Table of Contents
Quantum Computing in Hindi : अगर मैं आपसे पूछूं की दुनिया में टेक्नोलॉजी की सबसे बड़ी ताकत कौन है। तो आपका जवाब शायद अमेरिका या फिर चीन होगा। लेकिन एक देश जो चुपचाप धीरे-धीरे बिना किसी शोर शराबे के इस रेस में सबसे आगे निकलने की तैयारी कर चुका है। यह कहानी है ,उस देश की जो अपने रिसर्च लैब्स में दुनिया के सबसे तेज कंप्यूटर बना रहा है। जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में पूरी दुनिया को लीड कर रहा है। और जहां से निकल रहे हैं, वो अविष्कार जो आने वाले दशकों में टेक्नोलॉजी की दुनिया को प्रभावित करने वाले हैं और वो देश है। कनाडा । तो अंत तक High Tech News के इस पोस्ट को जरूर पढ़ें । आगे विस्तार से जानते हैं। …

कैसे कनाडा टेक्नोलॉजी एक कदम आगे बढ़ रहा है।
अपने टेक्नोलॉजी की दुनिया में सुपर पावर बनने की दिशा में काम कर रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी वह टेक्नोलॉजी जो मशीनों को इंसानों की तरह सोचने और समझने की ताकत देती है। और क्या आपको पता है आज AI की दुनिया में जो सबसे बड़ा नाम है। वह कनाडा से निकला था। जफ्री हिंटन जिन्हें गॉडफादर ऑफ AI कहा जाता है। वो कनाडा में ही अपने रिसर्च से डीप लर्निंग को इस मुकाम तक लेकर आए । आज दुनिया की हर बड़ी AI कंपनी चाहे वो google पर ही निर्भर हैं। Quantum Computing जो अभी नामुमकिन सा लगता है वो अब मुमकिन होगा।
क्या है क्वाण्टम कंप्यूटिंग
क्वांटम कंप्यूटिंग एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो अभी भी दुनिया के लिए एक पहेली बनी हुई है। लेकिन कनाडा इस पहेली को हल कर चुका है। Toranto की D Weve Systm दुनिया की पहली ऐसी कंपनी है। जिसने कमर्शियल क्वांटम कंप्यूटर्स बनाए हैं। IBM और टेक्नोलॉजी के लिए कनाडा के साइंटिस्ट के साथ काम कर रही हैं। स्पेस टेक्नोलॉजी में NASA का सबसे भरोसेमंद पार्टनर जब नासा को स्पेस में एक रिलायबल हैंड की जरूरत पड़ी तो कनाडा ने उसे कनाडा आर्म नाम दिया । एक ऐसा रोबोटिक सिस्टम जो अंतरिक्ष में इंसानों की तरह काम कर सकता है। कनाडा आर्म ने नासा के स्पेस मिशन में इतनी मदद की कि अब कनाडा आर्म 3 बनाया जा रहा है। जो लूनर गेटवे चांद के चारों ओर घूमने वाले नए स्पेस स्टेशन का हिस्सा होगा।
कई क्षेत्र में बेहतर काम कर रहा है
ग्रीन टेक्नोलॉजी–
जब टेक्नोलॉजी सिर्फ स्मार्ट नहीं बल्कि क्लीन भी हो तो बात कुछ खास बनती है आज दुनिया क्लाइमेट चेंज से लड़ने के लिए नए तरीके ढूंढ रही है और कनाडा पहले से ही ग्रीन एनर्जी में लीड कर रहा है दुनिया की सबसे बड़ी हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट्स कनाडा में है। कनाडा के कई शहर पूरी तरह से रिन्यूएबल एनर्जी पर चल रहे हैं। और कार्बन कैप्चर टेक्नोलॉजी पर सबसे ज्यादा काम भी यहीं हो रहा है अगर हमें भविष्य को क्लीन और ग्रीन बनाना है। तो कनाडा का यह मॉडल देखना होगा।
गेमिंग
गेमिंग और स्टार्ट टस डिजिटल वर्ल्ड में कनाडा की पकड़ कमाल की है अगर आपने assassin’s क्रीड, वच डॉग्स कई खेले हैं । तो जान लीजिए यह गेम्स कनाडा में बने हैं यसॉफ्ट ईए और कई बड़े गेमिंग स्टूडियोज के ऑफिस आज कनाडा में हैं और यह देश गेमिंग इंडस्ट्री का नया हब बन चुका है बस गेमिंग ही नहीं कनाडा के स्टार्टअप्स भी अब दुनिया में धूम मचा रहे हैं इनोवेशन और क्रिएटिविटी के इस दौर में कनाडा एक नई वेव ऑफ टेक्नोलॉजी का हिस्सा बन चुका है
E Commerce –
Shopify दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी जिसने ऑनलाइन बिजनेस की दुनिया को पूरी तरह से बदल दिया है। Shopify ने स्मॉल एंड मीडियम ट्रेडर्स को एक आसान और प्रभावी प्लेटफार्म दिया है । जहां वे अपनी दुकानों को ऑनलाइन चला सकते हैं । और ग्लोबल मार्केट तक पहुंचा सकते हैं। आज Shopify पर लाखों दुकानें हैं। और इसने ई-कॉमर्स की दुनिया में एक नया युग शुरू किया है।
क्लियर को यह कंपनी एआई की मदद से छोटे बिजनेस को बिना किसी इंटरेस्ट के फंडिंग देती है ताकि वे अपने व्यापार को बढ़ा सके क्लियर को का एआई पावर्ड प्लेटफार्म बिजनेस के परफॉर्मेंस को ट्रैक करता है और उसी हिसाब से उन्हें फंड प्रदान करता है इसने स्मॉल स्टार्टअप्स और इमर्जिंग बिजनेसेस के लिए निवेश की एक नई राह खोली है।
साइबर सुरक्षा
ओपनटेक्स्ट यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी और टॉप साइबर सिक्योरिटी कंपनियों में से एक है । जो बिजनेसेस को उनके डिजिटल डेटा और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को सिक्योर रखने में मदद करती है। ओपनटेक्स्ट का साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशंस कंपनीज को उनके डिजिटल ऑपरेशंस में खतरों से बचा ने के लिए स्टेट ऑफ द आर्ट टेक्नोलॉजिकल सोलूशंस प्रदान करता है।

निष्कर्ष Quantum Computing in Hindi
Quantum Computing in Hindi : यह सभी कंपनियां कनाडा की इनोवेशन और टेक्निकल लीडरशिप को दर्शाती हैं जो ना केवल ग्लोबल मार्केट में अपनी पहचान बना रही हैं बल्कि दुनिया भर के बिजनेस को नई दिशा और विकास के मौके भी दे रही हैं टेक्नोलॉजी की इस दौड़ में अमेरिका और चीन अपनी रफ्तार दिखा रहे हैं लेकिन असली खिलाड़ी हमेशा चुपचाप खेलता है और जब तक दुनिया को एहसास होगा तब तक कनाडा सबसे आगे निकल चुका होगा। तो यही था High Tech News पर हमारा आज का सफर अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो लाइक शेयर और वोट जरूर करें
इस तरह की नई टेक्नोलॉजी व AI के बारे जानकारी से अप्डेट्स व अपग्रेड रहने के लिये High Tech News जरूर पढ़ें। और हमसे जुड़े रहने के लिये हमारे Fecebook पेज High Tech News को भी जरूर फ़ॉलो करे।
1.Quantum Computing क्या है ?
यह एक टेक्नोलॉजी जो कंप्यूटर का सुपर कंप्यूटर से तेज बनाता है।
2.Quantum Computing का फादर किसे कहते हैं?
जफ्री हिंटन जिन्हें गॉडफादर ऑफ AI कहा जाता है।
3.हाल ही कोनसा Quantum Computing की दुनिया मे नया Quantum chip सामने आया है।
Mejorana 1