एक ऑटोमेटिक व अदभुत दुनिया Internet of Things ( ioT)
Benefits of Internet of Things अगर आपको कहा जाये कि आप एक जगह बैठे या घर से कही दूर रहकर बैठे बैठे आप बिना कुछ किये, बिना कुछ सोचे आपके घर के देखभाल के साथ साथ घर का बहुत सारे काम भी कर सकते हैं,तो आपको बिल्कुल यह यकीन ही नही होगा आप सोच रहे होंगे ये कैसी बात है खुद बिना मेहनत किये ,या दूसरों को करवाय बिना कैसे हो सकता है। ये तो संभव ही नही है। लेकिन ये बात बिल्कुल सच है कि आपके बिना कुछ किये, बिना कुछ सोचे आप बहुत सारा काम यू ही हो जाएगा। मैं बात कर हु ioT यानी inernet of things का । यह एक प्रकार का इंटरनेट कनेक्टिविटी जो चीज़ों यूजर से और एक दूसरे से आपस मे कनेक्ट करती है, और ये चीजें ऑटोमेटिक मोड पर ऑपरेट होती रहती है,सायद आपने नाम इसका सुना होगा, चलिये आज इसे जानते हैं आखिर ये है क्या और ऐसा कैसे संभव है आज टेक्नोलॉजी इतनी आगे निकल गयी है कि हम सोच भी नही सकते हैं। लेकिन आज से वो दिन दूर नही जब आप अपने आसपास ये सब होते हुए देखेंगे, ये कोई कल्पना नही बल्कि हकीकत बन चुकी है, ये सब हो रहा है लोग इसका फायदा भी ले रहे अभी फर्क बस इतना है ये सब अभी विकसित देशों जैसे अमेरिका, जापान चीन जैसे देशों में लोग इसका उपयोग कर रहे हैं और अब इस टेक्नोलॉजी का का use हमारे देश मे भी होने लगा है। और ये succesful भी हैं। इसके आ जाने लोगो का जीवन और अधिक आसान ,आरामदायक और स्मार्ट हो जायेगा । आज लोग टेक्नोलॉजी की इस नए दौर से गुजर रहे जो अपने साथ नए परिवर्तन लेकर आया है, जिसके कारण हमारे जीवन मे भी बहुत सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। आज लोग नयी नयी तकनीकों पर निर्भर होते जा रहे हैं। लेकिन जिस प्रकार बिना मौसम के अचानक बरसात हो जाती है तो किसी को फायदा तो किसी को नुकसान होता है ठीक उसी प्रकार इसकी कुछ फायदे (Benefits of Internet of Things ) और कुछ नुकसान भी है जिसे हम आगे बिस्तार से जानगे और समझेंगे ।

Benefits of Internet of Things
Table of Contents
आखिर ये Internet of Things (ioT ) क्या है। और क्या है इस टेक्नोलॉजी की खास बात
Internet of Things ( ioT ) एक ऐसी नई टेक्नोलॉजी है जो इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न अलग अलग वस्तु या चीज़े आपस में जोड़ने का काम करती हैं। इसका मतलब सिर्फ ये नही है यह न केवल कंप्यूटर या स्मार्टफोन को ही आपस मे जोड़ती है बल्कि घरों के अन्य उपकरण TV, मशीन, फ्रीज़ ,AC , गाड़ियां ,जैसे अन्य इलेक्ट्रिक डिवाइस को आपस मे एक दूसरे से इंटरनेट से जोड़ा जा सकता हैं जिससे इनके बीच सूचना या डेटा का आदान प्रदान होगा । ये चीज़े आपस मे एक दूसरे से कम्यूनिकेट या बात कर सकते हैं। जिससे चीज़े पूरी तरह से ऑटोमेटिक मोड पर संचालित होती है।
क्योकि Internet of Things ( ioT ) की इस टेक्नोलॉजी के प्रयोग से प्रत्येक उपकरण या वस्तु में एक स्मार्ट सेंसर, सॉफ्टवेयर और इंटरनेट connectivity के माध्यम से आपस मे जुड़े होते हैं, जिसे उपकरण या डिवाइस सेंसर से प्राप्त डेटा का उपयोग करके कार्यों को ऑटोमेटेड मोड पर कन्ट्रोल करते हैं, और कार्य अपने आप होने लगती है। हमे श्रम, संसाधनों, और समय बचाने में मदद मिलती है। जिसे लाइफ आसान और अधिक स्मार्ट हो जायेगी। अगर साधारण शब्दों में समझा जाय जैसे Internet of Things यानी इंटरनेट + things ( चीज़े ) का आपस मे मिलना या Colabrate होना ही Internet of Things है। आज इसका बिस्तार इतनी तेजी से हो रहा कि भारत मे Internet of Things का बाजार 2020 में 4.5 अरब यूरो से बढ़कर 2025 में 8.5 अरब तक होने की संभावना है।
जाने यह कैसे काम करता है
Internet of Things (IoT) के कार्य करने का सिस्टम बहुत ही आसान है लेकिन इसकी कार्य बहुत ही रोचक और प्रभावशाली है। चलिये इसे स्टेप बाई स्टेप आसानी से समझते हैं।
1. Sensors और Devices –
ioT के कार्य करने की ये पहली step होती है, sensor और डिवाइस ( वस्तुए ) आपस मे एक दूसरे से कनेक्ट होती है। जो एक दूसरे से कनेक्ट होने के बाद विभिन्न डेटा जैसे तापमान, नमी, आवाज, गति, health indicator, vibration जैसे डेटा को एकत्र करना शुरु कर देते हैं।
2.Data collection और processing –
दूसरा step में सेंसर से कलेक्ट किये हुए डेटा को क्लाउड सर्वर या किसी अन्य प्लेटफार्म पर भेजते हैं झा डेटा को स्टोर किया जाता है झा से इस डेटा को अनालीसिस और प्रोसेसिंग होता है। और यह अधिक सुविधा बनाता है ताकि आप इसे आसानी से कही से भी एक्सेस कर सके।
3.Deta use और Response
डेटा एक बार प्रोसेस हो जाने के बाद एक प्रतिक्रिया उतपन्न करता है, जैसे,-अगर रूम का तापमान बहुत अधिक हो जाता है, तो खुद ब खुद AC या पंखा चालु हो जाएगा। और बन्द भी हो जाएगा , इसी प्रकार यदि आपके छत में रखे सिन्टेक्स या टैंक में अगर पानी खत्म हो जाय तो सेंसर को सिग्नल जायेगा , जिससे ऑटोमेटिक मोटर चालू हो जायेगा और पानी भरने के बाद बन्द भी हो जाएगा।
4. स्मार्ट और ऑटोमेटिक कार्य-
यह टेक्नोलॉजी उपकरणों और डिवाइस को इतना स्मार्ट बनाता है कि बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के सब ऑटोमेटिक होता रहेगा। और लाइफ आसान और स्मार्ट हो जायेगी।
Benefits of Internet of Things ( फायदे )
आज के इस इंटरनेट के समय मे Benefits of Internet of Things ( ioT) का उपयोग बहुत अधिक बढ़ गया है लोग इसका बहुत फायदा ले रहे हैं।इसके Benefits of Internet of Things निम्न है
1.Smart lifestyle (Benefits of Internet of Things)
आप अपने स्मार्टफोन के माध्यम से घर के लाइट, AC, TV, Freez जैसे अन्य उपकरणों को आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं, जिसे लाइफ और अधिक स्टाइलिश व स्मार्ट बन जाती है।
2.ऊर्जा की बचत- (Benefits of Internet of Things)
इस तरह चीज़े ऑटोमेटिक हो जाने से ऊर्जा की खपत कम होती है। स्मार्ट थर्मोस्टेट, स्मार्ट मीटर, स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम घर व ऑफिस में ऊर्जा की खपत को ट्रैक करती रहती है, उसे कन्ट्रोल करती है अवश्यक्तानुसार इसकी उपयोग होने देती है जिससे ऊर्जा की काफी बचत होती है। और बिजली बिल भी कम आती है।
3.Health services (Benefits of Internet of Things)
Internet of Things टेक्नोलॉजी ने आज स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बहुत अहम बदलाव किये हैं, स्मार्ट वियरेबल्स जैसे स्मार्ट वॉच, फिटनेस ट्रैकर, हेल्थ मॉनिटर लगातार हमारे स्वास्थ्य का माप लेते रहते हैं, जैसे हमारा BP कितना है, पल्स रेट कितना है, हमारे शरीर का ऊर्जा खपत कितनी है, जैसे जानकारी हमे देते रहते हैं और समय रहते हमे सूचना मिल जाने से हम समय पर डॉक्टरी इलाज भी कर सकते हैं।
4.कृषि क्षेत्र में सुधार- (Benefits of Internet of Things)
स्मार्ट सेंसर के माध्यम से किसान मिट्टी की क़्वालिटी, तापमान, जलवायु, नमी जैसे फैक्टर को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। इसके आधार पर ये अच्छी फसल और उर्वरक का इस्तेमाल कर अच्छी फसल में वृद्धि कर सकते हैं।
5.Good servilance और security- (Benefits of Internet of Things)
स्मार्ट डोर लॉक और इंफ्रारेड रेड सेंसर की सहायता से घर की निगरानी और संदिग्ध गतिविधियों को ट्रैक कर सकते हैं। जिसका नोटिफिकेशन तुरंत ही हमे अपने मोबाइल पर मिल जाती है।
6 . Business और Transport में- ( Benefits of Internet of Things)
उघोगों में मशीन व उपकरणों की आसानी से निगरानी और ऑपरेटिंग किया जा सकता है साथ ही, स्मार्ट ट्रैफिक लाइट्स, पार्किंग सेंसर्स और रियल टाइम ट्रैफिक डेटा हमें यातायात की स्थिति के बारे में जानकारी देते हैं जिससे यातायात और अधिक सुविधाजनक हो जाती है।
इसके कुछ नुकसान भी देखने को मिल सकती –
इसके आ जाने से इंडस्ट्री व कारखानों और अन्य जगह भी लोगो की कम जरूरत पड़ने से रोजगार कम हो जायेगे, साथ ही सामाजिक मेलजोल कम होता जायगा । और साथ है इसके लिये अधिक डेटा खर्च पड़ेगा । जिसके लिये अधिक पैसा खर्च करना पड़ेगा
निष्कर्ष यह है कि आज इंटरनेट के युग मे Benefits of Internet of Things हमारे जिंदगी और ज्यादा स्मार्ट,आसान, और किफायती बना दिया है, चीज़ें पूरी तरह से ऑटोमेटेड हो जाने से जीवन कुशल और खुशहाली हो गई है। आने वाले समय मे और अधिक फ़ायफे सामने लाएंगे। अब हमें भी इसे जानकर समझकर चीज़ों को अपनाना चाहिये।
आपको हमारी जानकारी Benefits of Internet of Things कैसी लगी हमे जरूर अपनी प्रतिक्रिया कमेंट कर बताये।
और अधिक पढ़ने के लिये क्लिक करे…..
1.IoT के उदाहरण क्या क्या हैं ?(Benefits of Internet of Things) का लाभ लेते हैं।
स्मार्ट वॉच, स्मार्ट लाइट, फिटनेस ट्रैकर जैसे उपकरण
1.Benefits of Internet of Things क्या है
समय, ऊर्जा और संसाधन की बचत, बेहतर सुरक्षा और ऑटोमेटेड लाइफ।