HomeNew UpdateAI Job Opportunity

AI Job Opportunity

4.2/5 - (6 votes)

Jobs मार्केट में AI का प्रभाव और अवसर: जानें भविष्य के लिए खुद कैसे तैयार करें

आज के इस डिजिटल दुनिया मे सब कुछ बहुत तेजी से बदल रहा है। और AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इस बदलाव का सबसे बड़ा हिस्सा बन चुका है। लेकिन एक सवाल है जो हर किसी के मन मे है क्या AI हमसे हमारी नौकरिया छीन लेगा । और अगर ऐसा है तो कौन जॉब सबसे खतरे में है। और सबसे बड़ा सवाल क्या आप उस बदलाव के लिये तैयार है, ये ब्लॉग पोस्ट एक चेतावनी नही बल्कि एक सॉल्यूशन भी है। अगर आप अपने आने भविष्य को और कैरियर को बेहतर बनाना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़िएगा। क्या पता इस जानकारी से आपके भविष्य को एक नई दिशा मिल जाये, मैं यकीन के साथ कह सकता हु की आज हम जिस विषय के बारे चर्चा करेंगे वह आपके लाइफ को पूरी तरह से बदलने का दम रखता है। हम ये भी जानेंगे कि कौन सा AI Job Opportunity है और कौनसा खतरा ।

ai job opportunity

AI Job Opportunity

सबसे पहले समझते हैं

AI ( आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ) क्या है ?

AI एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो मशीन को स्मार्ट और एडवांस बनाता है, यानी वो इंसान के सलाह के बिना ही अपना डिसीजन खुद ले सकता है, जो कंप्यूटर व मशीनों को इंसानो की तरह सोचने, समझने, सिखने व निर्णय लेने की क्षमता दी जाती है।

हमारे जीवन मे AI का असर

आज आप अपनी डेली लाइफ में भी AI का असर देख सकते हैं, जैसे आपके घर के Alexa औऱ गूगल असिस्टेंट । आज बात सिर्फ यही तक नही है। आज AI का असर हर इन्डस्ट्री में देखने को मिल रहा है। फैक्टरीयो में रोबोटिक्स सर्विसेज से लेकर कस्टमर केअर में चैटबॉट तक हर जगह AI ने अपना कब्जा जमा लिया है। Mckinsey के एक रिपोर्ट कर अनुसार 2017 से 2024 तक AI का अडाप्ट्सन 20 प्रतिशत से 72 प्रतिशत तक पहुँच गया । यानी बीते इन सालो AI ने काफी तेजी से खुद को बिस्तार किया है। इसका मतलब यह है कि हर छोटा या बड़ा बिजनेस को ज्यादा अच्छा और इस पर पड़ने वाले कॉस्ट को कम और प्रभावी बनाने के AI का इस्तेमाल कर रहे हैं। आज AI का सबसे बड़ा प्रभाव नॉकरियों jobs पर पड़ा है। आप सोच सकते हैं पहले जो मैनुअल काम होता था वो सब काम अब AI रोबोट्स प्रभावी व अच्छे तरीके से कर रहे हैं।,

कस्टमर केअर,व डेटा एंट्री जैसे सर्विस भी AI चैटबॉट से कर रहे हैं, जो किसी भी सवाल का जवाब सही से और जल्दी दे देते हैं। जो किसी भी बिजनेस का समय और पैसा दोनों को बचा रहे हैं। साथ ही अच्छी क्वालिटी का सर्विसेज भी दे रहे हैं।

लेकिन ये सभी असर एक चीज को Highlight करते हैं। आज AI एक अच्छा अवसर भी हैं और एक चैलेंज भी । आज जो लोग नई स्किलल सिख रहे हैं वो AI के साथ ग्रोथ कर रहे हैं,लेकिन जो आज इस चैलेंज को स्वीकार करने के लिये तैयार नही यह उसके लिये खतरनाक भी हो सकता है।

AI के बजह से कौनसे जॉब्स खतरे में है।

जब भी AI और ऑटोनोमस की बात आती है। एक सवाल हमेसा होता है कि कौनसे जॉब AI के बजह से खतरे में है। मतलब ये समझना जरूरी है। जो काम रेपिटेटिव, प्रिडिक्टेबल व रूटीन बेस होता है। उन पर सबसे ज्यादा खतरा है। चलिये बिस्तार से समझते हैं-

1.Data Entry – Data एंट्री और क्लर्क का काम रेपिटेटिव और सिंपल होता है। जैसे स्प्रेड शीट, exel sheet और डेटा बेसेस अपडेट करना । AI और ऑटोमेशन टूल जैसे यानी OCR ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन और मशीन लर्निंग अल्गोरिथम ऐसे काम बिना किसी ग़लती के और काफी तेजी कर सकते हैं। इस बजह डेटा एंट्री व इससे संबंधित जॉब्स सबसे पहले रिस्क पर आती हैं। उदाहरण – बैंक और ऑफिसो में डेटा एंट्री ( डिजिटाइजेशन ) सब AI ड्रिवन सिस्टम से होती है। जो इंसानी काम को कम कर रही है।

2.टेलीमार्केटिंग जॉब्स – टेलीमार्केटिंग एक और जॉब है जो AI के बजह से सबसे ज्यादा खतरे में है। जैसे – प्रिडिक्टेबल Dailer और चैटबॉट टेलीमार्केटिंग के काम को ऑटोमेक्टिक मोड पर कर रहे हैं। उदाहरण- आपने कभी कस्टमर केअर सर्विस कॉल की होगी। जहां एक ऑटोमेक्टिक AI वॉइस आपके सवालों का जवाब देते हैं। ये वही AI है जो टेलीमार्केटर के जॉब्स को कम कर रही है।

3.मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर – मैन्युफैक्चरिंग वर्क सेक्टर AI और ऑटोमेशन के अडाप्ट्सन में सबसे आगे है। असेम्बली लाइस और प्रोडक्शन का काम पहले इंसान करते थे । वो काम अब रोबोट ज्यादा तेजी और प्रभावी तरीके से करते हैं। ये मशीनें न केवल तेजी दिखाते है, बल्कि बिना किसी ब्रेक व छुट्टी के बिना रुके लगातार काम कर सकते हैं। उदाहरण – टेस्ला,अमेजोन और फ्लिपकार्ट जैसे कंपनियां अपनी फ़ैक्टरी और वेयर हाउस में इन मशीन और रोबोट का इस्तेमाल करते हैं। जो पैकेजिंग, लेबलिंग, शोर्टिंग और ट्रांस्पोटिंग वक काम करती है। mckinsey के एक रिपोर्ट के अनुसार 2030 तक 400 मिलीयन जॉब AI और ऑटोमेशन के बजह से रिप्लेस हो सकती है। इसका मतलब है हर सेक्टर में कोई न कोई जॉब खतरे में है।

लेकिन जैसा कि हम सब जानते हैं, हर मुश्किल का कोई न कोई समाधान जरूर होता है। अब सवाल ये है क्या ये आखरी निर्णय है इसका उत्तर बिल्कुल ना है। जहाँ AI जॉब को रिप्लेस कर रही है। वही नयी जॉब्स भी create कर रही है। जो ज्यादा एडवांस व अच्छी स्कील की मांग करते हैं। हम आगे जानेंगे कि आप कैसे इस स्थिति में अपने कैरियर अच्छा व बेहतर बना सकते हैं। और आने वाले नए अवसर का फायदा ले सकते हैं। हर सिक्के के दो पहलु होते हैं। और AI की केश में भी ये बात बिल्कुल सही है। जहाँ एक तरफ कुछ जॉब रिस्क में है। वही दूसरी तरफ वही दूसरी तरफ नये और creaitive जॉब के कैरियर अवसर भी बन रहे हैं। आज जो लोग अपने आपको और अपने स्किल को अपग्रेड कर रहे हैं। उनके लिये AI एक खतरा नही बल्कि एक वरदान साबित हो सकता है। अब समझतें इन नए अवसर और जॉब के बारे में। जो AI के बजह अच्छी AI Job Opportunity बन रही है।

कौनसे जॉब AI की बजह से create हो रही है। AI Job Opportunity

1. AI Specilist AI के सिस्टम को बनाना ,उसे डिजाइन करना और उसे अच्छे तरीके से मैनेज करना एक प्रोफेशनल AI स्पेसलिस्ट का काम है। इस रोल में लोग अल्गोरिथम डेवेलोप करते हैं। और मशीन लर्निंग मॉडल को विकसित व ट्रेन करते हैं। और ये फिक्स करते हैं की AI अच्छे से व प्रभावी तरीके से काम को करे। AI इंजीनियर, मशीन लर्निंग एक्सपर्ट, prompt इंजीनियर, चैटबॉट devloper और मशीन लर्निंग एक्सपर्ट की ज़रूरत हर क्षेत्र में हर इंडस्ट्री में काफी तेजी से बढ़ रही है। चाहे वो हेल्थ केअर हो,फायनेंस हो, बैंकिंग हो, या एंटरटेनमेंट हो।

2.Data एनालिस्ट – डेटा के बिना AI कुछ नही है। और इसलिये डेटा अनालिस्ट का रोल और भी महत्वपूर्ण हो गया है। डेटा अनालिस्ट AI टूल का उपयोग करके बिजनेस के लिये महत्वपूर्ण इनसाइट प्लान निकालते हैं। जो उन्हें एक अच्छा निर्णय लेने में मदद करती है। उदाहरण- Netflix, अमेजन प्राइम, जैसे प्लेटफॉर्म डेटा अनालिस्ट का उपयोग करके आपको रेफरेन्स समझाते हैं और आपको व्यक्तिगत recomentation भी देते हैं।

3.Future opportunities – नए टेक्नोलॉजी के साथ नए कैरियर अवसर आ रहे हैं। जैसे- रोबोटिक इंजीनियर, AI ट्रेनर, AR devloper व VR devloper । अगर आप आज से ही नए स्किल सिख सीखना शुरू करोगे तो आप अपने कैरियर आई प्रुफ कर सकते हैं। और आप इस अवसर का लाभ लेके अपने करियर को बेहतर बना सकते हैं। आपको इस चैलेंज को एक अवसर में बदलना आपके हाथ मे है। की कैसे आप AI Job Opportunity का इस्तेमाल करते हैं।

आप अपने आप को AI के लिये कैसे तैयार कर सकते हैं। AI Job Opportunity

आप अपने जॉब और अपने करियर को AI के इस युग मे सुरक्षित रखना चाहते हो तो नयी स्किल सीखना जरूरत बन चुकी है। सिर्फ टेक्निकल स्किल ही नही बल्कि ऐसी स्किल जो AI प्रभावित व रेप्लिकेट न कर सके । वह आपके फ्यूचर कैरियर को AI से सुरक्षित बना बनायगे ।

मैं आपको इसमे चार स्किल बताऊंगा, और मैं दावे के साथ कह सकता है। कि अगर आपने ये चार स्किल सीख ली तो आपकी भविष्य एक अलग ही लेबल पर होगा । ये AI Job Opportunity देगा।

ये 4 स्किल जो आपको सीखना जरूरी है। AI Job Opportunity

1.Critical thinking – AI अल्गोरिथम बहुत ही पॉवरफुल है। लेकिन यह इंसानों की तरह नही सोच सकते है। आपका काम होगा उनके अल्गोरिथम को समझना । और उन्हें प्रभावी तरीके से इस्तेमाल करके अच्छा डिसिजन लेना। cretical थिंकिंग आपके डिसिजन को तेज व शॉर्प बनाती है। जो कई इंडस्ट्री के महत्वपूर्ण है।

2. Creativity – AI रेपिटेटिव और अनालिकाल टास्क को पूरा करने में बहुत एक्सपर्ट है। लेकिन creative विचार देना सिर्फ इंसानों का काम है। डिजाइन करना,लेखन करना , कंटेन्ट बनाना और इनोवेटिव ( अविष्कार ) प्रॉब्लम का हल करना जैसे क्षेत्र ये creativity की डिमांड व जरूरत हमेशा बनी रहती है।

3.Emotinol इंटेलिजेंस – AI के पास डाटा है लेकिन Emotion नही है। कस्टमर सर्विसेज, लीडरशिप और टीम मैनेजमेंट जैसे रोल में इंसानी सम्पर्क की जरुरत पड़ती है। emotion इंटेलिजेंस आपको एक प्रोफेशनल और एक अच्छा लीडर बनाता है।

4.टेक्नोलॉजिकल लिटरेसी – इसके लिये AI और ऑटोमेशन टूल का बेसिक जानकारी होना जरूरी है। आज के समय मे exel से python तक सीखना आपको एक अच्छा स्कोप व अवसर दे सकता है। फ्री ऑनलाइन कोर्सेज जैसे- यूट्यूब और coursera का इस्तेमाल करके आप इन टूल को आसानी से सीख सकते हैं।

निष्कर्ष- AI Job Opportunity

आज के समय में आपको अपने स्कील पर इन्वेस्टमेंट करना एक long term फायदा पहुँचा सकती है। अब इसे इन क्षेत्र में फोकस करोगे तो आपका कैरियर AI प्रुफ बन जाएगा। AI का असर सिर्फ जॉब्स तक ही सीमित नही है। आज यह हमारी सोसायटी, इकोनॉमी और लाइफ स्टाईल को भी प्रभावित कर रही है। अगर हम टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल करे तो इसका फायदा हमारे समझ के हर Aspect को बड़ा व रेवोल्यूशनायज़ कर सकता है। AI शिक्षा को आज एक नई दिशा दी है। अब स्टूडेंट्स अपने सीखने की क्षमता और स्टाइल के अनुसार पढ़ाई कर सकते हैं। AI के साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी बनती है। हमे ये इंसयोर करना होगा । की हमे AI का इस्तेमाल एथिकल तरीके से सही काम के लिये करना होगा। AI और डाटा प्राइवेसी को सबके लिये सुरक्षित करना सभी के हित के लिये जरूरी है। AI एक ऐसे टूल की तरह है अगर इसका सही इस्तेमाल किया जाये तो पूरे समाज को ऊपर उठा सकता है। हमें मिलकर यह निश्चित करना होगा की इसकी फायदा सिर्फ कुछ लोगो तक सीमित ना रहे बल्कि इसका फायदा सबको समान रूप से मिले। AI एक टूल है ये आप पर निर्भर करता है कि आप इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं। अगर आप अपने आप मे नई स्किल विकसित करेंगे। तो AI आपके लिये एकअच्छा AI Job Opportunity बनेगा। ना कि कोई खतरा।

अगर आपको हमारी ये AI Job Opportunity ब्लॉग पोस्ट अच्छी लगी हो तो कॉमेंट जरूर करे। और टेक्नोलॉजी से अपडेट्स रहने के लिये हमारे High Tech News का नोटिफिकेशन जरूर ऑन करके रखे । क्योकि ऐसी पोस्ट हमारे High Tech News पर आती रहती है।

धन्यवाद

और अधिक पढ़ने के लिये क्लिक करे… अन्य डिजिटल सेवाओं के लिये यहाँ क्लिक करे…

1.AI Job Opportunity कौन-कौन से क्षेत्र शामिल हैं?

उतर- AI Job Opportunity के लिये डेटा साइंस, NLP, मशीन लेर्निंग, रोबोटिक्स, कंप्यूटर विजन, और ऑटोमेसन ।

2.AI Job Opportunity के लिये कौन कौन से स्किल जरूरी है।

उतर- AI Job Opportunity के लिये ये कुछ जरूरी स्किल प्रोग्रामिंग, डेटा अनालीसिस, python, डीप लेर्निंग और क्लाउड कंप्यूटिंग ।

4
0
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Most Popular