HomeReviewContent Writing Jobs

Content Writing Jobs

Rate this post

कैसे एक अच्छा Content writer बने । और content writing jobs पाये।

आज की इस डिजिटल वर्ल्ड में Content की डिमांड इतना ज्यादा है कि बताने की जरूरत ही नही है। और इस हाई डिमांड में राइटर्स ( लेखक) के लिये हाई ( oportunitis) अवसर भी है। आज बिसिनेस, ऑफिस , आर्गेनाइजेशन को अपने अपने टारगेट ऑडियन्स तक पहुँचने के लिये, हाई क्वालिटी कंटेंट की जरूरत होती है। इसलिये उन्हें स्किल्ड कंटेंट writer की भी जरूरत होती है। तो ऐसे में आप कंटेन्ट बनाना पसंद करते है और wrting आपकी शौक भी है तो आप एक content writer के रूप में अपना भविष्य देख सकते हैं। और एक अच्छा content writer कैसे बना जा सकता है,ये जानने हम आपके मदद करेंगे । इस ब्लॉग के जरिये की और बताएंगे कि कैसे आप Content wrting jobs पा सकते हैं। जो खास आपके लिये इस ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे कि एक content writer कौन होता है। उसका रोल क्या होता है। एक succesfull Writer बनने के लिये कौनसे स्किल की जरूरत होती है। और कौनसे जरूरी बातों को ध्यान रखा जाता है। तो आप ये ब्लॉग ध्यान से पड़े , आपके अपने ब्लॉग High tech news पर।

Content Writing Jobs

सबसे पहले समझते हैं.

Content होते क्या है ? और content Writing jobs या work क्या होता है।

Content ऐसी इंफॉर्मेशन होती है जो लोगो के किसी खास ग्रुप को शिक्षा, सूचना, उत्साह व प्रेरणा देती है। और मॉर्केटिंग, एजुकेशन और मनोरंजन जैसे अलग अलग परपस के लिये जो लिखित में लेखन सामग्री या content बनाया जाता है। उसे content राइटिंग या content writing jobs कहते हैं। इसका उद्देश्य पाठक को बहलाना,और महत्वपूर्ण सूचना व मनोरंजन प्रदान करवाना होता है। content writing के कई अलग अलग प्रकार होते हैं। और हरेक प्रकार का लिखावट अलग प्रकार के होते हैं जैसे ब्लॉग पोस्ट के ज्यादा रिसर्च और गहन अनालीसिस होता है। सोशल मीडिया पोस्ट के लिये ज्यादा क्रिएटिविटी, एडुकेशन कन्टेंट के लिये content सरल और आसान भाषा मे होना जरूरी होता है। किसी प्रचार ( ads ) का डिस्क्रिप्शन या किसी चीज़ को खरिदने के लिये बहलाने वाला होना चाहिये। तो इस तरह कंटेंट writing बहुत तरह की होती है। और हरेक का लिखने का तरीका और डिमांड अलग अलग तरह की होती है। तो ऐसे में सफल कंटेंट wrtier वही होते है जो तरीका और ऑडियंस के अनुसार अपनी wrting स्टाइल को एडजेस्ट कर पाएं। और आपको ऐसा ही content writer बनना चाहिये ।

Content writer का क्या रोल ( भूमिका ) होता है?

एक content writer वो प्रोफेसनल है जो किसी व्यकि, ऑफिस, या ऑर्गनाइजेशन के लिये अच्छे से रिसर्च करके सुंदर व आकर्षक लिखित content लिखता है। जिसमे आर्टिकल, ब्लॉग पोस्ट ,सोशल मीडिया पोस्ट ,वेबसाइट कॉपी,ईमेल पोस्ट व प्रोडक्ट का डिस्क्रिप्शन Content हो सकता है। एक content writer की भूमिका व जिम्मदारिया कुछ ऐसे होते हैं|

1.information Content – इस प्रकार की कंटेंट बनाने के लिये टॉपिक को रिसर्च व analiyze करना । अलग रूप में कंटेंट लिखना और उसे adit करना

2. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन  – SEO के रणनीति ( स्ट्रेटजी ) का उपयोग करते हुए कंटेंट लिखना

3.ऑडियंस को टारगेट करना – अपने ऑडियंस को धयान रखते ,उसके अनुसार कंटेंट लिखना ।
4.Marketing में फोकस करना  – मॉर्केटिंग व ब्रांडिंग स्ट्रेटजी को ध्यान में रख़ते हुए उसके अनुसार कंटेंट बनाना

5.विभागीय अपडेट रहना– अपने राइटिंग का कार्य करने वाले इंडस्ट्री, आफिस, या समूह के बारे में हमेसा अपडेट रहना और उसके ट्रेंड को ध्यान में रखना। जिसे आप Google trends के इस वेबसाइट से चेक कर

6.Content की क्वालिटी- कॉन्टेंट की क्वालिटी और शुद्धता को स्योर करने के लिये plagiragum free चेक करना और AI detect free चेक करना जिसे इसी वेबसाइट सर्च करके आसानी से चेक कर सकते हो। इस प्रकार इतनी सारी बातों को ध्यान में रखते हुए कंटेन्ट बनाया जाता है।

Content Writing jobs के लिये 4 स्किल्स होना जरुरी है।

1. writing skills – Content writing jobs के लिये writing स्किल्स अच्छा व मजबूत होना जरूरी होता है। जिसके मदद से वो अलग अलग ऑडियन्स के लिये और अलग अलग तरीके से ऑडियन्स के लिये आकर्षित किये रहने के साथ साथ अच्छा से मैनेज भी कर सकता है। जो सबसे ज्यादा जरूरी होता है।इसके लिये Editing का स्किल्स भी होना बहुत जरूरी है ताकि वे लिखावट को अवश्यक्तानुसार Edit कर सके।साथ ही लेखन सामग्री की शुद्धता जाँच करने भी आना चाहिये।

2 . रिसर्च skills – Content बनाने से पहले पूरा व अच्छा रिसर्च करना भी बेहद जरूरी होता हैं। जिसमे सही Keywords को ढूढना व उसे aply करना । व लेटेस्ट इंफॉर्मेशन से अपडेट रहना। और सही फैक्ट व ( Source ) श्रोत को चुनना जरूरी होता हैं।

3.Creativity- कंटेंट चाहे जिस भी किसी तरीका में लिखी हो लेकिन एक content writer के writing Creativity तो दिखनी ही चाहिये। ताकि वो ख़ास व यूनीक कंटेंट बना सके।

4.Content writing jobs for SEO Skill– सर्च इंजन पर कंटेन्ट की अच्छा छवि के लिये SEO फ़्रेंडली कंटेंट तो लिखना ही होता है। जिसके लिये कंटेन्ट writer को सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की बेसिक जानकारी होनी चाहिये

अच्छा Content Writer कैसे बने ?

1.अपना रुचि या हॉबी को पहचाने – सबसे पहले आपको ये जानना होगा कि आपको किस तरह का कंटेन्ट बनाना अच्छा लगता है आप किसमे अधिक रूचि रखते हैं। क्योकि आप अपने इंट्रेस्ट को फ़ॉलो करके ही एक अच्छा content writer बना पायंगे। इसलिये पहले आप क्या लिखना चाहते हैं ये अपने माइंड में बैठा ले अपने लिये एक niche का सलेक्शन कर ले। जो स्वास्थ्य, शिक्षा, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस,बिजनेस जैसा कुछ भी फील्ड हो सकता है। और फिर उस टॉपिक या niche पर रिसर्च करे। लेटेस्ट ट्रेंड्स को जाने और उससे रेलेटेड जानकारी प्राप्त करे। और तैयार हो जाइए रेलेटेड कंटेन्ट और वैलुएबल content को अपने चुने हुए ऑडियन्स तक पहुचाने के लिये।

2.Writing स्किल्स को Devlop करे – अगर अपनी सामान्य शिक्षा के जरिए अपना writing स्किल्स को devolop करना चाहते हैं तो आप टेक्निकल wrting ,बिजनेस writing जैसे सामान्य जानकारी व शिक्षा यूट्यूब से सिख सकते हैं।  यह सच है कि आपके कोई भी डिग्री या एजुकेशन का इस writing के साथ कोई कनेक्शन नही है आप कुछ भी कोर्स किये या 10 पास ही क्यो न हो आप अपना content writing jobs आसनी से कर सकते है। आपको content writing में अपना स्किल्स बढ़ाने के डिक्सनरी का अच्छा प्रेक्टिस और ज्ञान होना चाहिये, और आपको अलग अलग स्टाइल में लिखने की प्रैक्टिस भी करनी चाहिये।

3.पढ़ने की आदत बनाये– Content Writer बनने की लिखना जितना ज्यादा जरूरी होता है ,उतनी ही ज्यादा पढ़ना भी जरूरी होता है, एक Writer बनने का सबसे बेस्ट तरीका यही होता है, की आप आर्टिकल पढ़े, अच्छे अच्छे सीखने वाली बुक और डिजिटल writing को पढ़े ताकि आप उसके लिखावट को समझ सकें। और किस प्रकार हम अपने चुने हुए ऑडियंस तक अच्छा content पहुँचा पाए यह समझने के लिये पढ़ना जरूरी होता है इसलिये लिखने से पहले थोडी इनके बारे पढ़ के  जानकारी प्राप्त की जाय।

4.SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ) सीखे – सर्च इंजन के पेज पर आपके content Views बढ़ाने के लिये SEO भी सीखना चाहियें।  इसके लिये आप बेसिक SEO भी सीख सकते हैं जिसमे कीवर्ड रिसर्च, ऑन पेज ऑप्टिमाइजेशन, लिंक बनाना शामिल होता है। और इन्हें समझ लेने के बाद आप आसानी से content writing कर सकते हैं ,  और लेटेस्ट SEO trends की इन टेक्निक को भी फॉलो करते रहे । ताकि सर्च इंजन पर आपका कंटेन्ट टॉप रैंकिंग में बना रहे ।

5.पोर्टफोलियो बनाये- अपना पोर्टफोलियो तैयार रखें,जिसमें अपना high क्वालिटी writing सैंपल हो, जिसमे आपका writing style व कैपिबलिटी लोगो को शो होती रहे। जिन्हें आप सोशल मीडिया के जरिए अपने अपने ग्राहक तक पहुँचा सकते हैं। इसमे आपका Linkedin. पर प्रोफाइल बनाना आपको बहुत मदद कर सकता है। साथ ही आपको Freelancer. com ,fiver. com जैसे वेबसाइट में भी आपको अपना प्रोफइल बनाना होगा ताकि ग्राहक आपको वहाँ कॉन्टेक्ट कर सकें।

6.नेटवर्किंग पर फोकस करें – नेटवर्किंग भी बहुत जरूरी होगी आपको अपने ग्राहक के पास पहुचाने के लिये , इसलिए इस प्रकार gruop, कम्युनिटी , और ऐसे हर ऑनलाइन जगह से जुड़े रहे जहाँ से आपको सम्पर्क किया जा सकता है। और आपको अपना clint मिल सके।
7.Editing व proof रिडिंग करे- अगर आपको Editing व proof रिडिंग करना पड़े तो ऐसे में ऐसे में आप उसे नही कहने के बजाय हा करे। और उसमे एक्सपेरिएंस लीजिये, क्योकि writing परफेक्ट तभी मानी जायेगी। जब उसमें अच्छी editing व proof रिडिंग हो। इसलियें ये स्किल्स बिकसित कीजिये और ऐसा करते हुए। आपको एक्सपेरिएंस और clint दोनों मिलने लगेगा। जिसके लिये आप free plagirigum चेकर और फ्री AI डिटेक्टर tool का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो बिलकुल आसान है।

8. एक्सपेरिएंस हासिल करे– आप अपना वर्क एक्सपेरिएंस हासिल करिए ,जिसके बाद आप जॉब के लिये भी aply कर सकते हैं। या अपना खुद का भी कर सकते हैं। साथ आप अच्छा एक्सपेरिएंस के लिये डिजिटल मॉर्केटिंग एजेंसीयों से internship भी कर सकते है, जो आपके लिये अच्छा ऑप्सन भी हो सकता है। आप चाहे तो ऑनलाइन पब्लिकेशन के अपनी writing resume भी दे सकते हैं।

9.अपने स्किल्स को बढ़ाते रहिये- अपने स्किल्स को बढ़ाने पर हमेसा काम करते रहिए। स्किल्स improve करने के लिये आप Grammerly, Readble, Copyscape, Powersuite जैसे tool का मदद ले सकते हैं। इसी तरह अपनी content writing jobs का यात्रा शुरू करने के लिये इन प्लेटफॉर्म को भी मदद ले सकते हैं।
जैसे- Fiver , Zeryes, Upwork. com,constent content, freelancer, और midea shawr को भी use कर सकते हैं और यहाँ अपनी प्रोफाइल भी बना सकते हैं ताकि आप यहाँ से भी आपनी content writing jobs की शुरुआत कर सकते हैं।

लेकिन याद रखियेगा कैरियर शुरुआत करने में थोड़ा टाइम और मेहनत लग सकता है। इसलियें निराश ना हो। फ्रीलांसिंग से शुरू करें। शुरुवात में लगभग 3 लाख वार्षिक आय का टारगेट रखे ताकि बाद में आपकी skillऔर improv होने पर आप 5 से 6 लाख वार्षिक आय रख सकते हैं। यह भी ध्यान रखें कि आपकी सैलरी आपकी niche, टॉपिक और आपकी writing स्टाइल पर भी निर्भर करता है। यह भी निर्भर करता है कि आप कहा content writing jobs करते हैं। अगर आपको अपने टैलेन्ट से प्यार है खुद पर भरोसा है तो अपने आपको एक्सप्लोर करते रहें। अपने प्रोफाइल को मेनटेन करें, अपनी लर्निंग को चालू रखें। और आगे बढ़ते रहिये।

इसी के बाद इस जानकारी के बाद आपका क्या राय है। या कोई सुझाव या प्रश्न है तो हमें कॉमेंट जरूर करें। और अगर आपके पास ये स्किल्स है तो हमारे High Tech news पर भी संपर्क कर सकते हैं। और कॉमेंट में लिखकर भेज सकते हैं , साथ ही अपना resume भी भेज सकते है। पोस्ट खाली रहने पर हम आपको work from home content writing jobs दे सके। साथ ही ऐसे अन्य जानकारी  पड़ेंगे के लिये हमारे ब्लॉग का नोटिफिकेशन वेल ऑन जरूर करे।

  इस लेख का निष्कर्ष यह है कि एक आज बहुत सारे ऐसे जगह है जहाँ से आप आसानी से अपना content writing jobs पा ससजते हो क्योकि जैसे जैसे आज digitalization बढ़ रहा है वैसे – वैसे Content writing jobs का स्कोप भी बढ़ रहा है आप आसानी से कही से भी ये काम शुरू कर सकते हैं। अगर आप एक sucsesfull content writer बनना चाहते हैं तो मेरे द्वारा इस ब्लॉग में दी गई जानकारी आपके लिये पर्याप्त है। आप इसी जानकारी से अपनी कैरिअर अपनी सपनों को एक नई दिशा दे सकते हो ।
                                                




और अधिक पढ़ने के लिये अन्य डिजिटल सेवा के लिये क्लिक करे

हमारे साथ जुड़ने के लिये आपका बहुत बहुत धन्यवाद,

1.Content writing jobs में सैलरी कितनी होती है?

Content writing jobs में सैलरी आपके कार्य के अनुसार होती है। जो 2 लाख से 6 लाख रुपये वार्षिक आय तक हो सकती है।

2.content wrting jobs पाने के लिये क्या पढ़ाई होना चाहियें ?

Content writing jobs पाने के लिये कोई भी डिग्री या डिप्लोमा की जरूरत नही पड़ती है। आपके बेसिक एजुकेशन होना ही काफी है। आप जितना पढ़े है उतना से ही शुरू कर सकते । बशर्ते बेसिक शिक्षा होना जरूरी है।

2
0
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Most Popular