HighTechnews.in
HomeArtificial IntelligenceFuture Me Kaun Si Jobs Safe Hain : AI के जमाने में...

Future Me Kaun Si Jobs Safe Hain : AI के जमाने में Best करियर ऑप्शन कैसे चुनें । 2030 तक बदल जाएगी। पूरी दुनिया

5/5 - (1 vote)

Future Me Kaun Si Jobs Safe Hain: क्या आपने कभी सोचा  है।  अगर कोई आपकी तरह मेहनत और लगन से काम करे । लेकिन आधी सैलरी मे  तो क्या आपकी कंपनी आपको जॉब में रखेगी? अब सोचिए ये इंसान नहीं बल्कि एक कंप्यूटर हो।  जो ना थकता है, ना छुट्टी लेता है, और पलक झपकते काम पूरा कर देता है। यही दौर अब आ चुका है। और यह कहना है AI के गॉडफादर Geoffrey Hinton का उसने बताया  कि AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने वाले समय में हम इंसानों के काम काज करने के तरीके को पूरी तरह से बदल देगा। आगे जानेंगे विस्तार की कैसे AI हम पर हावी हो रहा है। और हमें क्या करना चाहिए…

Future Me Kaun Si Jobs Safe Hain

क्या AI इंसानों की तरह काम कर सकती है।

1950 में एलन ट्यूरिंग ने Turing Test बनाया था यह जानने के लिए कि क्या मशीन इंसान की तरह सोच सकती है। 2014 में पहली बार Eugene Goostman नामक चैटबॉट ने यह टेस्ट पास किया। तब से AI खासकर Deep Learning और Neural Networks की वजह से तेजी से आगे बढ़ा है। Geoffrey Hinton ने Google में 10 साल तक AI पर काम किया और चेतावनी दी कि यह इंसानों से ज्यादा बुद्धिमान हो सकता है।

Hinton के मुताबिक खतरे में Jobs –

1. Customer Support Agent – AI पहले ही 80% से ज़्यादा कस्टमर सर्विस हैंडल कर रहा है।
2. Legal Assistants / Junior Lawyers – AI आज कुछ सेकडस में लीगल रिसर्च और कॉन्ट्रैक्ट लिख सकता है।
3. Writers, Bloggers, Content Creators – Prompt Engineers नए राइटर्स बन रहे हैं।
4. Fresher Entry-Level Jobs – Data entry, onboarding, document verification जैसे काम AI कर रहा है।
5. Software Developers – GitHub Copilot जैसे Tool कोड लिख और Modify कर रहे हैं।
6. Healthcare Assistants – AI से डॉक्टर की कार्यक्षमता कई गुना बढ़ी है।
7. Creative Industry – Designers, video editors, composers, animators पर खतरा।
8. Data Analysts & Research Assistants – AI रियल-टाइम में करोड़ों डेटा एनालाइज और प्रोसेस करता है।
9. Prompt Engineers – फिलहाल डिमांड में हैं। लेकिन AI खुद भी Prompt लिखना सीख जाएगा।

Future Me Kaun Si Jobs Safe Hain

Hinton के अनुसार फिजिकल और हैंडस-ऑन कार्य वाली फील्ड जैसे plumbers , electricians, construction workers, mechanics, welders, carpenters, security guards, therapists अभी AI के लिए मुश्किल हैं। जिसे AI द्वारा कर पाना बहुत मुश्किल है।

निष्कर्ष: आपको अब करना क्या चाहिए

Future Me Kaun Si Jobs Safe Hain : AI से लड़ने का एक ही तरीका है । अपनी Skills अपग्रेड करे और ऐसी स्किल सीखे।  जहां AI आपको रिप्लेस न कर सके। अगर AI आपका काम उतना ही अच्छा कर सकता है। तो समझ लीजिए बदलने का वक्त आ गया है।

अगर आप भी इस AI के दौर में खुद को अपडेट नहीं करते है तो आने वाले सालों में आप बहुत पीछे छुट सकते है। क्योंकि आज AI बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। AI की इस ट्रेंड के साथ खुद को भी अच्छे स्किल के साथ अपग्रेड करना होगा। अगर सही मायने में समझे तो AI कोई खतरा नहीं है बल्कि ये हमारे लिए एक बहुत बड़ी अवसर है। जिसकी हमें फायदा जरुर लेना चाहिए।

🔔 Bell Notification जरूर ON करें!

High Tech News की लेटेस्ट अपडेट्स से हमेशा जुड़े रहें! नई-नई टेक्नोलॉजी, AI, साइबर सिक्योरिटी और ऑनलाइन जॉबकमाई के तरीकों से जुड़ी जानकारी सीधे आपके डिवाइस पर पाएं।

नीचे दिए गए Bell 🔔 आइकन पर क्लिक कर Notification ON करें और कभी कोई अपडेट मिस ना करें!

0
0
krishna Singh
krishna Singhhttp://hightechnews.in
KRISHNA SINGH HighTechNews.in के संस्थापक हैं, जो Technology, AI, Gadgets, Cyber Security, Online Eerning,JOB और Digital दुनिया की ताज़ा खबरों से आपको अवगत कराता है। टेक्नोलॉजी के प्रति गहरी रुचि और अनुभव के साथ, Krishna का उद्देश्य पाठकों को डिजिटल युग में होने वाली हर महत्वपूर्ण घटना से जोड़े रखना है। उनकी लेखनी के जरिए आप पाएंगे तकनीकी दुनिया की हर नई और रोचक जानकारी, जो आपको स्मार्ट और अपडेटेड बनाए रखे।
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Most Popular

Recent Comments

Greeting on Virtual Reality
Godawari on Auto expo 2025