HomeNew UpdateWhat is Artificial Intelligence in Hindi : 2025 में ChatGPT 4.5, DeepSeek...

What is Artificial Intelligence in Hindi : 2025 में ChatGPT 4.5, DeepSeek R2 और TikTok के नए AI अपडेट्स कैसे बदल रहे हैं हमारी दुनिया?

5/5 - (4 votes)
What is Artificial Intelligence in Hindi : आज के इस डिजिटल क्रांति कर दौर में High Tech News  लेकर आया हैं  AI यानी Artificial intelligence की दुनिया की सबसे धमाकेदार अपडेट्स एक ऐसा दौर जो टेक्नोलॉजी नवाचार और रेवोलुशन से भरपूर है । देश-  दुनिया में इस महीने   टेक्नोलॉजी में कई बड़े बदलाव व अविष्कार देखने को मिले हैं । जहां Open AI के Chatgpt ने अपने नए GPT वर्जन 4.5 को लॉन्च किया है। DeepSeek AI अपने आने वाले DeepSeek r2 मॉडल के साथ धमाकेदार दूसरी एंट्री लेने  वाला है। जिसकी पहली एंट्री DeepSeek r1 ने पूरी दुनिया मे तहलका मचा कर रख दिया था। और Elon musk की कंपनी X AI ने Groke 3 पेश किया है । साथ ही TULU 3.4 5b मॉडल एक ओपन सोर्स है,जो  टेक्नोलॉजी की दुनियां में किसी  चमत्कार से कम नही है।  जो AI के मैदान में नया मुकाम स्थापित कर दिया है इन सभी मॉडल्स में High लेवल की  ट्रेनिंग टेक्नोलॉजी, बेहतर डेटा प्रोसेसिंग और कम लागत में अधिक प्रदर्शन की क्षमताएं शामिल हैं । High Tech news के इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े,आगे हम जानेंगे कि क्या नया AI अप्डेट्स है, जिन्हें हम अपने जरूरत के अनुसार अपने इस्तेमाल के लिये चुन सके।

What is Artificial Intelligence in Hindi

What is Artificial Intelligence in Hindi क्या है।?

AI एक ऐसे टेक्नोलॉजी है, जो मशीन, व कंप्यूटर को इंसान की तरह सीखने, समझने व कार्य करने की क्षमता प्रदान करती है। जो हूबहू इंसान जैसा कार्य कर सकता है , और इंसानो के जैसा सोच- समझकर कोई भी निर्णय ले सकता है। जिसे ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI कहते हैं।

इन AI मॉडल्स की नई अप्डेट्स व खास फिचर्स

Chatgpt AI –
Chatgpt का GPT 4.5 यह OPEN AI का एक नया अपडेट है जो चेन ऑफ थॉट रीजनिंग को अगले स्तर पर ले जाता है। यानी ये किसी भी समस्या को हल करने के लिये ये स्टेप बाई स्टेप सोचने का तरीका, निर्णय लेने की क्षमता के साथ विकसित किया गया है जिसके जरिये हम किसी भी समस्या या सवाल का हल निकालना बहुत ही सटीक व आसानी से कर सकते है। जिसके जरिए हम ऐसे काम को बहुत आसानी से कर सकते हैं, जो हमे बहुत मुश्किल लगता हैं।

DeepSeek AI
DeepSeek R2  बताया जा रहा है कि DeepSeek का R2 मॉडल में कोडिंग, मल्टीलिंगुअल सपोर्ट यानी कई भाषा मे एक साथ काम करना और निर्णय लेने की  बेहतर क्षमता के साथ विकसित किया गया हैं। जिससे यह Open AI के मॉडल से मुकाबला कर सके। अगर आप कोडिंग करना चाहते हैं तो यह आपको next लेवल की सर्विस दे सकता है।

ByteDance
जो एक चीनी कंपनी है जो Tik Tok का अपडेटेड वर्जन भी है इसका omnihuman – 1 टूल यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो वीडियो जनरेशन की दुनिया मे तहलका मचा दिया है।  यह AI Tool एक ही फोटो या इमेज से से पूरा बॉडी व  वीडियो जनरेट कर सकता है। जिसमें नाच गाना, सामान्य बॉडी मूवमेंट्स और यहां तक कि हाथ के इशारे भी शामिल हैं ।  omnihuman को ट्रेन करने के लिए 18700 से 19000 घंटे की वीडियो सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें Text, ऑडियो और बॉडी पोज जैसे आपका सिर्फ फ़ोटो बोल सकता है, चल सकता है, यहाँ तक डांस भी कर सकता है, जैसे AI फिचर्स शामिल हैं। यह टेक्नोलॉजी Content creation की दुनिया मे एक  नए आयाम खोल रही है । अगर आप कंटेंट क्रिएशन का शौक रखते हैं। तो यह आपके बहुत usefull हो सकता है।

What is Artificial Intelligence in Hindi
TULU AI
 TULU  3.45 B  यह मॉडल ओपन सोर्स है और इसे 256 GPU के साथ 32 Nods में ट्रेनिंग दिया  गया है इसमें Supervised Fine-Tuning ( SFT ),Direct Preference Optimization – ( DPO)  और Reinforcement Learning with Verifiability  ( RLV )  जैसी हाई लेवल मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी कब  इस्तेमाल किया गया हैं । जिससे इसकी सोचने व समझने की क्षमता  और निर्देशों की अच्छी से समझ के high क्वालिटी परिणाम देने की  बेहतरीन क्षमताएं हैं ।
यह सभी टेक्नोलॉजी  विवरण यह दिखाते हैं कि AI मॉडल्स अब पहले से कहीं ज्यादा एडवांस और किफायती हो गए हैं। यह एक नया AI टूल है। लेकिन बहुत useful भी है।

Groke 3
Groke 3 ,  X AI  का यह मॉडल अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाना जा रहा है इसकी ट्रेनिंग में विशाल डेटा सेंटर और मॉर्डन GPU सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है ।

AI रोबॉटिक्स अप्डेट्स

अब बात करते हैं रोबोटिक्स की जहां टेक्नोलॉजी ने सचमुच रौनक ला दी है। चाइनीज Humanoid रोबोट्स चीन के स्प्रिंग फेस्टिवल में 16 Humanoid रोबोट्स ने ऐसा डांस किया।  जिसमें उन्होंने ना केवल बॉडी का  संतुलन बनाए रखा।  बल्कि हाथ से फिरकी भी घुमाए  और पकड़े । लेजर SLAM यानी रोबोट्स ऑटोमेक्टिक कार्य कर सके । जैसी टेक्नोलॉजी ने इन्हें हर बार अद्भुत तरीके से काम करना सिखाया।

Tesla Optimus और Figure AI
यह एक Humanoid रोबोट्स बनाने वाली कंपनी है।  यह प्रोजेक्ट अपने रोबोट्स के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में इनहाउस AI को इंटीग्रेट करके एक नया मुकाम हासिल कर रहे हैं । Figure AI ने Open AI के साथ अपने डील से अलग हटकर अपने खुद के सिस्टम पर जोर दिया है |

होम रोबोटिक्स 1 X का Neo Gama

सोचिए आपके घर में ऐसा स्मार्ट रोबोट जो आपके लिए कॉफी बना सके,साफ सफाई जैसे घर का काम कर सके और साथ ही आपकी बातों को अच्छी से समझकर सही प्रतिक्रिया दे सके।  Neo Gama का डिजाइन ऐसा है कि यह घर की माहौल में आसानी से घुल मिल जाता है। जो परिवार के एक सदस्य की तरह व्यवहार करता है,  जो शांत और सुरक्षित है।

What is Artificial Intelligence in Hindi

AI में अगला बदलाव

AI के क्षेत्र में निरंतर बदलाव आ रहे हैं NVIDIA  और Carnegei Mellon University  द्वारा विकसित नए ट्रेनिंग फ्रेमवर्क या संरचना जैसे- ASAP रोबोट्स को प्रो एथलीट्स की तरह एक्टिविटी करने के लिए ट्रेनिंग दिया जा रहा  हैं । साथ ही Open Thinker 32b और Hugan 3.5 B जैसे ओपन सोर्स AI मॉडल्स ने यह साबित किया है । कि कम डाटा पर भी बेहतरीन रीजनिंग समझना, निर्णय लेना और कोड जनरेशन संभव है । यह सभी अपडेट्स यह संकेत देते हैं कि भविष्य में AI केवल सॉफ्टवेयर तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि यह हार्डवेयर रोबोटिक्स और वीडियो जनरेशन जैसी क्षेत्रों में भी क्रांतिकारी बदल ला सकता है ।

निष्कर्ष

What is Artificial Intelligence in Hindi : आज के इस दौर में  टेक्नोलॉजी रेवोल्यूशन का वह पहलू जो हमारी दुनिया व हमारी जिंदगी  को बदलने में लगे हैं। चाहे वह Chatgpt 4.5 हो, DeepSeek r2 , Groke 3 या TULU3.45 B हर AI ( आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ) मॉडल अपने  अपने क्षेत्र में नया एक से बढ़कर एक  नया टेक्नोलॉजी फिचर्स रखता है। जो न केवल हमारे कामो को आसान बना रहा है। बल्कि हमारे जिंदगी की एक अहम हिस्सा भी बनता जा रहा है। जिसे आज हम किसी भी काम को नए तरीके से अच्छे रिजल्ट के साथ कर पा रहे हैं। अगर हम उन AI टेक्नोलॉजी का सही करे तो हमे भविष्य में कई कदम आगे ले जा सकता है। 

अगर आपको High Tech News का यह पोस्ट पसंद आया हो और आप और भी ऐसी गहराई से जानकारी चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरूर सांझा करें , साथ हमसे जुड़े रहने के लिये हमारे Facebook पेज High Tech News को भी जरूर Join करे।

1.Neo gama क्या है ?

यह एक हुमानोइड रोबोट है।

2.bytedance क्या है ?

यह एक चीनी AI tool है।

3.TULU AI क्या है।

यह एक AI tool है जो tiktok का नया वर्जन है।

1
0
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Most Popular