Table of Contents
डिजिटल मॉर्केटिंग में बेहतर कैरियर के कई विकल्प
आज आधुनिक डिजिटल दुनियां में आने भविष्य न जाने और क्या क्या चौका देने वाली टेक्नोलॉजी और बदलाव लेकर आएगी, क्योकि आज digitalization का दौर है, रोज नए नए टेक्नोलॉजी और अविष्कार देखने को मिल रही हैं ऐसे हमे भी यह जरूरी की समय के इस बदलाव के साथ हम खुद को ढालते चले। आज हम future of digital marketing के बारे में बिस्तार से जानेंगे। digital marketing एक ऐसा स्कोप या क्षेत्र है, जहाँ से हम अपने अच्छे कैरियर व सपने के लिये उड़ान भर सकते हैं। आज देखा जाय तो हर जगह डिजिटल मर्केटिंग का अहम रोल हैं, अगर साधारण शब्दो मे समझा जाये तो डिजिटल मर्केटिंग इस आधुनिक टेक्नोलॉजी भरी डिजिटल दुनिया का बेसिक है। जिसे आज हर किसी को समझाना बहुत जरूरी हैं। अगर आप भी अपना डिजिटल मॉर्केटिंग मे अपना कैरियर बनाना चाहते हो तो डिजिटल मार्केटिंग आज का उभरता हुआ एक बहुत अच्छा स्कोप है जहाँ से आप चीज़ों को सीखकर और एक अच्छा स्किल सीखकर आप अपने जीवन को बेह्तर और आसान बना सकते हैं। आज देखा जाय तो हर कोई इसी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने में लगा है, लेकिन बिना सही स्किल ,बिना सही ज्ञान और बिना सही मार्गदर्शन के असफल होना तय है क्योकि आज अवसर तो दिखते हैं पर दूर से । उदाहरण आज हर कोई अपना ऑनलाइन दुनिया में सफल होने का प्रयास करते है चाहे जहाँ अवसर तो दिखते हैं लेकिन सफलता नही दिखती है। इसका मुख्य कारण है, एक अच्छा स्किल या सही ज्ञान का ना होना । आज आप digital marketing सीखकर एक कैरियर की शुरूआत कर सकते है। जाने क्या है..future of digital marketing

digital marketing क्या है ? और क्या है, future of digital marketing का कॉन्सेट
digital marketing एक ऐसा स्कोप है, जहाँ से आप डिजिटल या ऑनलाइन दुनिया सभी टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी को सीखते हो और साथ यह भी सीखते हो कि यह टेक्नोलॉजी कैसे काम करती है, और क्या काम करती हैं। और किसी प्रकार से इस टेक्नोलॉजी का फायदा उठाकर अपना एक अच्छा करियर बना सकते हैं। अगर साफ शब्दों में कहा जाय तो एक प्रकार का एक डिजिटल अवेरनेस है। जहाँ से हम नई टेक्नोलॉजी को सीखते ,काम को आसान करते हैं और उससे फायदा लेते हैं।
आज हमारा देश टेक्नोलॉजी के विकास के लिये इस क्षेत्र में बहुत जोरो शोर से काम कर रहे है आज अपनी बजट का बहुत सा हिस्सा टेक्नोलॉजी के क्षेत्र मे ख़र्च कर रहे है। ताकि इस digitalization के देश का भी विकास हो सके । कई बड़े विदेशी कंपनी भी हमारे देश मे अपना कंपनी स्थापित कर टेक्नोलॉजी का बिस्तार कर रहे हैं। जो हमारे देश को आधुनिक डिजिटाइजेशन की तरफ बहुत ही तेजी से लेकर जा रहे हैं। जिसे हमे अनदेखा करना अपने आप को पीछे छोडने के समान है।
future of digital marketing मे कई संभावनाएं एवम अवसर
अगर आप भी डिजिटल मॉर्केटिंग के क्षेत्र में एक अच्छे अवसर के तलाश में है तो इसमें आपके लिये बहुत सारे अवसर है। व विकल्प है। future of digital marketing क्यो खास है..
1.ग्रफिक्स डिजाइन
अगर आप फोटोग्राफी, फ़ोटो deshing , फ़ोटो क्रिएटिविटी जैसा शौक रखते हैं आप एक अच्छा ग्रफिक्स desginer बन कर अपने कैरियर को नयी दिशा दे सकते हैं। आज यह सीखना बहुत ही आसान है। ग्रफिक्स डिज़ाइन आप कही से भी बिना पैसा खर्च ऑनलाइन सीख सकते हैं। आज यूट्यूब में क्लास के रिकॉर्डिंग कई ट्यूटोरियल वीडियो मिल जायेंगे । जहाँ आप आसानी से सिख सकते हों और अपना काम शुरू कर सकते हो।
2.कंटेन्ट राइटिंग –
अगर आप लेखन कला में रूचि रखते हो तो कंटेन्ट राईटिंग कर सकते हो, दूसरों से पैसा लेकर उनके लिये कंटेंट लिख सकते हो, या या खुद का ब्लॉग पोस्ट लिखे सकते है, जो कि आज की AI टेक्नोलॉजी व chat gpt के आ जाने से यह कार्य बहुत ही आसान हो गया ,आप आसनी से यह सीख व कर सकते हैं। कंटेंट राइटिंग लिखने में free प्लगिराजम, free ai कंटेंट का ध्यान रखना होता है। आप यह आसानी से यु ट्यूब से या कोचिंग संस्थानों के ट्यूटोरियल्स रेकॉर्डिंग वीडियो लेकर सिख सकते हो। या कोर्स भी कर सकते हो।
3.कंटेन्ट क्रिएटर – आप अपने यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म में कंटेन्ट create कर एक अच्छी ऑनलाइन earning की journey की शुरूआत कर सकते हो। परंतु इसमे सफल होना एक अच्छा स्किल का होना बहुत जरूरी है। इसके लिये सबसे पहले ये जरूरी है आप ये स्किल सीखे है।
4.सोशल मीडिया मॉर्केटिंग
आप सोशल मीडिया मॉर्केटिंग कर सकते हो जहाँ से आप बिभिन्न प्लेटफॉर्म का उपयोग कर मॉर्केटिंग का कार्य कर सकते हो।
5. वर्डप्रेस डायनेमिक वेब डेवलोपमेन्ट
यह एक स्कोप है जिसे चलकर आगे हर कोई अपनायेगा। जिसमें आप वर्डप्रेस से वेबसाइट devolopment सिखकर वेबसाइट डिजाइन करने का कार्य कर सकते है, आज इस प्रकार की डायनेमिक वेबसाइट की चलन बहुत है इसमे कोडिंग की जरूरत नही पड़ती है यानी आप बिना कोडिंग सीखे वेबसाइट बना सकते हैं, हालांकि कुछ केश में कोडिंग की जरूरत पड़ती है, परंतु वो कोडिंग आप कुछ सेकंड में chatgpt से लिखवा कर aply कर सकते हैं। आप एक अच्छा और खूबसूरत वेबसाइट लोगो के लिये बना सकते हैं। लेकिन इसके लिये भी यह बहुत जरूरी है कि आपके पास इसकी एक अच्छा स्किल हो । जिसके लिये आप कुछ पैसे खर्च कर ऑनलाइन कोंचिंग क्लास ले सकते हो या इन कोचिंग संस्थानों से कम पैसे इनका रेकॉर्डिंग ppt वीडियो खरीद कर घर बैठे आसानी से सीख सकते हो और अपनी स्किल को इम्प्रूव कर सकते हो।
6.logo डिजाइनिंग
आप यह स्किल भी सिख सकते हैं, और लोगो के ब्रांडिंग, कंपनी, व व्यसाय के लिये logo डिजाइन कर सकते हो , इससे सीखने के लिये आज आपको कई सॉफ्टवेर व वेबसाइट मिल जाएंगे। इसे सीखने के लिये आप canva.com, व adobe.com जैसे वेबसाइट का उपयोग कर आसानी से फ्री मे सिख सकते हो ,हालांकि इनका प्रो वर्जन भी आता है, जिससे बाद आप अपने जरूरत के अनुसार upgrad कर सकते हो।
7.सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ( SEO ) future of digital marketing
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक ऐसा काम जहाँ किसी भी वेबसाइट, ब्लॉग,पोस्ट या वीडियो को बूस्ट करते हैं। जिससे वेबसाइट या पोस्ट को अच्छा रैंकिंग मिलती है। यह कार्य थोड़ा पेचीदा लगता हैं। परन्तु आसान है। जिसमे कीवर्ड्स का गहन अनालीसिस कर SEO करते हैं जिसे वेबसाइट ,पोस्ट, या ब्लॉग में अच्छा ट्रैफिक, अच्छा व्यू, और अच्छा रैंकिंग मिलता है। यह भी सीखने के लिये आप 1 से 2 महीने के ऑनलाइन कोचिंग करके सकते हैं या वहाँ से रेकॉर्डिंग वीडियो बहुत ही कम पैसे से लेकर सीख सकते हो। इसका कुछ रेफ्रेस वीडियो भी यूट्यूब से मिल जाएगा ।यदि आप खुद को समय देते हैं और थोड़ी मेहनत करते हैं। तो आप बहुत अच्छा स्किल हासिल कर सकते हैं। अपना खुद का वेबसाइट को भी manage व boost कर सकते हैं।
8. E book Writing
अगर इन सब से अच्छा ज्ञान हासिल कर लेते हैं और अपना knowldage शेयर करना चाहते है तो आप अपनी E book , PDF लिख सकते हो जिससे आप ऑनलाइन कई प्लेटफॉर्म में बिना कोई खर्च किये आप आसानी से सेल कर सकते हो। आज e book का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसे आप अपने सीखे हुए और प्राप्त किए हुए ज्ञान से ही शुरू कर सकते हो।
Digital marketing में करियर की संभावनाएं क्यों बढ़ रही हैं? (future of digital marketing )
आज पहले के अपेक्षा इंटरनेट व स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओ की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। आज बहुत से लोग अपना काम ऑनलाइन कराते हैं। हर कोई अपना छोटे या बड़े bussines या कार्य को पूरी तरह से ऑनलाइन की तरफ शिफ्ट कर रहे हैं, लोगों का रुझान डिजिटाइजेशन की ओर बढ़ रहा है। लोग अपने सभी प्रचार- प्रसार व विज्ञापनो को ऑनलाईन कर रहे हैं, आज डिजिटल युग आ जाने से लोगो का काम भी बहुत आसान हो गया , बहुत सारे काम घर बैठे ही ऑनलाइन हो जाती है। लोगो के लिये सुविधा जनक हो गया है। रोज नयी नयी टेक्नोलॉजी का अविष्कार हो रहा है। जिससे लोगो की रुचि और बढ़ रही है।
कैसे शुरू करे ?
1.सीखना शुरू करे –
किसी भी कार्य की शुरुआत सीखने से ही शुरू होती है, आप एक अच्छा स्किल सीखे , अच्छा knowldage प्राप्त करें। इसके लिये आप ऑनलाइन कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं, यूट्यूब से प्लेलिस्ट ट्यूटोरियल वीडियो देख सकते हैं, डिजिटल मॉर्केटिंग के बुक्स पड़ सकते हो, और डिजिटल मॉर्केटिंग कोर्स कराने वाले संस्थान के रेकॉर्डिंग वीडियो मंगा कर देख सकते हो। इस प्रकार आप आसानी से सीख सकते हो।
2.प्रैक्टिस करे-
जो भी आप सीखते हैं उसे प्रैक्टिस करे, क्योंकि प्रैक्टिस ही आपको प्रोफेशनल बनाएगी, प्रैक्टिस के साथ ही अपना काम चालू करें। और अपने कार्य व प्रोजेक्ट में समय दे।
3.नेटवर्क बनाये या ग्रुप्स में जुड़े-
आप सोशल मीडिया ग्रुप व पेज में जुड़ कर नयी चीज़ों को सीखते रहेंगे, फ्री ऑनलाइन वेबिनार अटेंड करे। वहाँ से सीखें।
4.अपडेट रहे – future of digital marketing
नए ट्रेंड, नई नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानकरी रखें, हमेशा अपडेट रहे , नयी नयी चीज़ें नयी अवसर लेकर आती है। future of digital marketing के बारे में जानते रहे।
आप चाहें इस प्रकार कोर्स, वीडियो या ऑनलाइन क्लास यहाँ से संपर्क कर सकते हैं …यहाँ .क्लिक करें Zinmatt. com
Cunclusion of future of digital marketing
डिजिटल मॉर्केटिंग का भविष्य ( future of digital marketing ) उज्ज्वल है, इसमे असीम संभावनाएं हैं, डिजिटल मॉर्केटिंग आज कैरियर के लिये एक बहुत ही शानदार विकल्प है,यदि आप डिजिटल क्षेत्र में, टेक्नोलॉजी व Creativity’s में रुचि रख़ते है, तो डिजिटल मॉर्केटिंग आपके लिये बहुत अच्छा स्कोप व विकल्प हो सकता है। अब ये समय है, आपको अपने कॅरियर व सपनों को एक नई उड़ान भरने का ।
अगर जानकारी future of digital marketing अच्छी लगी हो और कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट जरूर करे। इसी तरह टेक्नोलॉजी से अपडेट रहने के लिये , हमारे well नोटिफिकेशन को allow जरूर करके रखे।
और अधिक जानकारी व पढ़ने के लिये…..…
1. PPC क्या है? future of digital marketing
pey per click जो ad के प्रत्येक क्लीक पर पैसा देता है।
2.सोशल मीडिया मॉर्केटिंग क्या है?
फेसबुक, इंस्टाग्राम और Twitter जैसे प्लेटफार्म पर प्रमोशन करना होता है।
3.future of digital marketing कैसा रहेगा।
future of digital marketing पूरी तरह से digitalized होगा कई अवसर व संभावनायें होंगी।