HighTechnews.in
HomeArtificial IntelligenceAI कैसे ? 2025 में दुनियां को बदलेगी

AI कैसे ? 2025 में दुनियां को बदलेगी

5/5 - (3 votes)

बदलाव प्रकृति का नियम है, और ये नियम हमेशा से चलती आ रही है। चाहते या ना चाहते हुए भी  इस बदलाव के साथ हर किसी को समय के बदलना पड़ता है। हर बदलते साल के साथ हर शय बदल रही है, मौसम बदल रहे हैं, टेक्नोलॉजी बदल रही है, तरीके बदल रहे हैं,हम बदल रहे हैं, और उम्मीद बस यही  हैं कि आने वाला ये बदलाव सकारत्मक हो। इसी उम्मीद के आइये एक नजर डालते हैं,आने वाला साल 2025 के AI के साथ बहुत बड़ा बदलाव पर, ये बदलाव हर क्षेत्र में  देखने को मिल सकती है, चाहे वो के  टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हो या व्यवसाय के क्षेत्र चाहे सामाजिक हो या व्यक्तिगत ये बदलाव हर क्षेत्र में देखने को ( artificial intelligence ) के साथ 2025 मे देखने को मिल सकती है। 2025 तक AI टेक्नोलॉजी की विकास का रफ्तार और भी तेज  हो जाएगी 
          हम आगे बिस्तार से चर्चा करेंगे कि कैसे AI 2025 तक दुनिया मे वैश्विक बदलाव ला सकता है।..

सबसे पहले जाने क्या है AI और यह कैसे काम करता है-

AI

AI ( artificial intelligence ) क्या है ? 

यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है,जो कंप्यूटर एवं मशीनों को इंसानों की तरह सोचने,समझने, व निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करता है। ठीक उसी प्रकार जैसा कोई इंसान सोचता है और प्रतिक्रिया देता है। इसे इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि यह समस्या का आसानी समाधान कर सके,डेटा का एनालिसिस कर सके,सीखने प्रक्रिया से अपने आप को अपडेट कर सके।

AI तीन प्रकार की होती है

1.Nerrow – ( छोटा )

यह सिर्फ विशेष छोटे कार्यो को करने के लिये बनाई गई जैसे.चैट बॉक्स

2.Genral (विशेष)

यह इंसानो की तरह कार्य कर सकता है। जो अभी वर्तमान मे देखने को मिल रही है। जो हमारे सामान्य कार्यो को कर सकती है। जैसे आज के chatgpt , ai live chat

3.सुपर ( मानव से श्रेष्ठ )

यह टेक्नोलॉजी मानव जाति से कही अधिक शक्तिशाली और प्रभावशील  है। सुपर की इस विकसित technology के सामने मानव प्रजाति बौने नजर आएगा, आज पूरी दुनिया इसी टेक्नोलॉजी को विकसित करने की होड़ में लगी हैं।

● 2025 से इस सुपर AI के विकास पर विशेष जोर दिया जायेगा 

AI कैसे काम करता है ?

यह artificial intelligence सिस्टम विभिन्न अल्गोरिथम, भाषा,मॉडल, डेटा का उपयोग से काम करता है जो मुख्य रूप से 3 माध्यम से काम करता है

1.डेटा को संग्रह ( कलेक्ट ) करके

यह किसी फ़ोटो, वीडियो,टेक्स्ट जो मानव द्वारा दिया जाता है को संग्रह करता है फिर उसको समझता है उसका निष्कर्ष निकालता है ताकि ये उसके जैसा कॉपी कर सके। या बना सके ।

2.सीखकर ( लर्निंग ) से

यह हमेसा चीज़ों व स्थिति से सीखता है जो डेटा को एनालिसिस कर सीखते रहता है उसके पैटर्न को पहचान करता है और उसे सेव करते जाता है। ताकि आसानी से पहचाना जा सके।

3.निर्णय और भविष्य वाणी करता है

यह सिस्टम सभी सीखी हुई जानकारी या संग्रह किया हुआ  डेटा  का उपयोग करके उसके आधार पर अपना निर्णय व भविष्य वाणी करता है।

2025 में  AI Technology का ट्रेंड्स

2024 की तरह 2025 भी दुनिया के टेक्नोलॉजी में बदलाव की साक्षी होगा,जिस तरह 2024 में AI ने दुनिया को एक नई आयाम दिया उसी प्रकार एक बार फिर नया साल भी नया बदलाव से  दुनिया को एक बार फिर हैरान करेगा 

इस टेक्नोलॉजी का दौर व वर्तमान स्थिति

साल 2023 व 2024 में Artificial intelligence अपनी बुनियादी नीव  Narrow से General तक का सफर किया | परन्तु अब नया 2025 में genral पुरी तरह से विकसित होने की संभावना है। जो इंसानों की तरह सोचने,और निर्णय लेने में सक्षम होगा।

●Artificial Intelligence  का विकास विशेष रूप से डेटा का उपयोग करके और मशीन लर्निंग ( सीखने ) से होती है जो 2025 में इस technology का  उपयोग बड़े पैमाने पर और अधिक उन्नत होने जा रही है ,जो किसी भी बढ़ी समस्या को हल करने में सक्षम होंगी।

1.टेक्नोलॉजी के क्षेत्र इसका असर

टेक्नोलॉजी के क्षेत्र Artificial Intelligence द्वारा 2025 में बहुत बड़ी बदलाव व रेवोल्यूशन आने वाला है हाल ही में यूनाईटेड नेशन द्वारा 2025 को इंटरनेशनल ईयर ऑफ  क्वांटम साइंस व टेक्नोलॉजी घोषित किया है,जिससे क्वांटम मैकेनिक्स के 100 साल पूरे होने को लेकर पब्लिक अवेरनेस के प्रयास को लेकर किया जाना है।2025 में क्वांटम प्रोसेसिंग यूनिट के साथ CPU व GPU जैसे हार्डवेयर को इंटीग्रेटेड करके बेहतर सिस्टम टेक्नोलॉजी तैयार किया जायगा। जो मशीन लर्निंग,नेचुरल लैंगवेज प्रॉसेस,फाइनेंसियल मॉडलिंग, ड्रग डिस्कवरी,और ऑप्टिमाइजेशन से जुड़े प्रॉब्लम में मजबूत तालमेल बनाने के लिये क्वांटम कंप्यूटिंग को Artificial Intelligence के साथ जोड़ा जायेगा। जिससे दुनिया मे अहम बदलाव देखने की उम्मीद है।

जो क्रिप्टोग्राफी, फार्मासूटिकल,climet मॉडलिंग जैसे इंडस्ट्री को बदल सकती है। इसी कड़ी में AR( ऑग्मेंटेड रिएलिटी ) व ( वर्चुअल रियलिटी) VR  का उपयोग 2025 में व्यापक तौर पर देखने को मिलेगी,बता दे कि 2025 में एक्सटेंडेड रियलिटी (AR) का आकार दोगुना हो जायेगा। लोग सेल्फ ड्राइविंग (ऑटोमेटिक ) चलने वाली कारो को अपनाते नजर आएंगे। खासकर शहरी इलाकों में और डिलीवरी सर्विसेस, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ।

सेल्फ ड्राइविंग वेहिकल यूनिट 2025 में ही जापान अपने कारो की  ऑटोमेशन टेस्टिंग करेंगे। मार्च 2025 में ही स्विजरलैंड के ड्राइवरो को सेल्फ ड्राइविंग करने टेक्नोलॉजी की अनुमती दी जायेगी।

2.स्वास्थ्य के क्षेत्र में Artificial Intelligence का योगदान 

स्वास्थ्य व चिकित्सा के क्षेत्र पहले ही कई महत्वपूर्ण बदलाव किये हैं जो 2025 में इसका उपयोग और व्यापक हो जाएगा

a.बीमारियों का पता लगाना

यह सिस्टम जैसे IBM Watson औऱ DeepMind  बीमारी व रोगों को पहचान करने में मदद करेगा।
● कैसंर जैसे गम्भीर रोगों का  स्स्टेज व समय पर पता लगाना
● मरीजो कि व्यक्तिगत स्वास्थ्य योजना तैयार करना
● मरीजों की blood सैंपल की जांच व सही रिपोर्ट निकालना 

b. टेक्नोलॉजी  लैस हेल्थ डिवाइस

लैस स्मार्ट हेल्थ डिवाइस जैसे-फिटनेस ट्रैकर,रिमोट हेल्थ मॉनिटरिंग डिवाइस,AR व VR डॉक्टरों और मरीजों की दुरी को कम और आसान करेगा।

c. दवाओं का एनालिसिस व विकास

ईस तकनीक हेल्प से नई दवाओ का विकास और तेज होगा जहाँ सालो लगते थे वो अब महीनों में बनकर तैयार हो जायेगे।

3. शिक्षा में इसका का प्रभाव

शिक्षा के क्षेत्र में ये टेक्नोलॉजी Digital learning program औऱ personlized education  एक नई दिशा दी है। जो 2025 तक यह टेक्नोलॉजी हर छात्र को उसके जरूरत के अनुसार सीखने मौका देगा। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष 2025 को year of artificial intelligence घोषित किया है इसका उद्देश्य 14000 से अधिक इंजीनियरिंग कॉलेजों के 4 करोड़ छात्रों को इस टेक्नोलॉजी से ट्रेन करना। और उसे उपयोग में लाना सुनिश्चित किया गया है।

A .Virtual classroom AR/VR टेक्नोलॉजी

● यह टेक्नोलॉजी vertual reality VR व ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) के साथ मिलकर 2025 में एजुकेशन सिस्टम को और अधिक इंटरैक्टिव बनाने की संभावना है।

●इस टेक्नोलॉजी के ट्रांसलेशन सिस्टम की सहायता से किसी भी भाषा को  ट्रांसलेट करना आसान हो जाएगा, जिससे कोई भी स्टूडेंट्स या व्यक्ति किसी भी भाषा मे आसानी से शिक्षा व सूचना  प्राप्त कर सकता है।

● स्टूडेंट्स के जरूरत, व सीखने की क्षमता के आधार पर सिलेबस तैयार होगा
●इस टेक्नोलॉजी के द्वारा कमजोर स्टूडेंट्स के लिये अतिरिक्त सपोर्ट सिस्टम तैयार होगा।

4.रोजगार बाजार में इसका प्रभाव

Zee bussines के रिपोर्ट के अनुसार भारतीय कंपनी 2024 की तुलना में 2025 में इस टेक्नोलॉजी की विकास के लिये 10% अधिक कर्मचारियों की भर्ती करगें। जिससे रोजगार के  अवसर भी बढ़ेगा।

5.व्यवसाय में इसका का प्रभाव

यह टेक्नोलॉजी 2025 में व्यापार के प्रक्रिया को ऑटोमेशन और अधिक कुशल बना सकता है।
a. आटोमेशन ( स्वचालित)  उत्पादन में बढ़ेगी
2025 में कई कार्य ,उत्पादन की प्रक्रिया  ऐसे होगी जो ऑटोमेटिक मोड पर रोबोटिक्स के जरिये  हो रही होगी ।
b. डिजिटल मार्केटिंग में
इस सिस्टम और टूल की सहायता से ग्राहक का  विश्लेषण, व्यवहार, ऑटोमैटिक मार्केटिंग व सेलिंग करने में बहुतायत में उपयोग हो रही होगी। 
c. साइबर सुरक्षा 
इस सिस्टम द्वारा में कई प्रकार साइबर अपराध,साइबर हमलों को रोकने की विशेष पहल होगी जो AI के जरिये नियंत्रण किया जा सकेगा।

6.मनोरंजन के क्षेत्र इसका योगदान

मनोरंजन इंडस्ट्री इस तकनीक के कारण बहुत तेजी से बदल रही है 2023-24 में काफी तेजी देखा गया ।2025 तक यह इंडस्ट्री पूरी तरह से डिजिटल एवं पर्सनलाइज्ड हो जायेगा
1.कंटेंट बनाने में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
इसके टूल के द्वारा सभी कंटेन्ट म्यूजिक, वीडियो,फिल्मे,आर्ट बन रही होगी
   2.गेमिंग ( खेल) इसका उपयोग
   गेमिंग इंडस्ट्री और अधिक इंटरैक्टिव व वास्त्विक बन जायेगी
   3.अच्छा मनोरंजन का साधन होगा
इस तकनीक का उपयोग से और अधिक पसंद और रुचि के अनुसार कंटेंट सजेस्ट करेगा।

हर सिक्के के दो पहलू होते हैं उसी प्रकार AI की भी कुछ खामियां हो सकती है जिसको भी जानना बहुत जरूरी है

अन्य डिजिटल सेवायें...

इस Technology के साथ आने वाली कुछ परेशानी

1.डेटा की privacy व security पर खतरा
Ai की उपयोग से व्यक्तिगत डेटा लिक होने की खतरा हो सकता है।
2.इस टेक्नोलॉजी का दुरूपयोग 
आने वाली भविष्य में AI का गलत उपयोग से गलत सूचनाओं व cyber अपराध को बढ़ावा दे सकता है
3.असामनता
इस टेक्नोलॉजी को हर किसी तक पहुचाने में 
असमानता।

निष्कर्ष

2025 में AI के प्रभाव को नकारा नही जा सकता,यह स्वास्थ्य, शिक्षा, टेक्नोलॉजी, व्यवसाय, मनोरंजन जैसे हर क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकता है। जिसके अवसर से हमे कई लाभ हो सकते हैं।
AI एक ऐसा साधन है जिसको अगर सही तरीके से उपयोग किया जाय तो यह हमारे भविष्य को बेहतर और अधिक सुरक्षित बनाया जा सकता है। 

औरhttp://अधिक पढ़े…..


हमारे आने वाले ब्लॉग जिसके नोटिफिकेशन लिये आप हमें हमे सब्सक्राइब /नोटिफिकेशन प्रेस कर सकते है…

1.chat gpt क्या है इसका हमारे लिये helpful कैसे बना सकते……

1.AI यानी artificial intelligence technology की शुरुआत कब हुई

AI की शुरुआत 1950 में हुई थी

2.AI के जनक कौन है ?

जॉन मैकार्थी

3 भारत मे AI का अविष्कार कौन किया ?

राज रेड्डी जी

2
0
krishna Singh
krishna Singhhttp://hightechnews.in
KRISHNA SINGH HighTechNews.in के संस्थापक हैं, जो Technology, AI, Gadgets, Cyber Security, Online Eerning,JOB और Digital दुनिया की ताज़ा खबरों से आपको अवगत कराता है। टेक्नोलॉजी के प्रति गहरी रुचि और अनुभव के साथ, Krishna का उद्देश्य पाठकों को डिजिटल युग में होने वाली हर महत्वपूर्ण घटना से जोड़े रखना है। उनकी लेखनी के जरिए आप पाएंगे तकनीकी दुनिया की हर नई और रोचक जानकारी, जो आपको स्मार्ट और अपडेटेड बनाए रखे।
RELATED ARTICLES

1 Comment

Leave a Reply

Most Popular

Recent Comments

Greeting on Virtual Reality
Godawari on Auto expo 2025