HomeArtificial IntelligenceAgentic AI : हमारे भविष्य में हमारे Ai एजेंट हमारा पूरा काम...

Agentic AI : हमारे भविष्य में हमारे Ai एजेंट हमारा पूरा काम करेगा । 2025

5/5 - (2 votes)
Agentic AI

AI एजेंट्स हमारे एक डिजिटल अस्सिस्टेंट

नया साल 2025 के शुरुआत होते हैं, AI इंडस्ट्री में जिस एक विषय पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रहा है , वो है AI agents जो 2025 में AI एजेंट हमारे व्यक्तिगत या अन्य कार्यों के हिस्सा बन सकते हैं, जिसका लोग अपना काम को कराने के लिये Assistant के रूप इस्तेमाल कर सकते हैं, और अपने अधिक्तर कार्यों को इन agentic AI के जरिये कराएंगे।

Agentic AI क्या है

AI एजेंट एक प्रकार का software और Programme है, जिसे उपयोगकर्ता के लिये मुस्किल और बहुत सारे काम को एक साथ पूरा करने के लिये इसका डिजाइन किया गया है, AI एजेंट हमारे लिये किसी भी प्रकार की बुकिंग कर सकते ,हमारे लिये अपाइंटमेंट ले सकते हैं, खास बात ये है इस AI एजेंट को निगरानी रखने की कोई खास जरूरत भी नही है। ये सिस्टम किसी भी काम को बहुत अच्छे से manage कर लेता है, जिसको यदी हम खुद करे तो बहुत ज्यादा मेहनत और समय लग सकती है, ये AI एजेंट खुद से फैसला भी ले सकते हैं, साथ ही समस्या को पहचान कर उसे बहुत अच्छी तरीके से समाधान भी कर सकते हैं,

यह Agentic AI काम कैसे करता है

AI एजेंट किसी भी लिखे हुए, टेक्स्ट, फ़ोटो या दृश्य और किसी भी साउंड के डेटा का इस्तेमाल करके स्थिति के साथ इंटरैक्ट करते हैं, और डाटा कलेक्ट करते हैं फिर कलेक्ट किये हुए डेटा का इस्तेमाल करके किसी भी काम को आसानी पूरा कर लेते हैं, उपयोगकर्ता को सिर्फ अपना काम बताना होता, उन्हें बस एक आईडिया देना होता है और फिर AI एजेंट अपने सबसे प्रभावी तरीके से उस काम खुद से पूरा कर लेगा, और जो हर काम को पूरा करने के बाद AI एजेंट अपने अगले स्टेप या काम पर पहुच जाता है, जो काम के बीच मे AI agent परिणाम को एनालाइज करके अपने परफॉर्मेंस और प्रोग्रेस को भी शो करते हैं। ताकि यूजर जान सके कि AI एजेंट ने सफलतापूर्वक ये काम को कंप्लीट कर लिया है। जिससे काम मे विश्वशनियता दिखे। कुल मिलाकर देखा जाय तो ये AI agent आपके पूरा काम को Automecticaly पूरा करते हैं, आपको सिर्फ ये बताना होता हैं कि आपके जरूरतें क्या क्या है बाकी AI agent खुद सब काम कर लेगा,आपको को कुछ भी करने की कोई जरूरत नही है। आज AI एजेंट का इस्तेमाल व्यक्तिगत रूप से लेकर बड़े बड़े इंडस्ट्री और कंपनिया कर रही है। साथ ही कंपनियां लगातार AI एजेंट को बेह्तर बनाने के लिये उन पर काम भी कर रही है, इसमे Microshoft से लेकर Servic Now जैसी कई बड़ी बड़ी कंपनियां शामिल हैं,। जो इसको और अडवांस बनाने के लिये निरंतर कार्यरत हैं। क्योकि यह एक प्रभावी और सफल Technology है।

साधारण AI Chatbots से कैसे अलग है Agentic AI

Agentic AI और AI chatbots दोनों लेंग्वेज मॉडल Genrative AI और Natural language procecing ( NLP) का मदद लेते हैं। AI chatbots सिर्फ और सिर्फ डेटा ट्रैनिंग पर ही निर्भर रहता है, वही AI एजेंट पहले हुए काम या परिस्थिति को अच्छी से याद रखते हैं, और उनसे सीखते हैं, और इस जानकारी का उपयोग भविष्य में इस प्रकार का काम करने के लिये करते हैं, इस बजह से यह मुस्किल सवालों को भी आसानी से सुलझा सकता है, और यूजर के कहने पर ऑटोमेटिक काम भी शुरू कर देते हैं, वही AI चटबॉट्स सिर्फ एक डिजिटल असिस्टेंट के तौर पर काम करते हैं, ये यूजर से दिये गए डेटा या निर्देश के अनुसार ही काम करता है,

AI एजेंट की क्या खासियत है-

अगर AI एजेंट की ख़ासियतों की अगर बात की जाये तो यह पुराने या दोहराने वाले काम को और भी आसान बना देते हैं अगर बिजनेस की बात की जाय तो AI एजेंट उत्पादन को भी बढ़ाने में बहुत मदद करते हैं, साथ ही व्यक्तिगत काम को भी बहुत अच्छे से कर लेने लोग बहुत रुचि भी ले रहे हैं ।

इस प्रकार की जानकारी से अपडेट रहने के लिये हमारे पेज को नोटिफाई जरूर करके रखे।और कोई सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो हमें कमेंट जरूर करे।

और अधिक AI के बारे में पढ़ने के लिये क्लिक करे……

1.Agentic Ai का क्या उद्देश्य है ?

लोगो की सहायता करना और काम जल्दी करने के साथ आसान बनाना।

अन्य डिजिटल सेवा के लिये…..

4
0
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Most Popular