
Table of Contents
Artificial intelligence kya hota hai क्या आप जानते हैं पूरी दुनिया मे 80 से 85 प्रतिशत लोग AI यानी Artificial intelligence का इस्तेमाल अपने बिजनेस, ऑफिस में, और रोजमर्रा के जीवन मे कर रहे हैं ,और अपने कामो को सरल व आसान बना रहे हैं। आज आप रोज AI के बारे में सुनते होंगे, क्योकि आज हर एक चीज़ में AI का इस्तेमाल हो रहा है, आपको रोज कोईं न कोई AI से संबंधित device , गैजेट्स साफ्टवेयर, टूल व आविष्कार देखने को को मिल जायेंगे । क्योकि आज आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एडवांस व सबसे तेजी से विकसित होता हुआ क्षेत्र है। आप यू कह ले कि अब AI का रेवोल्यूशन आ गया है क्योंकि आने वाले भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का जबरदस्त प्रभाव देखने को मिलेंगे। हम इंसान AI से पूरी तरह घिरे होंगे ,आज जिस तरह AI का बिस्तार जोर पकड़ा है उसे देख के समझ सकते हैं अब आगे पूरी तरह से AI का जमाना रहेगा , क्योकि AI हर किसी के काम को आसान बना दिया है और कोई नही चाहता है कि AI ना हो, आज आपके मोबाइल ,हाथ की घडी, आपकी कार से लेकर घर मे स्मार्ट टी वी और अन्य डिजिटल वस्तु ioT यानी इंटरनेट ऑफ थिंग्स के जरिये AI से पूरी तरह कनेक्टेड होते जा रहे हैं। आपके काम को आसान व अच्छी क्वालिटी प्रदान करने के AI चैटबॉट, AI असिस्टेंट ,AI agent जैसे AI लैस टूल इंसान की हर जगह मददत कर रहे हैं, जिससे अब इंसान धीरे धीरे इन AI टूल के पर निर्भर होने के साथ साथ इनके आदि होते जा रहे हैं। वैसे अगर देखा जाये और इसका सही इस्तेमाल किया जाए तो AI एक बहुत अच्छा साधन है इंसान के विकास के लिए। लेकिन इसका सही फायदा होने के साथ साथ इसका दुष्प्रभाव भी देखा जा रहा है जैसे लोगो की जॉब्स खत्म हो रही है, लोगो की सामाजिक कनेक्टविटी कम होती जा रही है। आखिर क्या है AI और कैसे काम करता है, क्या ये इंसान से ज्यादा स्मार्ट होगा, और इसका कैसे हम सही इस्तेमाल कर सकते हैं ये सब हम समझते है, इस ब्लॉग पोस्ट से तो पूरा जरूर पढ़ें । ताकि आप AI को समझ सको और इसका सही इस्तेमाल कर सको ।
Artificial intelligence kya hota hai
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एक टेक्नोलॉजी है जो इंसानो के द्वारा इंसानो के कामो को आसान बनाने व क्वालिटी प्रूफ बनाने के लिये किया गया है इसका डिजाइन इस प्रकार से किया गया है, की ये काम करते करते उनसे सिख सके और बेहतर परफॉर्म कर सके हैं। आजकल कुछ ऐसे भी AI आना शुरू हो चुके हैं जो हम इंसानो से बेहतर कुछ करने का क्षमता रखता है जो काम करने में हमे पूरी दिन लग जाता है उसे AI द्वारा महज 4 से 5 मिनट में किया जा सकता है उदाहरण chatgpt , deepseek जो आई के अभी तक के सबसे एडवांस वर्जन है जिसे Generative AI कहते हैं। और इससे भी ऊपर और शक्तिशाली AI बनाने पर काम चल रहा है जिसका कुछ ट्रायल भी सामने आ चुके हैं जिसे क्वान्टम AI कहते हैं जो AI के सबसे ताकतवर व एडवांस रूप है जो सिर्फ आपका काम ही नही कर सकता है बल्कि ये इंसानो से सिख के अपना खुद डिसिजन, ले सकता है , क्या करना है क्या नही करना हमसे बिना पूछे खुद कर सकता है। क्या सही, क्या गलत है ऐसे इंसानो जैसा सोच भी सकता है। परंतु क्वान्टम AI के इस रूप के लेकर ये भी बात सामने आ रही है कि इस प्रकार का AI टेक्नोलॉजी का उपयोग करना घातक भी हो सकता है ये भी हो सकता है कि ये आगे चलकर हम इंसानो की बात न माने जिसे कंट्रोल करना भी मुश्किल हो सकता है,हालांकि ऐसे समस्या का हल ढूढा जा रहे हैं लेकिन क्वान्टम AI के कई ऐसे ट्रायल में भी देखा गया है ये AI रोबोट इंसानो के साथ दुर्व्यवहार किये है इससे ये बात तो साफ होता है कि जिस प्रकार सिक्के के दो पहलू होते हैं उसी प्रकार AI के फायदे के साथ इसका नुकसान भी है।और ये भी हो सकता है कि गलत हाथों में पड़ जाने से इसकी गलत इस्तेमाल भी हो सकता है।
AI एक टेक्नोलॉजी है, न कि एक खतरा – यह कैसे उपयोग किया जाता है, वह महत्वपूर्ण है।“
Artificial intelligence kya hota hai और कैसे काम करता है ?
AI NLP यानी मशीन लर्निंग प्रोग्राम व डेटा लर्निंग अल्गोरिथम के सिद्धांत पर कार्य करता है यह एक प्रोग्राम है जो इंसानो द्वारा दिये डेटा को कलेक्ट कर डेटा को प्रोसेसिंग करता है व उस डेटा के पैटर्न को पहचानता है उससे सीखता व समझता है। फिर उसके अनुसार डेटा का उपयोग करता है। डेटा AI के लिये ईंधन के रूप में काम करता है।
मशीनें सोच सकती हैं” – एलन ट्यूरिंग
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इतिहास
AI का आज की कोई नई अवधारणा नही है AI का उपयोग 1950 के दशक में एलन ट्यूरिंग द्वारा सबसे पहले किया गया था उस टाइम भी AI इस्तेमाल हर जगह होता ही आये। परंतु उस समय उतना ज्यादा प्रभावशाली इसलिये नही था क्योंकि 1950 के दशक 2020 तक सब narrow AI का इस्तेमाल कर रहे हैं थे जो AI का प्रारंभिक रूप है और कम प्रभावशाली है । जो सिर्फ कुछ साधारण काम ही कर पाता था जैसे चैट का रिप्लाई देना , कस्ट्मर केअर जैसे डायलर टोन के रूप छोटी मोटी टास्क को करना है। परंतु जैसे ही 2022 में अमेरिका Open AI कम्पनी द्वारा chatgpt जैसे Generetive AI को लांच किया तबसे एक नई टेक्नोलॉजी का रेवोल्यूशन शुरू हो गया । आज आप जो भी AI देख रहे हैं या इस्तेमाल कर रहे हैं वो Generartive AI ही जो खुद से टेक्स्ट से वीडियो बना देता है, ग्रफिक्स डिजाइन कर सकता है। कंटेन्ट बना सकता है। और जल्द ही हम AI के एक और दौर क्वाण्टम AI को देखनेगे जो super computer से तेज क्वान्टम कंप्यूटर व क्वान्टम फिजिक्स के अल्गोरिथम पर चलेगा ।
AI हमारी बुद्धि को मशीनों में अनुवादित करने की कला है।
क्यो हमे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के बारे में जानने जरूरी है।
जिस प्रकार 21 वी सताब्दी के शुरुआत में औद्योगिकरण की रेवोलुशन हुआ , नयी नयी टेक्नोलॉजी , औधोगिक, ने पूरा दुनिया को पूरी तरह से बदल दिया । एक नया दौर का लहर चला । जिसे आज भी हम देख रहे हैं उसी प्रकार टेक्नोलॉजी क्षेत्र में विकास का एक नया लहर शुरू हो गया । और सभी देश टेक्नोलॉजी में सबसे आगे जाने के रेस में दौड़ लगाना शुरू कर दिये हैं। । क्योकि अब आने वाले समय मे वो ही देश सबसे पावरफुल कहलाएगा जो इन टेक्नोलॉजी का एडवांस लेबल पर इस्तेमाल कर रहा होगा । इससे न केवल बड़ी बड़ी कंपनी या इंडस्ट्री में इसका असर होगा। बल्कि इसका असर हम सबके जीवन मे सबसे ज्यादा पढ़ने वाला है क्योकि ये विकास का ट्रेंड है। हमारे जीवन मे भी इसके इस्तेमाल को लेकर एक सामाजिक प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। और हम तभी सफल हो पायंगे जब हम इसका अच्छे से इस्तेमाल करना जान रहे होंगे। क्योकि आगे चल के बहुत कुछ बदल चुकी होगी । जो काम आज हम मैनुअल कर रहे हैं वो सब इन AI के सहारे करेंगे। ऐसे में ये बहुत जरूरी हो जाता है कि हम सभी इसके बारे में शुरू से कुछ कुछ सीखते रहे और अवश्यक्तानुसार उनका इस्तेमाल भी करे। वरना हमसे कोई ज्यादा जानकार इसका हम पर ही गलत इस्तेमाल कर सकता है क्योंकि आ ज जिस तरह युग बदल रहा है काम बदल रहा है वैसे वैसे इंसान भी बदल रहे हैं लोग अब धीरे धीरे मतलबी और सेल्फिश होते जा रहे । मानवता को अगर आप देखो तो पहले की तुलना आपको कम ही देखने को मिलेगा । इसलिये हमें इन तकीनीकी दुनिया को समझते हुए हमे जीवन मे आगे बढ़ते रहना चाहिए।
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी का फायदा है।
हर परिवर्तन एक बहुत बड़ा अवसर लेकर आता है जो आज हमारे सामने है। इन AI का इस्तेमाल करके हम अपने जीवन को और बेहतर और एडवांस बना सकते हैं। क्योंकि हम इसके इस्तेमाल से ज्यादा समय का काम कुछ समय मे कर सकते हैं। जिनसे हम सिख कर पैसा कमाने के नए नए साधन व तरीके के बारे सिखकर उनसे फायदा ले सकते हैं। आज की इस डिजिटल दुनिया मे बहुत सारे ऐसे काम भी है जिसे हम घर बैठे बैठे करने के साथ साथ आसानी पैसा भी कम सकते हैं। अपना एक अच्छा करियर ऑप्शन के रूप देख सकते हैं। जैसे आपको कोई youtuber बनना हो तो AI को एक कमांड दो वीडियो तैयार हो जाएगा बस कुछ ही मिनट में । ऐसे करके वीडियो अपलोड करके भी पैसा कमाया जा सकता है। आज आप इसका इस्तेमाल करके ब्लॉग बना सकते , ग्राफ़िक डिजाइन कर सकते, बिना कोडिंग वाली वेबसाइट बना सकते हो,और सबसे बड़ी व ख़ास बात ये ही आप अपने कामो को आटोमेशन मोड़ पर कर सकते हो, चाहे आप का कोई बिजनेस हो, E commerce सर्विस हो या व्यक्तिगत कार्य हो । सब इसके जरिये अपने काम को ऑटोमेक्टिकली कर कर सकते हो। अपनी सहायता और अच्छी परफॉर्म के लिये खुद का AI Agent व AI असिस्टेंट बना सकते हो , जैसा आम व्यकि के सहयोगी होती है, वैसा काम हम अब AI से करवा सकते हैं।
आपको AI सही इस्तेमाल करने के लिये Artificial intelligence kya hota hai और AI Agent ( एजेंटिक AI ) के बारे में जरुर जानना चाहिये।
AI से होने वाले नुकसान
AI से होने वाले नुकसान का असर दिखना शुरू भी हो गया, AI के कारण कितनी लोगो को जॉब्स चली गयी, और कई सर्वे व रिपोर्ट से ये बात सामने आ रही है कि साल 2030 तक 400 मिलियन जॉब्स विश्व भर में AI और ऑटोमेसन की बजह से रिप्लेस पूरी तरह से होने की संभावना है जिससे लोगो मे बेरोजगारी बढ़ने की संभावना बहुत है। और रोजगार न मिलने से बहुत से युवाओं को गलत तरीके से कम करने की बढ़ावा मिल सकता है। ये भी हो सकता है AI के इस्तेमाल का लाभ कुछ उच्च वर्गों को ही शुरू में मिले, जिससे सामाजिक दूरी बढ़ सकती है। साथ ही AI के हर जगह हर क्षेत्र में इस्तेमाल से ऊर्जा और डेटा का खर्च बढ़ेगी । इसके गलत इस्तेमाल से सायबर खतरा, डिजिटल लूटपाट भी बढ़ सकता है।
“आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एक टेक्नोलॉजी है ,इसकी खतरा इस बात पर निर्भर करता है। हम इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं।”
कैसे हम AI के साथ अपना कैरियर बना सकते हैं
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का विकास रोमांचक सफर है जो एक तकनीकी क्रान्ति का इशारा भी है,,आज AI का विकास नई नई संभावनाओ को जन्म दे रहा है, जो इंसानो की क्षमताओं को पार कर रहा है । आज जिस प्रकार AI के बजह से जॉब खत्म हो रही है वैसे ही AI नयी जॉब भी रही है। जिसके लिये हमें नयी नयी स्किल सीखने की जरूरत है। जैसे कैरियर के बेहतर अवसर- डेटा साइंटिस्ट्स, AI devloper, AI इंजीनियर ,डेटा इंजीनियर व ML इंजीनियर जैसे कई ऐसे जॉब के अवसर है जहाँ अपने करियर बना सजते है।
जैसे कैसे ऐसे क्षेत्र है जहाँ नई जॉब के अवसर व कैरियर बनाने की अपार संभावना है। “AI हमारी दुनिया को बदल रहा है, हर क्षेत्र में नए संभावनाओं व अवसरों का द्वार को खोल रहा है।”
निष्कर्ष –
Artificial intelligence kya hota hai यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जो हमारी दुनिया को पूरी तरह से बदल रही है। यह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस हम इंसानो के सोच व कार्यो को समझने में मदद करती है। भविष्य में AI ना सिर्फ नयी नयी अवसर देगी । लेकिन बल्कि हमारे जिंदगी को पूरी तरह से बदलने की क्षमता भी रखती है। लेकिन एक बात हम सभी को सुनिश्चित करना होगा कि AI का सही इस्तेमाल हो,
अंत में AI ने हमारी कल्पनाओं की सीमाओं को बढ़ाया है, आने वाले भविष्य में यह हमारी मदद करेगी। हमे इसे समझने व जिम्मेदारी से इसकी उपयोग करने की जरुरत है।
इसी तरह टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी व अप्डेट्स पाने के लिये High Tech News जरूर पढ़ें। अगर हमारा पोस्ट Artificial intelligence kya hota hai अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों व रिस्तेदारों के पास जरूर शेयर करे। और हमे कॉमेंट कर जरूर बताएं के पोस्ट कैसा लगा।
1.Artificial intelligence kya hota hai
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो मशीनो व कंप्यूटर को बुद्धिमान बनाती है। उसे समझने, निर्णय लेने व समस्या का हल करने की क्षमता प्रदान करती है। जो इंसानी सभ्यता के विकास को एक नई दिशा देगी।
2.क्या आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस( AI ) इंसानो से ज्यादा बुद्दिमान हो सकता हैं?
कई क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इंसानो से अधिक कुशल हो सकते हैं लेकिन पूर्ण रूप इंसानी इंटेलीजेंस को नकल करना अभी पूरी तरह से मुस्किल है।
3.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की नैतिक चिंता क्या है ?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आ जाने से सबसे बड़ी ख़तरा इस बात की है कि डेटा प्राइवेसी व सुरक्षा जोखिम शामिल हैं। इसके अलावा प्रेडिकेशन व नैतिक निर्णय लेने की क्षमता भी एक चिंता है।
4.आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ( AI ) का भविष्य क्या है
AI का भविष्य बहुत आशाजनक है जो क्वान्टम कंप्यूटिंग व उन्न्त AI रोबोटिक्स के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
5.क्या AI नॉकरियों को प्रभावित करेगा ?
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कुछ नॉकरियों को प्रभावित कर सकता है लेकिन उसे जगह नए अवसर को भी पैदा करेगा।