीडियो रिकॉर्ड करके गंदी वेबसाइट पर डाल दिया जाता है। और उनसे उनको पैसा मिलता है । तो ध्यान रखे अगर कोई भी हैकर आपके मोबाइल के कैमरा को हैक करेगा।  तो आपके मोबाइल पर कैमरा के बगल में   एक Green lightदिखाई देगी।  तो समझ लेना कि कोई ना कोई आपके कैमरा को उपयोग कर रहा है। और आपको देख रहा है, इसकी वजह से बहुत सारे स्कैमर तो ब्लैकमेल भी करते हैं, इससे बचने के लिए आपके मोबाइल में जितने भी सारे Application है। जहां पर कैमरा की परमिशन नहीं चाहिए वहां से आप ये Permision हटा दो।

HighTechNews

★ फ्री में Cyber security का फ्री course Join करे के लिये विजिट करे>>>Cyber Security Course in Hindi<<।

5. Public Scam
रास्ते में आपको बहुत सारे फ्रॉड लोग मिल जाएंगे और वो आपको यह कहेंगे कि मेरा मोबाइल Switch off हो गया है। यह कह के वो आपसे मोबाइल मांगेंगे,यह कहकर की सर या मैडम मुझे एक बहुत जरूरी   कॉल करना है। और आप इन्हें अपना मोबाइल दे देते हैं। लेकिन आप गलती यही पर करते हो, ऐसे लोगो आप सावधान रहना।  ये लोग सिर्फ आपका मोबाइल नहीं लेते हैं। बल्कि आपके मोबाइल को हैक कर लेते हैं। ये लोग आपके मोबाईल में एक ऐसे Code Dail करते हैं। जिससे आपका मोबाइल हैक हो जाता है। और ऐसे में अब  आपके मोबाइल में जितने भी Call आएंगे।  वो सब उनके पास जाएगा और जितने भी सारे massege आएंगे वो भी उनके पास चला जाएगा। जहाँ तक कि आपकी OTP भी।  सामान्यतः उन लोग नंबर Forwording  का ट्रिक अपनाते हैं। इससे बचने के लिए  आपके मोबाइल में *#67#   डायल करे। अगर आपके नंबर Forword हुआ होगा तो ##002# डायल कर लेना। सारे Forwording सिस्टम हट जायेगा। और आप सुरक्षित हो जाओगे।

6. UPI Deposit Scam
आजकल आपके Acount से OTP बताने से नहीं बल्कि UPI PIN  डालने से भी उड़ सकता है। यह अभी अभी मार्केट में एक नया Scam आया है। जिसका नाम है। Jump Deposit Scam है। इसमें खासकर क्या होता है, की स्कैमर आपको पैसा भेजता है । जैसे कि 1000 रु, 2000 रु या फिर 5000 रु और जैसे ही आप नोटिफिकेशन देखते है, कि आपके अकॉउंट में पैसा कहां से आया है। फिर आप अपने UPI Application में जाके चेक करते हैं। और जैसे ही आप खोलते हैं, तो उसमें स्कैमर ने पहले से ही Withdrwal रिक्वेस्ट डाली हुई होती है। और जब भी आप चेक करने के लिये अपना UPI PIN  डालते हैं। तब वो रिक्वेस्ट Approve ( Succes ) हो जाता है। और उसके बाद आपका पूरा अकाउंट खाली हो जाता है।

अब इससे कैसे बचना है, सबसे पहले जब भी आपको कोई ऐसा नोटिफिकेशन आए । जो कि अनजान ( Unknown ) सोर्स से आया है। उससे लगभग 15 से 20 मिनट के बाद ही खोले,
ताकि Withdrwal रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जाएगा।  उसके बाद जब भी आप अपना UPI PIN डालकर खोलेंगे और पिन डालेंगे तो एक बार गलत पिन डाले। ताकि अगर वो रिक्वेस्ट रह भी गया हो तो वह Reject हो जाएगा और ऑटोमेक्टिक डिलीट हो जाएगा ।

अन्य डिजिटल फ़्रॉड से बचने के अन्य जानकरी >>> Cyber Security <<<<पढ़े।

HighTechNews

जरूरी निष्कर्ष HighTechNews

HighTechNews: आज के इस टेक्नोलॉजी रेवोल्यूशन के दौर में ऑनलाइन व डिजिटल फ़्रॉड के नए नए तरीके scamer लोगो लूटने के लिये लेकर आ रहे हैं। ऐसे में हम आम नागरिकों के लिये एक गंभीर चिंता का विषय है। कि इन लोगो से कैसे बचा जाए और खुद को सुरक्षित रखा जाए। इसलिये जागरूक रहे, सतर्क रहें , सुरक्षित रहे।

आप तो ये स्कैम से बच जाएंगे। लेकिन आपकी फैमिली मेंबर्स, रिश्तेदार और दोस्त इस स्कैम में फस जाएंगे । क्योकि उन्हें इसकी जानकारी नही है।  इसीलिए यह वीडियो आपकी फैमिली मेंबर्स और रिस्तेदारों को जरूर शेयर करें । ताकि वो लोग भी बच बच सके, और सुरक्षित रहे ।  ऐसे ही टेक्नोलॉजी , साइबर सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI से जुड़ीं जानकारी से अप्डेट्स रहने के High Tech News जरूर पढ़े। हमसे जुड़े रहने के लिये हमारी वाट्सअप group High Tech News को जरूर join करे।

अन्य जानकारी बिना टावर के high Speed इंटरनेट स्टारलिंक के बारे जाने>>> HiTechNews <<<

1.अगर आपका मोबाइल नम्बर फारवर्ड हो जाये तो क्या करे।

सबसे पहले ##002# code dail करे व चेक करें कि आपका मोबाइल कहा फॉरवर्ड हुआ है।

2.आपकी नाम से कितना sim चालू है कैसे चेक करें।

Tafcof के वेबसाइट पर जाकर आधार नंबर डाल कर चेक करें।

3.online froud से बचने के जरूरी कदम क्या है।

सतर्क रहे,जागरूक रहे, High tech news से जरूरी अप्डेट्स लेते रहे। और सुरक्षित रहे।

1
0
krishna Singh
krishna Singhhttp://hightechnews.in
KRISHNA SINGH HighTechNews.in के संस्थापक हैं, जो Technology, AI, Gadgets, Cyber Security, Online Eerning,JOB और Digital दुनिया की ताज़ा खबरों से आपको अवगत कराता है। टेक्नोलॉजी के प्रति गहरी रुचि और अनुभव के साथ, Krishna का उद्देश्य पाठकों को डिजिटल युग में होने वाली हर महत्वपूर्ण घटना से जोड़े रखना है। उनकी लेखनी के जरिए आप पाएंगे तकनीकी दुनिया की हर नई और रोचक जानकारी, जो आपको स्मार्ट और अपडेटेड बनाए रखे।
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Most Popular

Recent Comments