Future Skills in Hindi : 👉क्या आपके पास डिग्री है। लेकिन एक अच्छी जॉब नहीं मिल पा रही है। तो आप ऐसे अकेले इंसान नहीं हैं।
आज भारत में हर साल लाखों ग्रेजुएट पास होते हैं। लेकिन हाल की रिपोर्ट यह बताती है । कि सिर्फ 42.6% ग्रेजुएट लोग ही जॉब के लायक हैं।
क्यों? क्योंकि डिग्री तो है। लेकिन अच्छी स्किल्स की कमी है।
एक तरफ पढ़े लिखे लोग नौकरी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। दूसरी तरफ कंपनियों को अच्छी स्किल्ड कैंडिडेट ही नहीं मिल पा रहे ।
World Economic Forum की रिपोर्ट कहती है। कि आने वाले वर्षों में 83 मिलियन जॉब्स खत्म होंगी। Automation और AI की वजह से । लेकिन साथ ही 69 मिलियन नई जॉब्स भी बनेंगी। लेकिन ये सिर्फ उन्हीं के लिए होंगी । जिनके पास होंगी Future Proof Skills हो । तो यह 10 Future Proof Skills जो आपको आज से ही सीखने पड़ेंगे। तो चलिए देखते हैं । उन Top 10 Skills को जो 2030 तक सबसे ज्यादा डिमांड में रहेंगी। और मैं आपको यह भी बताऊंगा कि ये Future Skills in Hindi में आप कहां से सीख सकते हैं? किस प्लेटफार्म से सीख सकते हैं। और एक अच्छा जॉब या इंटर्नशिप पा सकते हैं। वो भी बिल्कुल Free में।
तो High Tech News के इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें…
आप जानेंगे…

Top10 Best Future Skills जो 2030 तक सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली स्किल्स है
1. AI and Big Data –
AI का मतलब सिर्फ ChatGPT नहीं है। हेल्थ केयर में डायग्नोस्टिक टूल्स, फाइनेंस में साइबर खतरों को पहचाना, मैन्युफैक्चरिंग में ऑटोमेशन, आज AI हर जगह है। AI को आज हर सेक्टर में तेजी से अपनाया जा रहा है।
हमें क्या सीखना चाहिए – Prompt Engineering, AI Ethics, Machine Learning, Data Handling
सीखने के लिए प्लेटफार्म – Google AI, Coursera, Fast.ai जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर आप फ्री में सिख सकते हो।
2. Analytical Thinking –
जो डेटा को समझता है। वो बिजनेस समझता है। आज कोई भी समस्या का हल करने के एक अच्छी डिसीजन चाहिए होते हैं
यह जॉब अगले 5 साल में बहुत ही ज्यादा डिमांड में आने वाली है। खास बात यह है । कि चाहे आप BA, Become या Bsc से हो सिर्फ तीन से 4 महीने में आप Zero से Advance लेवल तक का Data Analytics सीख सकते हो।
हमें क्या सीखना चाहिए – Excel, SQL, Power BI, Tableau
सीखने वाले प्लेटफ़ॉर्म – Great Learning, Simplilearn, Codebasics ( YouTube)
3. Cyber Security And Network Skills –
आज हर 39 सेकंड में एक Cyber Attack होता है। और अब सिर्फ IT Company में ही नहीं। हर ऑर्गेनाइजेशन को साइबर वॉरियर की एक अहम जरूरत हो गई है।
इसके लिए हमें क्या सीखना चाहिए – Ethical Hacking, Network Security, Cloud Security
सीखने वाले प्लेटफ़ॉर्म – Cybrary, Udemy, EC-Council ( CEH ) )

4. Technological Litracy –
आज Tech Tool जैसे कि Excel, Power BI, हर जॉब के लिए बेसिक बन चुके हैं। अब टेक से सिर्फ IT वालों के लिए नहीं हर ग्रेजुएट के लिए जरूरी है।
इसके लिए हमें क्या सीखना चाहिए – Excel, Notion, ChatGPT, Canva
सीखने वाले प्लेटफ़ॉर्म – Microsoft Learn, YouTube Tutorials
5. Creative Thinking –
AI हम इंसानों से भले ही स्मार्ट हो सकता है । लेकिन आपकी सोच यूनिक होनी चाहिए। बिज़नेसेस अब ओरिजिनल आइडियाज और स्टोरी टेलिंग को वैल्यू करते हैं। चाहे वो मार्केटिंग हो या प्रोडक्ट डिज़ाइन।
इसके लिए हमें क्या सीखना चाहिए – Excel, Notion, ChatGPT, Canva
सीखने वाले प्लेटफ़ॉर्म – Microsoft Learn, YouTube Tutorials
6. Flexiblity and Egiblity –
एक ही स्किल पे अब अटके रहना रिस्क हो सकता है। क्योंकि आज की जॉब मार्केट डायनेमिक है। मल्टी स्किल वाले ही संघर्ष कर पाएंगे।
Skills – Remote Work, Freelancing, Startups में टिकने के लिए ज़रूरी यह स्किल सीखना जरूरी है।
सीखने वाले प्लेटफ़ॉर्म – Freelancing Courses – Fiverr Learn, Remote Work Platforms

7. Life Long Learning And Curiocity –
सीखना कभी भी बंद ना करे । आज एम्प्लॉय का अब सिर्फ डिग्री ही नहीं । बल्कि आपकी सीखने की Mindset और आगे अपने स्किल को बढ़ाते रहने की आदत को भी को देखते हैं।
स्किल – ऑनलाइन लर्निंग अब जरूरी है, डिग्री से ज्यादा मायने आपकी सीखने की क्षमता रखती है।
सीखने वाले प्लेटफ़ॉर्म – Coursera, LinkedIn Learning, Skillshare, edX
8. Leadership And Social Influence –
लीडरशिप का मतलब सिर्फ मैनेज करना नहीं होता है । लोगों को इंस्पायर करना, मोटिवेट करना भी होता है। आपसे जरूरी स्किल में से एक होता है।
सीखने वाले प्लेटफार्म – Public Speaking, Content Creation, LinkedIn Branding
🔗 प्लेटफार्म: Toastmasters, LinkedIn Creator Mode, YouTube Shorts
9. Talent Management ( HR Skills )
हर स्टार्टअप को Skilled Recruiters की जरूरत है।
जरूरी स्किल – ATS Tools, HR Analytics, Candidate Experience
सीखने वाले प्लेटफ़ॉर्म – Relevel, Keka HR Blog, HR University
10. Environmental Stewardship (Green Jobs)
अब Sustainability सिर्फ NGO तक सीमित नहीं है। यह आपको हर जगह देखने को मिल सकती है क्योंकि आने वाले समय में सबसे ट्रेंड में रहने वाले स्किल और जाब में से एक है।
🔍 Top 3 करियर प्लेटफार्म जो स्किल्ड लोगों के लिए हैं
1. Fishbowl
LinkedIn जैसा लेकिन Chat-First Platform
Professionals से Direct बातचीत, जॉब रेफरल्स से जॉब पा सकते है।
2. AngelList Talent –
Startups में जॉब्स, AI, Big Data, Product, Design रोल् में भी जॉब अप्लाई कर अच्छी जॉब पा सकते हैं।
3. Foundit (Ex-Monster)
अब AI आधारित प्लेसमेंट प्लेटफॉर्म पर आप जॉब ले सकते हैं।

निष्कर्ष : Most in Demand Future Skills 2030
Future Skills in Hindi : जिनके पास आज एक अच्छी स्किल है। उनके लिए भविष्य में जॉब की कमी नहीं होगी।
तो अगर आप एक B.Tech, B.Sc या किसी भी फील्ड से ग्रेजुएट हैं। और अभी तक जॉब नहीं मिली है तो यह समय है अपनी स्किल्स को अपग्रेड करने का।
यही कुछ जॉब हैं। जो हमारे आने वाले भविष्य में तेजी से बूम करेंगी।
तो दोस्तों, बैठे मत रहो। अभी एक्शन लो और अपना करियर सुरक्षित और Grow करो। उम्मीद करता हूं आपको वीडियो इनफेटिव लगा हो और अगर इनफेटिव लगा है तो Comment और शेयर करना बिल्कुल ना भूले।
🔔 नोटिफिकेशन चालू करें!
High Tech News की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, AI, और कमाई की अपडेट्स सीधे पाएं।
नीचे 🔔 पर क्लिक करें और जुड़े रहें!