HomeTech Newsfuture of artificial intelligence in india​ : AGI टेक्नोलॉजी की दुनिया मे...

future of artificial intelligence in india​ : AGI टेक्नोलॉजी की दुनिया मे आने वाला अगला बड़ा तूफ़ान

5/5 - (2 votes)
future of artificial intelligence in india: एक ओर जहाँ पूरी दुनिया एडवांस AI यानी artificial intelligence के सुपर पावर हासिल कर पूरी दुनिया मे राज करने की सपना देख रहे हैं। जो AI टेक्नोलॉजी को और एडवांस बनाने के लिये अपनी पूरी ताकत के साथ रेस में में लगें हुए हैं। वही दूसरी ओर AI से भी खतरनाक व एडवांस रूप AGI ( artificial general intelligence ) आ गया है। और एक्सपर्ट का मानना है कि AGI के आ जाने के बाद इंसान और मशीन में कोई फर्क ही नही रह जाएगा। यानी इंसानों जैसी क्षमता जैसे सोचना, समझना, निर्णय और प्रतिक्रिया करना ये सब अभी इन AI मशीन के पास नही है। लेकिन ये सभी इंसानी क्षमता AGI के पास होगी। इसलिए ये इंसानो से भी ज्यादा पावरफुल व खतरनाक साबित हो सकता है। तो आज इस पोस्ट में हम समझेंगे की टेक्नोलॉजी की दुनिया मे कौनसा बड़ा तूफ़ान आ रहा है जिसकी बात सब कर रहे हैं। High Tech News के इस पोस्ट में हम इन टेक्नोलॉजी को समझेंगे ,की क्या संभावना, स्कोप व कितना रिस्क है। हमारे जीवन को ये किस तरह प्रभावित कर सकता है,और हमे क्या कदम व निर्णय लेने होंगे। जिसे हमारे भविष्य सुरक्षित व बेहतर रहे। आज हम बहुत उपयोगी व दिलचस्प विषय पर बात करेंगे , जिसका नाम है AGI ( artificial general intelligence ) यानी future of artificial intelligence in india
future of artificial intelligence in india

General intelligence ( सामान्य बुद्धिमत्ता ) इंसानो की सबसे बड़ी ताकत

सबसे पहले हम इंसानो को सबसे बड़ी अनोखी और ताकतवर क्षमता सामान्य बुद्धिमता ( General intelligence ) को समझना होगा,जिसे G- Factor भी कहा जाता है। जिसका सीधा मतलब है इंसान की किसी भी स्थिति को समझने, अनुभव करने , निंर्णय लेने और परिस्थिति के अनुसार प्रतिक्रिया देने की इस इंसानी क्षमता को जनरल इंटेलिजेंस कहते हैं। सीधे शब्दों में समझा जाये तो इंसानो की सोचने ,समझने की शक्ति जो सिर्फ इंसान के पास ही होता है ना कि मशीन के पास ।

उदाहरण – अगर कोई आपसे बदतमीजी से बात करता है तो आप , उसे उसी के अंदाज में जवाब देंगे, या फिर शान्त रहकर स्थिती को समझने का प्रयास करेंगे।

2.अगर कोई आपसे कहे , की इस इंसान को मार डालो ” तो आप ऐसा बिल्कुल भी नही करेंगे। क्योकि आप हालात को,मानवता को, और वहाँ उत्पन्न हुई उस इंसानी भावना व स्थिती को समझते हैं। क्योकि आप इंसान हैं , और इंसानी जीवन के महत्व को अच्छे से समझते हैं। इसे ही हम General intelligence ( इंसानी बुद्धिमता ) कहते हैं। जो इंसान के सबसे पॉवरफुल शक्ति है।

AGI ( Artificial General intelligence ) क्या है ?

AGI (Artificial General Intelligence) एक ऐसी अत्याधुनिक कृत्रिम बुद्धिमत्ता है, जो इंसानों की तरह सोचने, समझने, और निर्णय लेने की क्षमता रखती है। यह किसी एक विशेष कार्य तक सीमित नहीं होती, बल्कि विभिन्न परिस्थितियों को समझकर खुद से समाधान निकाल सकती है। साधारण AI को विशेष टास्क के लिए प्रशिक्षित किया जाता है, लेकिन AGI किसी भी समस्या को इंसानों की तरह तर्क करने,सोचने,समझने और अनुभव के आधार पर हल कर सकता है। जैसा कि हम इंसान करते हैं।

उदाहरण– के लिए, अगर आज की AI ( Artificial inetelligence ) को भाषा अनुवाद या गेम खेलने के लिए बनाया गया है, तो वह सिर्फ वही करेगी, लेकिन AGI खुद सीखकर नई स्किल्स डेवलप कर सकता है, जैसे इंसान करते हैं। यह हेल्थकेयर, रिसर्च, साइंटिफिक डिस्कवरी, ऑटोमेशन और अन्य कई क्षेत्रों में बड़ा बदलाव ला सकता है। हालांकि, अगर AGI को सही तरीके से कंट्रोल नहीं किया गया, तो यह इंसानी नौकरियों और सुरक्षा के लिए खतरा भी बन सकता है।

AGI पर दुनिया की बड़ी टेक कंपनियां और रिसर्च संस्थान तेजी से काम कर रहे हैं, और माना जा रहा है कि अगले कुछ दशकों में यह इंसान और मशीन के बीच के अंतर को खत्म कर सकते हैं।
future of artificial intelligence in india

क्या AGI आ चुका है ? future of artificial intelligence in india​

अभी तक AGI पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ है, लेकिन कई कंपनियां इस पर तेजी से काम कर रही हैं। कुछ AI मॉडल्स अब ऐसे टास्क व काम कर रहे हैं, जो पहले सिर्फ इंसान ही कर सकते थे, जिससे यह संकेत मिलता है कि हम AGI के काफी करीब पहुंच चुके हैं।

AI और AGI में अंतर

AGI को सुपर-इंटेलिजेंट AI भी कहा जाता है, क्योंकि यह इंसानों की तरह खुद सीख सकती है, नए हालात को समझ सकती है और किसी भी समस्या का हल निकाल सकती है, चाहे उसे पहले से इसके बारे में कुछ भी न पता हो।
उदाहरण– अगर आज के AI को क्रिकेट खेलना सिखाया जाए, तो वह क्रिकेट खेल सकता है। लेकिन अगर उसे बिना सिखाए फुटबॉल खेलने को कह दिया जाए, तो वह नहीं कर पाएगा। क्योकि AI सिखाये हुए कार्य को ही कर पाता है।
जबकि वहीं, AGI खुद चीजें सीख सकता है, नए हालात में खुद को ढाल सकता है, और किसी भी नए टास्क को कर सकता है, जैसे इंसान करते हैं। यानी AGI बिना कुछ सिखाये खुद से सिखकर क्रिकेट खेल सकता है और फ़ुटबॉल भी खेल सकता है।

AGI के आने से हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ सकता है ?

जिस प्रकार आज AI के आ जाने से बहुत लोगो को जॉब्स निकाला जा चुका है और बहुत लोगो को जॉब से निकालने की बात भी चल रही है जिससे ये बात साफ हो जाता है , की आने वाले भविष्य में रोजगार पर सबसे ज्यादा खतरा पड़ सकता है। साथ AGI जैसे टेक्नोलॉजी के आ जाने से AI मशीन व इंसानो के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना उतपन्न हो सकती है। और अगर AI का इस्तेमाल सही तरीके से ना किया जाए या किसी गलत व्यक्ति के हाथ मे लग जाये तो इसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। जिससे ये AI मशीन हमारी डेटा प्राइवेसी खतरा व सायबर हमला जैसी खतरा को न्यौता भी दे सकता है। और अगर मानव नियंत्रण से बाहर गया व खुद को अपग्रेड करना लगा तो फिर इसको संभालना हम इंसानो के लिये बहुत बड़ी चुनौती बन सकती है।

खुद को भविष्य के लिये कैसे तैयार करे

AGI के दौर में खुद को फ्यूचर-प्रूफ रखने के लिए सबसे ज़रूरी है सीखने और खुद को अपग्रेड करने की आदत। सिर्फ वही लोग इस बदलाव के साथ टिक पाएंगे जो नई टेक्नोलॉजी को अपनाने के लिए तैयार हैं।

पहली चीज़, क्रिएटिविटी और क्रिटिकल थिंकिंग को मजबूत करना होगा। मशीनें डेटा और लॉजिक से फैसले ले सकती हैं, लेकिन इमोशनल इंटेलिजेंस, नया पन और इनोवेशन इंसानों की खासियत है। ऐसे कामों पर फोकस करना होगा, जो सिर्फ इंसान कर सकते हैं, जैसे नई चीजें बनाना, प्रॉब्लम सॉल्विंग, और दूसरों के साथ अच्छी तरह से बात करना।
दूसरी चीज – टेक्नोलॉजी को समझना और इसके साथ साथ चलना बहुत जरूरी है। साथ ही AI का इस्तेमाल करना, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस जैसे टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों के बारे में थोड़ा बहुत जानना होगा, क्योकि आने वाले समय मे लगभग हर काम मे AI का इस्तेमाल हो रहा होगा । अगर हम इन चीज़ों के बारे अनजान रहते हैं तो इस संघर्ष भरी दुनिया मे पीछे छूट जाएंगे।

तीसरी चीज़ – हमे अपनी स्किल को बढ़ाना होगा, यानी आज के समय एक ही क्षेत्र में निर्भर होने के बजाय हमे और भी कुछ नए और मल्टीप्ल स्किल सीखना होगा। मानलो आप एक डेटा एंट्री ऑपरेटर हो तो आप सिर्फ उसी फील्ड में ही पूरी तरह से निर्भर न रहो। ग्रफिक्स डिजाइन, कंटेन्ट क्रिएशन, डिजिटल मॉर्केटिंग जैसे नए स्किल सीख सकते हैं। इससे आपको ज्यादा अवसर मिल सकते हैं। क्योकि आज जॉब व कार्य करने के तरके पूरी तरह से बदल रहे है।
चौथी चीज़अनुकूलता यानी किसी भी बदलाव के लिये तैयार रहना बहुत जरूरी है। आज ये दुनिया बहुत ही तेजी से बदल रही है। और जो लोग नई चीज़ों को अपनाने में पीछे रह जाते हैं, वो बहुत जल्दी आउटलेट्स हो जाते हैं। हमे लगातार सीखते रहना व खुद को नई परिस्थिति में ढालना चाहिये।

आखिरी व अहम चीज AI को अपना दुश्मन नही बल्कि, अपना एक टूल समझे । अगर हम इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना सीख गए तो हमारा ताकत बन सकता है। जैसे– AGI खुद से बहुत कुछ कर सकता है और बना सकता है लेकिन उसको गाइड करने का पॉवर सिर्फ इंसानो के पास ही रहने वाला है

जाने AI के Job Oportunitis के बारे में ।

अंतिम निष्कर्ष

future of artificial intelligence in india : आज न सिर्फ टेक्नोलॉजी विकास का दौर है , बल्कि ये हमारे जीवन मे अहम बदलाव लाने के साथ साथ नए नए अवसर भी लेकर आ रही है। आज जिस प्रकार जॉब्स खत्म हो रही है, वही नयी और दूसरी जॉब भी आ रही है। जो हमारे लिये एक बहुत बड़े अवसर से कम नही है। क्योंकि बदलाव प्रकृति का नियम है । और हम आज इस नई टेक्नोलॉजी दुनिया के इस मुहाने पर खड़े हैं। जो पहले से एडवांस व उन्न्त सभ्यता की ओर हमे ले जा रहा है। जिससे हम अपने जीवन को और बेहतर व आसान बना सकते हैं। यह हमारी दुनिया को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और ऑटोमेटेड बना सकता है, लेकिन इसके साथ कुछ गंभीर चुनौतियाँ भी होंगी। अगर इसे सही दिशा में विकसित किया जाए, तो यह हेल्थकेयर, साइंस, रिसर्च और अन्य क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है। लेकिन अगर इसका नियंत्रण सही हाथों में नहीं रहा, तो यह नौकरियों के नुकसान और सुरक्षा जैसे बड़े खतरा भी पैदा कर सकता है।
इसलिए, यह बेहद जरूरी है कि AGI के विकास को नैतिकता, सुरक्षा और मानवीय मूल्यों के साथ जोड़ा जाए। इंसानों को चाहिए कि वे सिर्फ टेक्नोलॉजी पर निर्भर न रहें, बल्कि खुद को नई स्किल्स से अपग्रेड करते रहें, ताकि वे भविष्य में और अच्छा कर सके। AGI इंसानों के लिए वरदान भी बन सकता है और चुनौती भी – यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करेगा कि हम इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं!
अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो हमें कॉमेंट व वोट जरूर करे। इस प्रकार टेक्नोलॉजी से जुड़ीं जानकारी से अपडेट रहने के लिये High Tech News जरूर पढ़े। और अच्छा लगे तो हमे फेसबुक पेज HIGH TECH NEWS पर फॉलो जरूर करे।

जाने Deep Seek AI क्या है ?

1.AGI क्या है

AGI आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के एडवांस रूप है जो AI के तुलना में ज्यादा अच्छा व कैपीबिलिटी के साथ कार्य कर सकता है।

2. AGI को और किन किन नामों से जाना जाता है ?

इसे सुपर इंटेलीजेंस, एडवांस AI के रूप में भी जाना जाता है।

3.AGI का full फॉर्म क्या है ?

Artificial general intelligence

4. AGI की खासियत क्या है ?

AGI इंसानो की सोच, समझ व निर्णय ले सकते हैं।










2
0
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Most Popular