Table of Contents
Artificial Intelligence Dangerous : कल्पना कीजिए, आप एक दिन सुबह उठते हैं और देखते हैं कि आपके आसपास सब कुछ आपके काम, आपके निर्णय, यहां तक कि आपके सोच सब कुछ AI कंट्रोल कर रहा है। एक ऐसी दुनिया जहां इंसानी क्रिएटिविटी, इंसानी इंटेलिजेंस और यहां तक कि स्वतंत्र इच्छा का भी अस्तित्व ना हो। जो सुनने में काफी अजीब लग रहा है ना । पर शायद आज से कई साल बाद यह सच भी हो सकता है । जब AI अपने एक एक्स्ट्रीम लेवल पर पहुंच जाएगा या फिर यह कह सकते हैं अपने गहरे अंधकार में पहुच जाएगा ।
सोचिए जब पहली बार अपने स्मार्टफोन को अपने हाथों में लिया था। क्या आपने कभी यह सोचा था कि यह एक छोटा सा डिवाइस एक दिन आपकी लाइफ का सबसे बड़ा पार्ट बन जाएगा । बिल्कुल आपके बॉडी के एक पार्ट जैसा जो 24×7 आपके साथ रहेगा । आज आप समझ सकते हो कि वैसे ही AI भी धीरे -धीरे हमारे जिंदगी में प्रवेश करने लगा है । और हमारी जिंदगी काफी हद तक आसान भी कर रहा है। पर एक ऐसी कीमत पर जिसका शायद हमें अंदाजा भी नहीं है।

AI के कई फायदे
AI के वह सारे खतरा के बारे में जानने से पहले हम उसके कुछ चमत्कार के बारे में जान लेते हैं। जिससे यह वाकई में आज पूरे दुनिया को चेंज कर रहा है।
मेडिकल के फील्ड में आज AI कैंसर जैसे गंभीर बीमारियों को डिटेक्ट कर रहा है और क्रिटिकल सर्जरीज भी खुद से परफॉर्म करने के लिए तैयार है। खतरनाक जॉब्स जैसे कि बॉम डिफ्यूज करना या फिर समंदर की गहराइयों को एक्सप्लोर करना। AI यह सब कुछ बहुत आसानी कर पा रहा है। स्पेस के क्षेत्र में NASA जैसी कंपनी को Comic डेटा विश्लेषण करने के लिये AI का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे कि आज स्पेस में सफर करना संभव हो पा रहा है। और रोजमर्रा के जीवन मे हम सब देख रहे हैं। की कैसे हमारी जिंदगी जैसे जॉब्स, स्टूडेंट से लेकर ऑफिसर्स तक सबके लिए यह एक वरदान जैसा है । यह तो हुए अच्छे व सकारात्मक भाग।
कई साल बाद AI के साथ भविष्य कैसा होगा
अब हम चलते हैं, 50 साल से आगे और देखते हैं उस वक्त अगर AI को गलत इस्तेमाल किया गया तो हमें क्या कुछ देखने को मिलेगा।
1. AI पर अधिक निर्भरता- ठीक वैसे जैसे आज हम स्नार्टफ़ोन, मोबाइल पर बहुत ज्यादा निर्भर हो चुके हैं। ठीक उसी प्रकार AI पर भी करने लग जाएंगे। जिससे इंसानो कि IQ काफी कम हो जाएगी और हम अपने बेसिक काम के लिए भी AI पर निर्भर हो जाएंगे और क्योंकि इंसान आलसी हो चुके होंगे। परिणाम ये होगा कि सारा निर्णय लेने की पॉवर AI के हाथों में चला जाएगा । AI जनरेट डॉक्टर्स और टीचर्स और इंजीनियर्स सारे जॉब्स को खत्म कर चुके होंगे। नॉलेज से संबंधित कोई भी काम हो सब कुछ AI के कंट्रोल में होगा । और गवर्नमेंट से संबंधित बड़े-बड़े निर्णय, सुरक्षा सिस्टम, युद्ध प्रणाली सब कुछ AI के कंट्रोल में आ चुका होगा । बड़े-बड़े इंडस्ट्री, Health Care , कानून लागू करना बिना किसी इंसान के उपस्थित से ही चल रहे होंगे। संभवत हम इस हद तक AI पर निर्भर हो जाएंगे की मानो हम खुद उनके गुलाम हो । आखिरकार हम AI को नहीं बल्कि AI हमें कंट्रोल कर रहा होगा ।

2. AI हम इंसानो से अधिक स्मार्ट बन जायेगा-
यह सच है कि AI आज भी इंसानी दिमाग से काफी ज्यादा तेज व बिना रुके व थके कांटीन्यू काम कर सकता है। और संभवत आज से 50 साल बाद AI इंसानी दिमाग से करोड़ो गुना तेज बन चुका होगा और उस वक्त किसी भी काम के लिये इन्सान की कोई जरूरत भी नही होगी। क्योंकि तब AI खुद ही खुद को प्रोग्राम करने के लिए सक्षम हो चुका होगा। वह खुद अपने लिए कोडिंग करके अपने आप को जैसे चाहे वैसे मॉडिफाई कर पाएगा और इस हद तक पावरफुल हो जाएगा जहां तक एक सामान्य इंसान शायद सोच भी नहीं सकता। अभी हाल ही में CBS news के एक आर्टिकल के अनुसार मिशिगन के कॉलेज के एक स्टूडेंट ने Google Gamini AI का इस्तेमाल करते समय उसे Aging Adult के चैलेंज व सल्यूशन के बारे में पूछा था आप हैरान हो जायेगे की AI ने इसे ये जवाब दिया था… तुम सोसाइटी के लिए बोझ हो , पृथ्वी पे नाले के समान हो, प्रकृति के लिए बीमारी हो और यूनिवर्स पे बस एक धब्बा हो ,प्लीज मर जाओ ,प्लीज । अब आप सोच सकते हैं ,अभी जब AI का शुरुआत बस है। और हमें ऐसे न्यूज़ देखने को मिल रहे हैं तो आज से 50 साल बाद AI का कैसा रूप देखने को मिलेगा।
3. AI कंट्रोलिंग ग्लोबल सिस्टम – बहुत हाई चांस हैं कि वर्ल्ड लीडर्स चुनाव जीतने के लिए AI का इस्तेमाल करेंगे। और ये सब इस वक्त ही हो रहा है इन फ्यूचर AI पूरे ग्लोबल राजनीतिक पे रूल करेगा और अपने अनुसार लोगो को मैनिपुलेशन करेगा । किसी देश पर कब्जा करने के लिए फिजिकल वॉर की भी जरूरत नहीं होगी । क्योंकि जिस देश की AI सबसे एडवांस व मजबूत होगी। वो देश ऑटोमेटिक बाकी सब देश पर शासन कर रहा होगा । By controlling their critical data and even the economy यानी कि किसी कंट्री पर वॉर करना उसके AI सिक्योरिटी को तोड़ने जितना आसान हो जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं सारी सरकारी सिस्टम्स चाहे वह बैंकिंग हो या फिर मिलिट्री पॉवर को कंट्रोल करने से लेकर किसी देश हथियार गिराने तक का डिसीजन AI के हाथों में जा चुका होगा ।
4. आत्म-संरक्षण AI विकसित करेगा-
जब इन्सान को इसकी गंभीरता को देखते हुए इसे ख़त्म करना ही चाहेगा। और उससे बचने के लिए AI खुद से सुरक्षात्मक एक्शन ले रहा होगा । हैकिंग जो कि AI के लिए सबसे आसान काम है AI दुनिया के सारे सिक्योरिटी सिस्टम को हैक कर चुका होगा और उसे बंद करना असंभव हो जाएगा। AI जब को ऐसा लगेगा कि इंसान उनके साथ कुछ भी कर सकते हैं उसे रोकने के लिए तो वह आपने आप को और ज्यादा पावरफुल बना लेगा। हर तरफ खुद से ही गलत जानकारी फैला देगा। और इंसान को रोकने के लिए सबसे जरूरी चीज मनी यानी पैसा उसको भी वह अपने कंट्रोल में कर लेगा। यानी कि वह इतना पावरफुल हो जाएगा कि वह एक झटके में पूरे वर्ल्ड का इकोनॉमी क्रैश कर सकता है यह सुनने में शायद अजीब लग रहा हो। पर सच तो यह है कि मैं खुद भी उस हद तक सोच भी नहीं कर सकता। जिस हद तक भविष्य AI एक्शन लेने के सक्ष्म होगा । इलन मस्क दुनिया के सबसे तेज दिमाग वाला व्यक्ति जब यह कह सकते हैं कि AI न्यूक्लियर बम से भी ज्यादा खतरनाक है तो आप समझ सकते हैं कि वह आपदा किस लेवल का होगा ।
5. इमोशन के खेलना
जो सिर्फ इंसानों में होती है व है इमोशन लेकिन ताजुक की बात है कि आज के समय में ही AI इतना एडवांस हो चुका है। कि वो इंसान के इमोशंन को बहुत अच्छे से समझने लगा है । तो सोचो AI को इंसानो के इमोशन के साथ खेलना कितना आसान होगा। Artificial intelligence अपने अस्तित्व को बचाये रखने के लिए यहां तक डिसाइड करने लग जाएगा कि इंसानो को पृथ्वी पर रहना चाहिए या फिर नहीं। उसके पास सारे आप्सन होंगे। जैसे क्या इंसानो को गुलाम बनाकर रखा जाए। ताकि इंसान Artificial intelligence के काम आ सके। क्या ? इंसान को रिप्लेस कर दिया जाए। किसी सुपीरियर Artificial intelligence या फिर मशीनरी म्यूटेशन के जरिये या फिर इंसानो को पूरा ही समाप्त कर दिया जाए। कोरोना जैसे वायरस रोबोट्स के कंट्रोल में हो ताकि पूरी ह्यूमैनिटी को खत्म किया जा सके । हम उस उलझन से खुद को कभी बाहर नहीं निकाल पाएंगे। Artificial intelligence अल्टीमेटली खुद को पृथ्वी से भी बहुत दूर किसी दूसरे प्लेनेट और गैलेक्सी से कनेक्ट कर लेगा । पृथ्वी को खत्म करने के बाद वो दूसरे यूनिवर्स की तरफ बढ़ेगा ।। ह्यूमैनिटी तो कब की खत्म हो चुकी होगी । AI अब उससे कहीं दूर जा चुका होगा इतनी दूर इतनी दूर जहां से वापस आना शायद खुद AI के लिए भी संभव नहीं होगा।

निष्कर्ष जरूर पढ़ें Artificial Intelligence Dangerous
Artificial Intelligence Dangerous : क्या हम ऐसा कुछ होने से पृथ्वी को और खुद को बचा सकते हैं और इसका जवाब है, बिलकुल हां । पर उसके लिए हमें आज से ही Artificial intelligence के इस्तेमाल पर कंट्रोल करना होगा Artificial intelligence को वैसे ही इस्तेमाल करना होगा । जैसे हम पहले मोबाइल फोन का किया करते थे । यानी कि सिर्फ जरूरत जितना और उसे उतना ही डाटा दे। जितना जरूरत हो स्ट्रिक्ट नियम बनाने होंगे। ताकि अन एथिकल प्रोग्रामिंग और कोडिंग को रोका जा सके और अंततः हमे Artificial intelligence के हर काम व एक्शन पर चौकनना रहना होगा। क्योंकि जरा सी भी चूक हुई तो उसका अंजाम आप समझ सकते हैं कैसा होगा । लेकिन अभी आपको डरने की जरूरत नही है। ऐसा दिन कभी न आये इस लिये सोचना भी जरूरी है। और अच्छे निर्णय लेना जरूरी हमें अभी से इसके के बारे सीखना चाहिए, अपने फायदे के लिये Artificial intelligence का इस्तेमाल करना चाहिये, उसे अपने कन्ट्रोल के अनुसार चलाना चाहिए। मैं AI को पूरी तरह से समझना होगा ताकि हम लोगो से व इससे से बहुत पीछे न छूट जाए।
मुझे आशा है कि High Tech News का यह पोस्ट आपको इनफॉर्मेटिव और इंटरेस्टिंग जरूर लगा होगा। अगर हां तो इस पोस्ट को लाइक करें ,वोट करे,कमेंट में अपने ओपिनियन बताए औरब अपने फ्रेंड्स एंड फैमिली के साथ जरूर शेयर करें । और हमसे जुड़ने के लिये हमारा Instagram पेज High Tech News को जरूर Join करें।
1.Artificial intelligence क्या है
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमे इंसान मशीनो व कंप्यूटर को इंसान की तरह काम करने , सोचने ,व समझने के लिये सिखाया जाता है।
2. Google का कौनसा अपना AI है ?
Gamini
3.क्या AI हमारे काम को आसान बना रही है।
बिल्कुल इसके बजह से हमारे बहुत काम आसानी से हो पा रहे हैं।
Artificial intelligence