HighTechnews.in
HomeSoftware25 Free AI Tools For Daily Use : Student से लेकर...

25 Free AI Tools For Daily Use : Student से लेकर Pro तक सबके लिए जो लिखने, सोचने, बोलने और Plan बनाने में Expert हैं!

5/5 - (1 vote)
Best Free AI Tools For Daily Use : अगर आप एक Student हो, Professnal हो, Content Creater हो या फिर Online काम करते हो। तो यह AI Tools आपके काम को काफी आसान बना सकती है। मैं यहां 25 Best AI Tool बताए हैं।  जो बिल्कुल फ्री है।  या फ्री प्लान के साथ आता है।  इसका इस्तेमाल करके आप लिखने, बोलने,  प्लानिंग करने और ऑटोमेशन करने जैसा काम आसानी से कर सकते हैं। चलिए सिंपल और आसान भाषा में इन AI Tool के बारे में समझते हैं।  तो High Tech News के इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े…

Free AI Tools For Daily Use

25 Best Free AI Tools For Daily Use जो आपको बनाते हैं स्मार्ट

1. ChatGPT – यह एक AI Chatbot है। आप इससे कुछ भी पूछ सकते हैं।  अपने और घर के काम की पूरा जानकारी ले सकते हैं।  कुछ भी Idea ले सकते हैं । Email  लिखवा सकते हैं । यह सब कुछ करता है।

2. Notion AI – अगर आपको कोई नोट्स बनाना हो या कंटेंट लिखना हो, Plan बनाना हो।  तो यह AI टूल आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकता है । यह AI टूल स्टूडेंट या रिसर्च करने वालों के लिए सबसे बेस्ट है।

3. Otter.ai – यह AI टूल आप जो बोलते हैं । उसे यह लिख कर देता है। Online Class या Meeting के लिए यह सबसे अच्छा टूल है।

4. Motion – यह आपके Task और Time को मैनेज करता है । कैलेंडर जैसा स्मार्ट प्लान बनाता है। 

5. Trello + Butler AI – यह प्रोजेक्ट मैनेज करने के लिए सबसे बेस्ट टूल है। और  Butler AI से कम भैया ऑटोमेटिक हो जाता है। 
6. Asana – यह छोटे-छोटे Task और टीम के काम को ऑर्गेनाइज करने के लिए सबसे बेस्ट टूल है।

7. ClickUp – यह आपके सभी नोट्स, टास्क, गोल सभी को एक जगह  मैनेज करता है।

8. Zapier – यह अलग-अलग प्रकार के App को आपस में कनेक्ट करता है । जैसे आपका कोई Email आए और ये उसे ऑटोमेटिक आपके Google Sheet में जोड़ देता हैं।

9. Taskade – यह Notes और Mindmap बनाने के लिए सबसे अच्छा और एक स्मार्ट AI टूल है।

10. Fathom – यह Zoom मीटिंग को रिकॉर्ड करके Highlight Point को लिख देता है।  यह स्टूडेंट और टीचर के लिए सबसे परफेक्ट AI टूल में से एक है।

11. Reclaim AI – यह आपके डेली लाइफ का प्लान बनाता है।  ताकि आपका समय बर्बाद ना हो और Time का सही इस्तेमाल कर सके। 

12. Grammarly – आप English में जो भी लिखते हैं । उसमें हुए गलती को ये सुधरता है।  और स्मार्ट बनता है।

13. Perplexity AI – यह गूगल जैसा एक सर्च इंजन है । लेकिन उससे ज्यादा स्मार्ट और शॉर्ट आंसर देता है।

14. Google AI Tools – यह ट्रांसलेटर जैसे  Text to Speech और और भी Tool यहां फ्री में मिलते है।

15. Buffer AI – अगर आप सोशल मीडिया पोस्ट करते हैं । यह आपके लिए सोशल मीडिया पोस्ट बनाता है। और उसे शेड्यूल करने वाला सबसे बेस्ट AI टूल में से एक है

16. Manus AI – यह किसी भी Complex Problom को या काम को स्टेप में तोड़कर Solve करता  हैं।  यह किसी भी टीम वर्क के लिए सबसे बेस्ट है।

17. Timely – आप कौन सा काम कब कर रहे है ,कितने टाइम से कर रहे हैं । यह सभी का टाइम को Record करता है।

18. Futurenda – यह एक डेली प्लानर AI Tool है।  जो आपके काम को डेली बेसिस पर ऑटोमेटिक सेट कर देता है।

19. Claude – यह AI Tool ChatGPT जैसा ही है। लेकिन ज्यादा सिंपल है। यह आपकी Writing और Doubts के लिए परफेक्ट है।

✅ 20. Sunsama – यह आपकी पूरा दिन का प्लान एक ही App में। आपकी Focus और Deep work के लिए।

21. Todoist AI – यह एक स्मार्ट टास्क मैनेजर है।  जो आपके काम को प्राथमिकता के हिसाब से सेट करता है।  और बताता है कि आपके लिए सबसे जरूरी क्या है।

22. Focuster – यह Focus और Time Manage के लिए एक अच्छा और स्मार्ट प्लानिंग करता है।  यह स्टूडेंट के लिए सबसे अच्छा है ।

23. Skedpal – यह आपकी कैलेंडर और टास्क मैनेजर दोनों का एक Combo है। जो ऑटोमेटेक आपके काम को शेड्यूल करता है।

24. Routine – आपके डेली रूटीन के लिए नोट्स, Task कैलेंडर सब एक ही जगह पर । सबसे आसान और सबसे प्रभावी।

25. Jotform AI – आपके लिए Online Form बनाना और उसके लिए डाटा कलेक्ट करने का काम यह AI Tool बखूबी से करता है।

Conclusion : AI और Tech के करे नई शुरुआत

Free AI Tools For Daily Use : इन AI Tool से आपका काम और भी Smart और तेज हो जाएगा और अच्छे से Organize और Manage होते रहेगा। जो आपके काम करने की क्षमता और प्रोडक्टिविटी को कई गुना तक बढ़ा सकता है। चाहे आप एक Student हो, ऑफिस का काम करते हो, जॉब करते हो , या कोई साधारण काम करते हो, Contant Creation करते हैं।  यह तो हर किसी के लिए हर जगह काम आने वाला AI Tool है ।जो आपके काम की रफ्तार और सपनों की दिशा को पूरी तरह से बदल सकता है।


इस तरह AI और Technology से जुड़ी सभी जानकारी पाने के लिए High Tech News जरूर पढ़ें। और आपको कौन सा AI Tool सबसे अच्छा लगा हमें Comment कर जरूर बताएं और शेयर जरूर करे।

🔔 Bell Notification ON करें!

High Tech News की हर नई AI, Tech & Earning अपडेट अब मिस मत कीजिए। नीचे Bell 🔔 दबाएं और Smart बनें!

0
0
krishna Singh
krishna Singhhttp://hightechnews.in
KRISHNA SINGH HighTechNews.in के संस्थापक हैं, जो Technology, AI, Gadgets, Cyber Security, Online Eerning,JOB और Digital दुनिया की ताज़ा खबरों से आपको अवगत कराता है। टेक्नोलॉजी के प्रति गहरी रुचि और अनुभव के साथ, Krishna का उद्देश्य पाठकों को डिजिटल युग में होने वाली हर महत्वपूर्ण घटना से जोड़े रखना है। उनकी लेखनी के जरिए आप पाएंगे तकनीकी दुनिया की हर नई और रोचक जानकारी, जो आपको स्मार्ट और अपडेटेड बनाए रखे।
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Most Popular

Recent Comments

Greeting on Virtual Reality
Godawari on Auto expo 2025