Table of Contents
Chatgpt Se Paise Kaise Kamaye : यह एक ऐसा विषय है, जो आज हर युवा व प्रोफेशनल के मन मे एक अवसर के रूप में दिखता है। आज इंटरनेट से पैसे कमाने के कई आसान रास्ते खुल गए । जहाँ chatgpt पैसा कमाने की लिए एक पॉवरफुल टूल के रूप काम करेगा। क्या आप जानते हैं, 2023 में chatgpt से जुड़े डिजिटल इंडस्ट्री में भारत ने 500 करोड रुपये से अधिक का कारोबार किया व पैसा कमाये । लेकिन आज जब chatgpt से पैसे कमाने का नाम आता है तो लोगो को सबसे पहले लगता है, की चीजे बहुत ज्यादा टेक्निकल होगी, ज़्यादा मेहनत करना पड़ेगा या पैसा लगाना पड़ेगा । लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है आप भी अन्य लोगो की तरह घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं,। ओ भी बिल्कुल फ्री में । आज chatgpt आपको ऐसे ऐसे तरीका व अवसर दे रहा है जिसको सीखकर व इस्तेमाल कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन यह आपको पता नही होती है। की यह हम कैसे कर सकते है और कैसे पैसा कमा सकते हैं। इस पोस्ट में इसी के बारे तीन विशेष तरीका बताऊंगा । जहाँ से आप पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं। इसके लिये आप इस ब्लॉग पोस्ट पूरा पढ़े। मुझे आशा है कि आप इस पोस्ट को खत्म करते ही पैसा कमाने की सही तरीका सीख चूके होंगे।

Chatgpt Se Paise Kaise Kamaye
सबसे पहले जानते हैं chatgpt क्या है
Chatgpt क्या है ?
Chatgpt एक अमेरिकी कंपनी OpenAI द्वारा विकसित एक उन्न्त AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है। जो Generative आर्किटैचर पर आधारित एक पॉवरफुल AI टूल है जो डीप लेर्निंग ( सीखने की क्षमता ) और NLP यानी नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग जो एक प्रोग्रामिंग भाषा है । जो इस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल करके इंसानो जैसी बातचीत करने, सवालों को जवाब देने , Creative कंटेन्ट बनाने से लेकर कई प्रकार से काम करने व आपके सहायता करने में सक्षम है। जिससे हमे चीज़ों को करने में आसान होती है।
चलिये जानते हैं Chatgpt Se Paise Kaise Kamaye
Chatgpt Se Paise Kaise Kamaye जाने ये खास तरीका
तरीका – 1.E Book लिखकर पैसे कमाये
अगर आप लिखने का शौक रखते हैं, तो आप E Book यानी डिजिटल किताब लिख कर पैसे कमा सकते हैं यह सबसे सरल व आसान तरीका है जिसे आप घर बैठे आराम से मोबाइल से आसानी से कर सकते हैं। और इसे सबसे आसान तरीके से बेच भी सकते हैं वो भी ऑनलाइन बिना कोई मेहनत के।
स्टेप – 1 . कैसे करे – अगर आप E book लिखना चाहते हैं, तो सबसे पहले ये तय कर ले कि आप किस बारे या किस विषय ये बुक लिखना चाहते हैं , मेरा सलाह है, कि आप थोड़ा इसके लिए रिसर्च कर ले। कि लोग क्या चीज़ के बारे में ज्यादा जानना चाहते, है। जैसे आजकल लोग शेयर मार्केट में बारे ज्यादा जानना चाहते हैं जो ट्रेंड में तो इस प्रकार अपना टॉपिक सलेक्ट करले।
स्टेप – 2 . कहा से बनाये– आपको सबसे पहले Chatgpt. Com में आपको अपना अकाउंट बनाकर लॉगिन करना होगा । इसके बाद Canva. Com में भी अपना अकाउंट बनाकर लॉगिन करना होगा , जो बिल्कुल आसान प्रक्रिया है और बिल्कुल फ्री है। जहाँ आपको chatgpt से लिखवाना होगा और canva से एडिट करना होगा जैसे हेडिंग, फ़ोटो, टाइटल डिजाइन करना।
स्टेप – 3 . Chatgpt से E Book लिखना शुरू करे – शुरू करने से पहले ये निश्चित कर ले कि आप कितना पेज के e book लिखेंगे और कितना लेसन ( अध्याय ) होगा । अब जिस विषय मे आप बुक लिखना चाहते हैं। उसके बारे में chatgpt को टाइप कर कहे ,मुझे …..विषय मे किताब लिखना है, इसलिए लिए 40 से 50 पाठ कौन कौन से हो सकते हैं नाम बताओ फिर आपको chatgpt खुद लिख कर 40 से 50 पाठ के नाम दे देगा । फिर उसे अपने पसंद के अनुसार व साइज के अनुसार 10 से 15 पाठ को सेलेक कर ले और एक जगह लिख ले। या कॉपी कर ले।
फिर सलेक्ट किये हुए 10 से 15 पाठ को Canva. में जाकर E book सर्च कर फ्री टेम्पलेट यानी सादा किताब सेलेक्ट कर लो और आपके कॉपी किये हुए अध्याय को टेम्पलेट के पहले एक पन्ना में क्रम से विषय सूची / सिलेबस बना ले।
स्टेप – 4 .पाठ का डिटेल लिखे – अब अपने पाठ या लेसन का डिटेल लिखने के लिये chat gpt में Prompt का इस्तेमाल कर लिखे । prompt मतलब जैसे- जैसे आप शेयर मार्केट के बारे में E book लिखना चाहते हैं, मानलो आपका पहला लेसन है “शेयर मार्केट क्या है” तो chatgpt में आप इस प्रकार prompt देंगे।या लिखेंगे की यह मेरा किताब का नाम है ” जैसे – शेयर मार्केट गाइड और उसका पहला आध्याय “शेयर मार्केट क्या है ” इस अध्याय का पूरा डिटेल लिखे, जरूरी टॉपिक लिखें, आसान भाषा हो, लिखावट ऐसा हो कि किसी एक्सपर्ट द्वारा लिखा गया है AI शब्दो का इस्तेमाल न करे ” इस प्रकार आप prompt देखकर पहला अध्याय chatgpt से लिखवाकर उसे कॉपी कर canva में पहला पाठ के tital देकर उसे लिख ले। फिर जरूरत के हिसाब से एडिट कर ले । इस प्रकार आप सभी अध्याय को chatgpt का मदद से लिख सकते हैं। और अपना E book तैयार कर सकते हैं।
स्टेप – 5 . E book Cover और डिजाइन जोड़े- E Book लिख लेने के बाद आप अच्छा कवर ,प्रस्तावना ,लेखक का नाम और लास्ट में निष्कर्ष जोड़े इस प्रकार आपका डिजिटल बुक तैयार हो जाता है । जिसे आप PDF फॉर्म में डाऊनलोड कर ले।
स्टेप – 6 . E book पब्लिश करे व बेचे – अब e book का PDF या Epub फ़ाइल को अलग अलग प्लेटफॉर्म जैसे amazon kindle, google play store और Gumrod जैसे प्लेटफार्म पर अपना अकॉउंट बनाकर पब्लिश करे । और अपना मूल्य निर्धारित करें। और बैंक खाता जोड़े । यह प्लेटफॉर्म भी पूरी तरह से फ्री है।
स्टेप – 7 . Chatgpt Se Paise Kaise Kamaye –पैसे कैसे मिलेंगे– अब आपकी E book ऑनलाइन पब्लिश होने के बाद लोगो को दिखने लगेगी , और लोग आपको पैसा पे करके आपकी बुक डाऊनलोड कर पढ़ सकते हैं। जिसकी पैसा आपके बैंक अकाउंट में सीधे प्राप्त हो जायेगी।
इस प्रकार आप एक पैसिव इनकम का अच्छा सोर्स बना लेते हैं। इसकी खास बात ये है कि इसमे आपको एक बार ही मेहनत करने की जरुरत होती है। और आपको पूरी लाइफ टाइम बिना कुछ किये पैसा आता रहेगा । धयान देने वाली बात ये हो कि आपकी बुक अच्छी क्वालिटी व हैल्पफुल होना चाहिए। ताकि लोगो को पसंद आये और आपकी बुक खरीदे को ,क्योकि रोज लाखो उपयोगकर्ता इन वेबसाइट में बुक खोजते रहते हैं , अगर आपका बुक अच्छा हो तो लोग खरीदेंगे ही। इस प्रकार आप कितना भी बुक लिख सकते ।
इस प्रकार आप 7 से 10 दिन में एक E book आसानी से लिख सकते हैं। और फ्री में ऑनलाइन मोबाइल से पैसा कमाने यात्रा शुरू कर सकते हैं। आप हमारे E Book ” सोच की शक्ति से अपनी जीवन रचना ” का उदाहरण Amazon में क्लिक कर देख सकते हैं। और अपना डिसीजन ले सकते हैं। और अगर आप एक अच्छा क्वालिटी फुल E book लिखना चाहते हैं तो लिखने के लिये कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना होता है , जिसके लिये आप हमारे दूसरे ब्लॉग पोस्ट को इस लिंक Content writing से क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

Chatgpt Se Paise Kaise Kamaye
तरीका – 2 ब्लॉगिग करके पैसे कमा सकते हैं।
Chatgpt Se Paise Kaise Kamaye : ब्लॉगिग करके पैसे कामना आज के समय मे एक पॉपुलर व आसानी से पैसा कमाया जाने वाला साधन माना जाता है , जिसे भी आप मोबाईल से ही फ्री में शुरू कर सकते हैं। जिसे भी chatgpt के सहायता से ब्लॉग को लिख सकते हैं।
स्टेप – 1 . ब्लॉग टॉपिक चुनना – सबसे पहले आपको ये निश्चित करना होगा कि आपको किस टॉपिक पर ब्लॉग लिखना है। जिसे निस कहा जाता है, इसके लिये आप किसी एक या एक से अधिक विषयो के बारे में लिख सकते हैं। जैसे टेक्नोलॉजी, विज्ञान, या राजनीतिक ।
स्टेप – 2 . प्लेटफॉर्म चुनना – अगर आप बिगनर है तो आप bloger.com या wordpress. com में अपनी फ्री की वेबसाइट मोबाइल से ही बना सकते हैं। जहाँ पर आप रोज नए नए जानकारी पोस्ट कर सकते हैं। जिसे बाद के पेड वेबसाइट में शिफ्ट कर सकते हैं।
स्टेप – 3 . ब्लॉग को डिजाइन करना – आप इन वेबसाइट में अपने जरूरत व रुचि के हिसाब से ब्लॉग को डिज़ाइन करे ,पेज जोड़े, कैटगरी जोड़े व logo जोड़ें । और अच्छी डिजाइन करे ।
स्टेप – 4 . ब्लॉग लिखना और पोस्ट करना – आप प्रतिदिन या सप्ताह में 3 दिन अपने जरूरत के हिसाब ब्लॉग लिखे व उसे पोस्ट करे। और लोगो को शेयर करे। SEO कर वेबसाइट को रैंक कराए।
स्टेप – 5 . Monetization व पैसा Earn करे – ब्लॉग को कुछ दिनों व कुछ पोस्ट करने के बाद google adsnse मोनेटाइज के लिए aply करे । इस प्रकार आपकी पैसा आना शुरुआत हो जाएगा।
ब्लॉग से आप महीना के लाखों कमा सकते हैं, इसलिये यह जरूरी होता है कि एक ब्लॉगर बनने के लिए कुछ बातों व स्ट्रैटजी का धयान रखना होता है, इसके लिए कैसे एक अच्छा Blogger Kaise Bane इसके लिये आप हमारे दूसरे पोस्ट को यह क्लिक कर पढ़ सकते हैं। और एक अच्छा कमाई के अवसर को जान सकते हैं।
तरीका- 3. Content Writer बने
आज बहुत से काम व जॉब्स आपको कंटेंट लिखने के मिल जायेंगे। जिससे भी आप घर बैठे मोबाइल से ही कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपको Content लिखने की स्किल आनी चाहिए । अगर आप लिखने का शौक रखते हैं तो यह आपके करियर बनाने के बेहतर ऑप्सन हो सकते हैं। इसके आपको Freelancer , Fiver , Upwork जैसे वेबसाइट में अपना फ्री में प्रोफइल बना सकते हैं , जहाँ से लोग आपको ये कंटेंट लिखने के काम करवाकर पैसे देते हैं। या आप लिखने का अच्छा स्किलल रखते हैं तो आप अपना घंटे के हिसाब से पैसा चार्ज कर सकते हो , इसके लिये भी chatgpt का सहारा काफी हद तक ले सकते हो या सामने वाला द्वारा आपको कुछ डेटा दिया जाएगा उसी को लिखना रहेगा । अगर आप एक एडवांस लेवल की कंटेन्ट writer बनना चाहते हो तो हमारे content writing के पोस्ट को जरूर पढ़ने चाहिए ।
नोट – लेखन के कार्य मे जरूरी बातों जैसे free plagrigum और फ्री AI डेटेक्टसन का ध्यान रखना जरूरी होता है। जिसे आप AI detecter और free palegirigum जैसे टूल से चेक कर सकते हैं। और Edit कर सुधार सकते हैं। साथ आप किसी भी काम मे तुरंत पैसे आने शुरू नही हो जाते हैं थोड़ी समय,थोड़ी मेहनत और थोड़ी धैर्य रखने के जरूरत होती है। एवम अपने काम मे नियमितता बनाये रखना किसी भी काम में सफलता का सूत्र है।
निष्कर्ष
Chatgpt Se Paise Kaise Kamaye आज के इस AI व chatgpt के इस डिजिटल युग में एक तरफ जॉब्स कम होते जा रहे हैं। वही दूसरी और एक नए अवसर भी आ रहे हैं। और हमे इन अवसरो का लाभ लेना चाहिए। अगर इन्हें एक अवसर के रूप में देखते हैं तो यह आपके कैरियर के लिये एक वरदान साबित हो सकता है। अगर आप इन तरीकों को शुरू भी करते हैं मैं दावा के साथ कह सकता हु। आपकी पैसा कमाने की नज़रिया उच्च लेवल पर होगी । जहा से आप नयी नयी चीज़ों को सीखने व करने के लिए भी उत्साहित हो सकते हैं । आज लाखो युवा इस क्षेत्र में में अपना करियर बना चुके हैं , और बहुत पैसा कमा रहे है। अगर आप भी ये सोच रहे हो तो आप भी इसे और अच्छे से रिसर्च करके शुरू कर सकते हैं।
” किसी भी काम की पहली सफलता आपकी सकारात्मक सोच होती है जैसी सोच,वैसा कर्म, वैसा ही फल ‘ ।
अगर आपको हमारी Chatgpt Se Paise Kaise Kamaye पोस्ट अच्छा व हेल्पफुल लगा हो तो हमे कॉमेंट जरूर करे और अपने दोस्तों व रिस्तेदारों के पास भी शेयर जरूर करे । इस प्रकार टेक्नोलॉजी से जुड़ी अप्डेट्स व ऑनलाइन पैसे कमाने की जानकारी से अप्डेट्स रहने के लिए High Tech News जरूर पढ़ें ।
1. क्या मैं ये सब मोबाइल से कर सकता हु?
बिल्कुल आप मोबाईल से भी आराम से कर सकते हो, बशर्ते कंप्यूटर के तुलना में थोड़ा अधिक समय लग सकता है।
2.मैं इन तरीकों से कितना पैसा कमा सकता हु ?
आप थोड़े कम पैसे की कमाई से शुरुआत कर सकते हैं और आगे 2 से 3 लाख रुपये से अधिक भी कमा सकते हैं।
3. क्या मैं इसे फ्री में शुरू कर सकता है ?
जी हा आप इन सभी तरीको को बिना किसी पैसा खर्च किये आसानी से शुरू कर सकते है।
4.Chatgpt Se Paise Kaise Kamaye ?
Chatgpt Se Paise Kaise Kamaye ये तरीका के लिए हैल्पफुल हो सकते हैं।
अन्य ऑनलाइन जॉब्स और पैसे कमाने के तरीका जानने के लिये पढ़े...