HomeTech NewsAuto expo 2025

Auto expo 2025

5/5 - (1 vote)

Bharat mobility globle expo 20251

auto expo 2025 जिसका नाम इस वर्ष Bharat Mobility Global Expo 2025 रखा गया है। यह भारत का एक बेहद खास इवेंट है जो नई टेक्नोलॉजी व भविष्य की टेक्नोलॉजी फीचर्स वाले ऑटोमोबाइल वाहनों, व कारो का प्रदर्शन किया जाता है, यह इवेंट हर 2 साल में आयोजित की जाती है इस वर्ष 2025 इसके लिये बेहद खास है क्योंकि आज टेक्नोलॉजी की इस इस दौर में नई नई और उन्नत टेक्नोलॉजी से लैस वाहनों का पर्दशन देखने को मिली। इन वाहनों में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसे फीचर्स भी देखने को मिली, जो टेक्नोलॉजी को और भी खास बनाता है। जिसमे लगभग 30 से ज्यादा बड़ी बड़ी कंपनियों इसमे हिस्सा ली है और लगभग 100 के करीब आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस गाड़ियों को लॉन्च किया गया। जिसमें 2 व्हीलर 4 व्हीलर व अन्य वाहन देखने को भी मिली। जिसमे लगभग 1500 से अधिक Exiviters शामिल थे। इस इवेंट में इस वर्ष ख़ासकर EV यानी इलेक्ट्रिक वेहिकल वाहनों पर विशेष फोकस किया गया । Bharat Mobility Global Expo 2025 का उद्घाटन भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। जो भारत को गलोबल मोबिलिटी हब बनाने की ओर आगे बढ़ रहा है आज भारत Bharat Mobility Global Expo 2025 जो विश्व का दूसरा सबसे बड़ा आयोजन बन गया है जिसका आयोजन दिल्ली में होता है। आज इवेंट के अवसर पर भारतीय कंपनियों के साथ विदेशी ऑटोमोबाइल कम्पनी में इसमे हिस्सा ले रहे हैं। जो भविष्य में ऑटोमोबाइल सेक्टर में नयी टेक्नोलॉजी के साथ colabrate करके AI ( आर्टिफिशियलइंटेलिजेंस ) जैसे टेक्नोलॉजी फीचर्स शामिल करके और अधिक उन्नत और एडवांस EV इलेक्ट्रिक वेहिकल कार व वाहन व मोटरसाइकिल बनाना ताकि अधिक से अधिक लोग EV वाहनों को खरीदे। साथ ही प्रधानमंत्री मंत्री मोदी ने कहा कि नई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल करके हाइड्रोजन फ्यूल और बायो फ्यूल जैसे ईंधन का प्रयोग कर रिन्युअल एनर्जी की ओर शिफ्ट होना । ताकि एक अच्छी इकोनॉमी ग्रोथ के साथ साथ इकोलॉजी ( पर्यावरण ) बन सके। उन्होंने बताया कि भारत प्रतिवर्ष लगभग 2.5 करोड़ गाड़ियों की बिक्री होती है, जिसमे बीते 2024 में 16 लाख 40 हजार EV गाड़ियां थी जो इस वर्ष 8% की बिक्री दर बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि 2025 ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिये एक नयी रेवोल्यूशन है। साथ ही कई विदेशी कंपनी भी भारत मे अपना निवेश बड़ा रहे हैं, जो बीते वर्ष 2024 में FDI यानी विदेशी निवेश 36 विलयन के करीब था जो इस साल और बढ़ सकता है। इनका उद्देश्य है नयी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर Autonomus ड्राइविंग वेहिकल और EV इलेक्ट्रिक वेहिकल जैसे वाहनों का निर्माण करना ।

auto expo 2025

auto expo 2025 का मुख्य फोकस

1.इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना।

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके इलेक्ट्रिक कारे, मोटरसाइकिल और स्कूटर जैसे वाहनों को बनाना और उसकी पूर्ति करना साथ ही इसके साथ भविष्य में अच्छे टेक्नोलॉजी फीचर्स अपग्रेड करना । और लोगो के लिये सस्ती और सुविधा जनक बनाना।

2.Autonomus ड्राइविंग वेहिकल और AI टेक्नोलॉजी-

ऑटोनोमस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस गाडीयो का प्रदर्शन और भविष्य में इसमे और अधिक फीचर्स व निर्माण पर बढ़ावा देना। जो 2025 में ऑटोमोबाइल के सेक्टर इसका विशेष ट्रेंड देखने को मिल सकता है।

3.smart Connectivity –

smart फीचर्स व स्मार्ट conncted Technology जिसमे ioT यानी इंटरनेट ऑफ थिंग्स का प्रयोग और हाई और एडवांस फीचर्स को अपग्रेड करना । और इस प्रकार की वाहन आज देखने को मिल रही है।

4. पर्यावरण के अनुकूल वाहन-

सोलर पावर व हाइब्रिड वाहनों को पर्दशन के साथ साथ आने वाले समय मे हैड्रोजन फ्यूल से चलने वाली वाहनों को लॉन्च करना यह 2025 में संभव होता हुआ दिखेगा

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का भविष्य

ऑटोमोबाइल सेक्टर मे 2025 बहुत ही खास रहने वाला है साथ ही आने वाले भविष्य में टेक्नोलॉजी से अपग्रेटेड जैसे AI से इलेक्ट्रिक वेहिकल , ऑटोनोमस गाड़िया जो आने वाले समय में लोगो के पसंद को और भी खास बनाता है। साथ ही इस सेक्टर जॉब के कई अवसर भी बढ़ेगी, लोगो को वाहन खरिदने आसानी और सस्ती पड़ेगी। कुछ प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन जैसे-1.TATA NeXON EV 2025. 2. Mahendra EKUV. 3. Revolut Electric bike 4. Ola electric scootersजैसे अनेक गाड़िया अपने नई टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ मर्केट में आ चुकी है, जो succesful भी है लोगो को खूब पसंद भी आ रही है जो कि 2025 में और आपको देखने को मिल सकती है। एवम अन्य ऐसे वाहनों का 2025 में निर्माण किया जाना है। जो काफी आकर्षक और फीचर्स से भरपूर हो सकती है।

Auto expo 2025 का खास संदेश

2025 में होने वाले यह इवेंट न केवल टेक्नोलॉजी और वाहनों के प्रदर्शन तक सीमित है। बल्कि यह एक नई टेक्नोलॉजी रेवोल्यूशन की शुरुवात भी है, जो आने वाले समय को आज की समय की तुलना में पूरी तरह से बदल देगी। जिसका असर हम सब के जीवन पर पढ़ने वाला है। आज टेक्नोलॉजी बहुत तेज हो गयी हैं। जो हमारे लिये भविष्य के कई अच्छे और कई बुरे परिणाम ला सकते हैं। auto expo 2025 के इस इवेंट से ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक रेवोल्यूशन ट्रेंड तो रहेगा ही साथ ही यह इवेंट भारत को एक गलोबल ऑटोमोबाइल बाजार को एक साथ लाने में मदद भी करेगा।

निष्कर्ष

Auto expo 2025 यह न केवल एक ऑटोमोबाइल सेक्टर के इवेंट है बल्कि यह भारत के विकास और भविष्य के तकनिकों को समझने का एक अहम मंच है। जो एक वैश्विक विकास ,पर्यावरण संरक्षण, और तकनीकी विकास के साथ साथ व्यकिगत विकास को अवसर और संकेत दे रही है। New Technology और Invesetment – Auto expo 2025 की जानकारी से  भारतीय बाजार में नई टेक्नोलॉजी को समझकर निवेश के अवसरों की पहचान कर सकता है।
विनिर्माण साझेदारी – भारतीय ऑटो कंपनियों के साथ साझेदारी करके  अपनी ऑटोमोबाइल उत्पादन क्षमताओं को बढ़ा सकता है।
Eco friendly वाहनों को अपनाना – Auto expo 2025 – से पर्यावरण-अनुकूल वाहनों के उत्पादन में नई दिशा और प्रेरणा मिलेगी

और अधिक पढ़ने के लिये

1.ऑटोनॉमस कार क्या है ?

इसे ड्राइवरलेस कार भी कहा जाता है। यानी बिना किसी ड्राइवर के गाड़ी ऑटोमेक्टिक चलता है।

2.हायड्रोजन फ्यूल क्या है।

इसे हायड्रोजन गैस से बनाया जाता है। जिसे ईंधन के रुप मे इस्तेमाल किया जाता है। जो रासायनिक क्रिया से इलेक्ट्रॉनिक ऊर्जा उत्पन्न करता है।

अन्य डिजिटल सेवाएं की जानकारी.

  1. ↩︎
3
0
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Leave a Reply

Most Popular