Table of Contents
AI Automation टेक्नोलॉजी यह कैसे हमारी दुनिया को बदल रहा है?
आज के इस AI डिजिटल युग मे टेक्नोलॉजी का ज्ञान होना और उस टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल कर पाना हमारे जिंदगी आसान व एडवांस बनाता है क्या आप जानते है AI Automation एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो किसी भी काम को ऑटोमेक्टिक तरीक़े से करके एक अच्छा और प्रभावी परिणाम लाने में हमारी बहुत मदद करता है। AI Automation किसी भी कंप्यूटर को बिल्कुल इंसानो के तरह काम करने में सक्षम बनाता है। जिससे कंप्यूटर कई तरह के काम बिना इंसानी सहायता के ऑटोमेक्टिकली तरह से कर पाते हैं। इस प्रकार से करने से कोई भी काम आसान होने के साथ साथ , कम लागत और एक अच्छी क्वालिटी के हो पाती है । और कम समय मे हम बहुत सारे काम सकते हैं साथ ही इसकी इस्तेमाल हम खुद लिये , किसी कंपनी या ऑफिस के काम लिये कर सकते है जिससे व्यक्ति के कार्यो की गुणवत्ता बढ़ने के साथ अच्छा परफॉर्मेंस और अच्छा सर्विस में इजाफा हो पाता है। इस टेक्नोलॉजी के बारे में जानना आपके जीवन मे बहुत उपयोगी हो सकता है इसलिये इस टेक्नोलॉजी को आपको जरूर जानना चाहिये।आखिर क्या है यह ए आई आटोमेशन और यह कैसे काम करता है इसके क्या फायदा हो सकते हैं। इससे जानने के लिये आपको अपना कुछ समय निवेश कर इसे पूरा पढ़ना व समझना होगा। ताकि आप भी इसका इस्तेमाल कर अच्छा लाभ ले सके।

सबसे पहले समझते हैं ..
AI Automation टेक्नोलॉजी क्या है।
कल्पना कीजिए कि आपके यहाँ एक रोबोट है जो आपके लिये चाय बना सकता है, खाना बना सकता है घर का फर्श भी साफ कर सकता है यहाँ तक आपको न्यूज पढ़कर भी सुना सकता है। इस प्रकार ये आपकी ढेरो सारा काम कर सकता है। अगर ये सच हो जाय तो आपको कितना मजा आएगा । ,आपका बहुत सारा काम जो कर दे रहा है। और आपको कुछ करना ही नही पड़ता । कमाल की बात ये है कि ये रोबोट सिर्फ एक काम को ही नही बल्कि कई सारे काम को एक साथ पूरा कर सकता है। ठीक ऐसा ही होता है AI Automation में। आप इसे इस प्रकार से भी समझ सकते है । मानलीजिए आपका एक होटल है, जहाँ आप सभी काम पहले खुद ही करते थे , जैसे खाना बनाना, खाना परोसना, बिल बनाना, ऑर्डर लेना , इस प्रकार की सभी काम । लेकिन आप अब कुछ ऐसे मशीन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिये। जो सभी काम ये मशीन ही कर लेता है। और आपको कुछ नही करना पड़ता है। और सब कुछ अच्छा से होता भी है। ऐसे में अब आप पर काम का कोई बोझ नही पड़ता। आपके सभी काम जैसे बिज़नेस, ऑफिस या घरेलू काम करने वाले मशीन AI Automation टेक्नोलॉजी का ही उदाहरण है। ये ऐसे टेक्नोलॉजी है जिसमे आपका कंप्यूटर डेटा एंट्री कर सकते, रिपोर्ट बना सकते हैं, किसी भी समस्या का समाधान ढूंढ सकते हैं ,और हमारे सवालों को जवाब भी दे सकते हैं। और ऐसे बहुत सारे काम कंप्यूटर या मशीन से करवाई जा सकती है। ये मशीन आपका कंप्यूटर, डेस्कटॉप, या लैपटॉप हो सकते हैं। सर्वर, या साफ्टवेयर हो सकते हैं, और क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म भी हो सकते हैं। इसमे आपके कंप्यूटर में AI Automation साफ्टवेयर को इंस्टॉल करके किसी भी काम या टास्क को ऑटोमेक्टिक पूरा किया जा सकता है। इस टेक्निक के जरिये मशीन AI का इस्तेमाल करके खुद सीख भी लेती है। और बिना कोई गलती के सारे काम पूरे भी कर लेते हैं।
AI Automation के फायदे
इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल से स्वयं के काम या बिजनेस के काम करने में बहुत फायदे होते हैं। कई काम है जो करने में पहले की दिन लग जाते थे। वो काम अब कुछ घंटों या मिनटों में ही हो जाते हैं। और मशीनों से काम करने से गलती भी कम होती हैं,और आपकी समय की बचत भी होती है जिसे किसी काम अच्छे से कर पाना सम्भव हो पाता है। जो किसी भी बिजनेस, या काम के लिये जरूरी होता है। AI Automation नाम सुनते ही आपको लग सकता है कि ये कोई नई टेक्नोलॉजी है लेकिन ये कोई नई टेक्नोलॉजी नही है। यह कई सालों से विकसित होती हुई आ रही है। हम इस टेक्नॉलिजी को आज खाना परोसते हुए, डेटा एंट्री या रिपोर्टिंग का काम करते हुए देख सकते हैं। इसका शुरुआत तो तभी हो गयी थी जब मशीनों ने इंसानो का करना शुरू किया था। जो कंप्यूटर के आविष्कार के बाद से विकसित होता चला आ रहा है। आज AI , मशीन लेर्निंग और रोबोटिक्स इस्तेमाल से ये ऑटोमेशन और भी पॉवरफुल हो गया है। इसका कारण ये हैं कि ये तीनो टेक्नोलॉजी मिलकर ही AI Automation बनाती है।
AI Automation टेक्नोलॉजी आज कहा कहा इस्तेमाल हो रही है।
इसका इस्तेमाल आज बैंकिंग, फाइनेंस, हेल्थकेयर, कस्टमर सर्विसेज, मैन्युफैक्चरिंग,रिटेल ,ई कॉमर्स और गवर्मेंट सेक्टर में हो रहे हैं। जब आप अपने फ़ोन से पैसे भेजते हैं तो पैसा सही अकॉउंट में पहुँचता है, ये AI Automation ही है जब बैंक आपको लोन देने का फ़ैसला करता है। और AI Automation आपके क्रेडिट स्कोर ,स्टेटमेंट्स को बड़ी एक्यूरेसी के साथ अनालीसिस करता है। ये भी Hyper automation है लेकिन जब आप ऑनलाइन समान खरीदते हैं तो AI Automation के जरिये कंप्यूटर ये पता लगाते हैं कि कोनसा समान कहा है और उसे कैसे आपके तक पहुचाया जाए। इसी प्रकार हॉस्पिटल में भी जब डॉक्टर मरीज के इन्फॉर्मेशन को कंप्यूटर में डालते हैं तो पता चलता है कि मरीज को क्या दवा देना चाहिए। ये AI Automation ही है जो कंप्यूटर को ऑटोमेक्टिकली किसी भी काम या टास्क को पूरा करने के लिये ,डेटा को अनालियज़ करने और डिसिजन लेने में सक्षम बनाने वाली टेक्नोलॉजी है।
AI Automation में इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी
1.रोबोटिक्स प्रॉसेस ऑटोमेशन (RPA )- अगर आपको एक ही तरह के डेटा को रोज कॉपी पेस्ट करना होता है तो RPA एक ऐसा रोबोट है जो आपके लिये खुद कर लेगा।
2.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI) – ये कंप्यूटर को इतना स्मार्ट बनाती है कि ओ खुद सीख सके। और डिसिजन ले सके। अगर आपके ये पता लगाना है कि आपकी कस्टमर को सबसे ज़्यादा क्या पसंद है तो AI इसका जवाब खुद ढूंढ़ लेगा।
3.मशीन लर्निंग ( ML) – मशीन लर्निंग के जरिये कंप्यूटर डेटा से सीखते हैं। फिर उस सीखे हुए डेटा का इस्तेमाल करके भविष्य में होने वाली चीजो का अनुमान लगाने के लिये करते हैं।
4.नेचुरल लैंगवेज प्रोसेसिंग (NLP)- इसके जरिये कंप्यूटर हमारी भाषा को समझ सकते हैं। उसका जवाब भी दे सकते हैं। जैसे लाइव चैटबॉट।
5.बिज़नेस प्रॉसेस मैनजमेंट- यह ये बताता है कि कोई भी काम कैसे किया जाय।
6.एवन ड्रिवन साफ्टवेयर- यह एक तरह के सॉफ्टवेयर सिस्टम है जो किसी भी तरह के इंसिडेंट होने पर ही काम करता है। और ये साफ्टवेयर खुद ही एक्शन ले लेता है। ये इंसिडेंट किसी भी तरह का हो सकता है जैसे बटन क्लिक करना, फ़ाइल अपलोड करना।
7.लो कोड एवं नो कोड टूल – इस टूल से हम बिना कोडिंग के ही app बना सकते हैं।
इन्ही 7 टेक्निक से Hyper ऑटोमेशन बनती है। जो कंप्यूटर को इतना स्मार्ट बना देती है कि हमारे बहुत सारे कामो को चुटीकी में कर सकती है।
AI Automation टेक्नोलॉजी किस प्रकार काम करता है।
मान लीजये, आपके पास हर दिन हजारो आर्डर आते हैं, और आपको हर ऑर्डर का डिलिवरी, कस्टमर का नाम जैसे सारी डिटेल्स एक अलग ही फ़ाइल में कॉपी करना होता है। तो ये बार बार होने वाला और थका देने वाला काम होता है तो ऐसे स्थिति में hyper automation इस काम को आसान बना देता है।
सबसे पहले काम की पहचान होगी, यानी ये पहचाना जायेगा कि आर्डर की डिटेल को कॉपी करना एक ऐसा काम है, जिसे ऑटोमेक्टिक किया जा सकता है। उसके बाद एक मॉडल तैयार किया जायगा जिसमे ये बताया जायेगा कि। ऑडर का डिटेल कहा से ली जानी है और कहा कि जानी हैं। इसके बाद RPA टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा जो डेटा को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने का काम किया जाएगा। इसके बाद रोबोट को सिखया जाता है कि आर्डर के डीटेल को कैसे खोजना है, ओर अगली फ़ाइल में कॉपी कैसे करना है और RPA robot हर दिन ये काम कॉपी करना शुरू कर देता है । कंप्यूटर को ये काम सिखाने के लिये पहले ढेर सारा डेटा दिया जाता है।फिर ये डेटा अनालीसिस कर मॉडल को पहचानता है। फिर इसे टेस्टिंग कर कम्प्यूटर में सेट कर दिया जाता है।
निष्कर्ष–
इस प्रकार आप समझ गए होंगे कि AI Automation एक कमाल की टेक्नोलॉजी है, जो किसी भी काम या बिजनेस को करने में automation व आसान बनाता है ताकि अपने ताकि कोई भी व्यकि या व्यवसाय्यी कैसे अपने जीवन मे इन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर अच्छी grow व तरक़्क़ी कर सकता है क्योंकि आज का जमाना हार्ड वर्क का नही बल्कि स्मार्ट वर्क है। जो आगे चलकर ओर भी एडवांस होने वाली है। क्योकि AI का जमाना हैं आज बहुत सारे काम करने की इन नयी तरीको का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इसी प्रकार टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी व खबरों के लिये हमारे High Tech News से जरूर जुड़े।
और अधिक पढ़ने के लिये- अन्य डिजिटल सेवा लेने के लिये…
1.Hyper ऑटोमेशन का उदाहरण ?
लाइव चैट व AI talk bots ।
2.इसका दूसरा नाम क्या है।
Hyper Automation