Blogger kaise bane हम हर दिन इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और मनचाही जानकारी इंटरनेट से हासिल कर लेते हैं। क्या आपने कभी सोचा है ये जानकारी हमे आखिर कैसे मिलती है। ये जानकारी हमे ब्लॉग से मिलती है। आज के समय में बेह्तर कॅरियर बनाने और पैसे कमाने का सबसे अच्छा ज़रिया Blogging को माना जा रहा है। क्योकि इसमे पैसा के साथ लोकप्रियता भी मिलता है। और इसमे सबसे खास बात यह है कि आप अपनी रुचि व नॉलेज के अनुसार अपने पसंदीदा क्षेत्र में ब्लॉग लिख सकते हैं। और खूब सारा पैसा कमा सकते हैं। इसी लिये आज के इस ब्लॉग में ब्लॉगिग क्या होता है, ब्लॉगर कैसे बने और ब्लॉगिग से पैसे कैसे कमाये । इसके बारे पूरी जानकारी हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताएंगे।

Table of Contents
Blogger kaise bane : ब्लॉगिग करने और ब्लॉगिग से पैसे कमाने के लिये स्टेप टू स्टेप गाइड
Blogger kaise bane और ब्लॉगिग क्या होता है?
सबसे पहले समझते हैं, ब्लॉग क्या होता हैं ? ब्लॉग के जरिये एक व्यक्ति अपनी बातों या विचार को पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकता है। जिसमें ब्लॉग का उपयोग लोग अपने विचारों व सूचनाओं को दूसरों तक पहुचाने के लिये करते हैं। ब्लॉग पर लिखी गयी पोस्ट हर उस व्यक्ति तक पहुँच जाती है। जो गूगल पर उसके बारे सर्च करता है। ब्लॉग एक वेबसाइट की तरह होता है और गूगल ने इसका इंटरफेस इस प्रकार बनाया है जिसे हर कोई आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। ब्लॉग बनाने के लिये एक वेबसाइट की जरुरत होती है जैसे Blogger , WordPress और webbly के जरिये कोई भी व्यक्ति अपना ब्लॉग बड़ी ही आसानी से और जल्द बना सकता है। एक ब्लॉग को एक व्यक्ति द्वारा या एक टीम द्वारा चलाया जाता है। ब्लॉग लोगों के बीच मे बहुत ही लोकप्रिय है। और लगभग सभी लोग इसका इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। शुरुआत के दिनों में ब्लॉग को मुफ्त में बनाया जा सकता है और जरूरत के अनुसार उसमे बदलाव भी किया जा सकता है। क्योकि फ्री में बनाये गए ब्लॉग में कम फीचर्स होते हैं। ब्लॉग का आकार वेबसाइट की तुलना में छोटा होता है इसलिये ब्लॉग को डिजिटल डायरी भी कहते हैं। ब्लॉग में आर्टिकल, फ़ोटो,वीडियो और ग्रफिक्स का इस्तेमाल होता है। और ब्लॉग के कॉन्टेंट को ब्लॉग पोस्ट कहा जाता है। इन ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और वाट्सएप पर भी शेयर किया जा सकता है। इस प्रकार ब्लॉग पोस्ट लिखने वाले को ब्लॉगर कहते हैं। और ब्लॉग लिख कर रोज उस पोस्ट करना ब्लॉगिग कहलाता है।
Step 1. अपना निस ( Niche ) चुनें –
एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक निस या टॉपिक चुनना होता है यानी ये निश्चित करना होता है कि आखिर आप ब्लॉगिग क्यो करना चाहते हैं, आप ब्लॉगिग करके क्या जानकारी देना चाहते हैं या आप किस विषय के बारे में लोगो को सूचना या जानकारी देना चाहते हैं। जैसे- टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, राजनीतिक , विज्ञान , फ़ैसन या यात्रा के बारे ब्लॉग लिखना होता है।
निस तीन प्रकार का होता है-
1.सिंगल निस ब्लॉग– इसमे किसी एक क्षेत्र के बारे में लिखना होता है। जैसे – टेक्नोलॉजी के बारे में इसमे टेक्नोलॉजी से जुड़ी सभी जानकारी आप लिखे सकते हैं जैसे टेक्नोलॉजी से जुड़ी विषय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सुपर कंप्यूटर, AR/VR टेक्नोलॉजी, नई टेक्नोलॉजी अविष्कार आदि। इसमे आपको ब्लॉग एक विशेष क्षेत्र के बारे ही लिखना पड़ता है। और इसमे आपके वेबसाइट को गूगल में रैंक जल्दी होने की संभावना होती है।
2.मल्टी निस ब्लॉग- इसमें आप एक से अधिक क्षेत्र या सभी क्षेत्र के बारे में ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं। जैसे- टेक्नोलॉजी, शेयर बाजार, राजनीतिक, फायनेंस, एंटरटेनमेंट जैसे सभी क्षेत्र के बारे ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं। इसमे आपकी वेबसाइट को गूगल में रैंक होने ज़्यादा समय लग सकता है।
3.माइक्रो निस ब्लॉग- इसमे किसी एक पार्टिकुलर विषय के बारे में ब्लॉग लिखने होता है। जैसे खाना पकाना और उनसे जुड़ी सभी तरह के पकवान के बारे , या फिर मोबाइल जैसे हर प्रकार के मोबाइल के बारे में ब्लॉग लिखना। इस प्रकार यह माइक्रो निस ब्लॉग का गूगल में बाकी की तुलना सबसे जल्दी रैंक होने की संभावना होती है और सबसे जल्दी earning होती है।
तो इस प्रकार सबसे पहले आपको अपने रुचि व नॉलेज के अनुसार अपना ब्लॉग का निस एक चुनना होता है। कि आप किस बारे में या किस विषय में ब्लॉग पोस्ट लिखना चाहते हैं। और दूसरों से अलग कितना अच्छा और मजेदार लिख सकते हैं। ताकि लोगो को पसंद आये और हमेसा इस प्रकार का जानकारी पढ़ने के आपके ब्लॉग पर आते रहे । निस चुनते समय एक बात जरूर ध्यान रखे , आप वही विषय या क्षेत्र चुने जिसमे आप ज्यादा रुचि रखते हैं ताकि आप बिना थके ,बिना बोर हो ये लम्बे समय तक लिख सके। और इस काम को एन्जॉय कर सके।
Step 2 ब्लॉगिग प्लेटफार्म चुनना –
जब आप अपना निस चुन लेते है तो आपका अगला कदम होता है कि हम ब्लॉगिग कहा करे , किस प्लेटफॉर्म पर करे। अगर आप एक बिगनर या ब्लोगिग के फील्ड में नए और ब्लॉगिग शुरू करके पैसा कमाना चाहते हैं आपको शुरू में फ्री प्लेटफॉर्म का उपयोग करना चाहिये और अच्छे से सीखना चाहिये। इसके लिये आप 1. Blogger. Com और wordpress. com पर अपना खुद चुने हुए निस के अनुसार एक ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हैं। और ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू कर सकते हैं। और अच्छे से यहाँ से सिख सकते हैं। ब्लॉगिग कैसे की जाती हैं और कैसे काम करना होता हैं।
Step 3 . Hosting और डोमेन खरीदे
अब जब आप ब्लॉगिग के बारे में थोड़ा बहुत जान जाते हैं, और अच्छे से सीख जाते हैं कि कैसे काम करना होता है तो आपका अगला कदम होता है। आपके पास खुद का एक Domain या वेबसाइट होना चाहिए जैसे – Technologynews.com, Hindipost.in और साथ मे आपके वेबसाइट या domain को रखने के लिये एक होस्टिंग की जरूरत होगी। जैसे – Hostinger, Go daday या blue host जैसे होस्टिंग प्लेटफॉर्म को आप चुन सकते हैं। या यूं कह ले कि ये आपके ब्लॉगिग करके पैसे कमाने का मुख्य साधन है। जिसके बिना ब्लॉगिग करना असंभव है। यहाँ एक बात ध्यान देने की जरूरत है कि होस्टिंग लेते वक्त ये जान लेना जरूरी है कि आपका होस्टिंग प्लेटफॉर्म अच्छा सर्विस देता है। और आपके द्वारा चुना गया डोमेन आपके निस से मिलता जुलता हो। जैसे मानलो आपको फैशन के बारे ब्लॉग लिखना है, तो आप Newstyle.in , Newfashan.in या .com आपके टॉपिक या निस से मिलता जुलता होना चाहिये। ताकि वेबसाइट को जल्दी और ज्यादा ट्रैफिक मिल सके।
Step 4. अपने वेबसाइट या ब्लॉग को डिजाइन करे
अब बारी आती है आपके ब्लॉग वेबसाइट को डिज़ाइन करने की । जब आप अपने डोमेन व होस्टिंग पर लॉगिन कर लेते हैं। आपको अपने वेबसाइट को अपने टॉपिक या निस के अनुसार डिजाइन करना होता है ताकि आपका वेबसाइट अच्छा दिखे, खूबसूरत दिखे और जिस विषय के बारे में आप ब्लॉग लिखना चाहते हो उसके अनुसार डिजाइन बना ले, और कैटेगरी बना ले । इसके लिये आपको अपने वेबसाइट में जैसे ही लॉगिन करते हो , आपको वहा पहले से बना बनाया डिजाइन , टेम्पलेट व थीम मिल जाएगा । जिसे आप अपने अवश्यक्तानुसार custmize या काट छाट व सुधार कर बना सकते हो । जो बहुत ही आसान है। वेबसाइट डिजाइन करते समय एक बात की ध्यान रखने की जरुरत होती है कि आपकी वेबसाइट साफ- सुथरा व यूजर फ़्रेंडली होना चाहिये यानी लोगो को देख के पसंद आना चाहिये, आकर्षक होना चाहिये।
Step 5. कॉन्टेंट लिखना शुरू करे
अब आप अपना कंटेंट लिखना शुरू कर सकते हैं। आपका कन्टेंट आप अपने निस से संबंधित विषय के बारे अच्छी क्वालिटी और लोगो के लिये उपयोगी हो पाए इस प्रकार अच्छी गुणवत्ता का ब्लॉग लिखे। ब्लॉग या कंटेन्ट लिखने के लिये आपको कुछ बातों का धयान रखना जरूरी होता है।
1.आपके ब्लॉग में एक अच्छा कीवर्ड का होना जरूरी है ताकि आपकी वेबसाइट गुगल में जल्दी रैंक करे।
2.ब्लॉग का टाइटल आकर्षक होना चाहिये , आपके ब्लॉग में heding (H1)और Subheading (H2) व H3 हेडिंग का इस्तेमाल किया जाना आपका ब्लॉग को प्रभावी बनाता है।
3. आपके ब्लॉग कंटेंट में इमेज, वीडियो या ग्रफिक्स का इस्तेमाल होने चाहिए।
4.ब्लॉग लिखते समय SEO यानी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का ध्यान रखना जरूरी होता है।
अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिये एक अच्छा व एडवांस कंटेंट लिखना चाहते हैं तो उसके लिये आप हमारे दूसरे ब्लॉग पोस्ट Content Writing को यहाँ क्लिक कर पढ़ सकते हैं, जिसमे कंटेन्ट writing
Step 6. अपने ब्लॉग प्रमोट करे
अब आप अपने लिखे हुए ब्लॉग पोस्ट को ऑनलाइन पब्लिश करे । और अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयर करे। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुच सके और एक ट्रैफिक मिल सके।
साथ ही अपने ब्लॉग वेबसाइट के ट्रैफिक को बढाने ले लिये निरन्तर प्रयास करते रहना चाहिए । साथ ही आपकी वेबसाइट ट्रैफ़िक को बढ़ाने अपने वेबसाइट से बाहर कुछ कुछ और कार्य करने होते हैं जिसे Off page SEO कहते हैं। जैसे बैकलिंक बनाना ,गेस्ट पोस्ट करना आदि यानी आपके वेबसाइटे को दूसरे के वेबसाइट से support प्राप्त करना ताकि वेबसाइट की रैंकिंग बनी रहे और बढ़ती रहे ।ये बैकलिंक बनाना क्या होता इसके लिये आप यहाँ क्लिक Backlink कर और जानकारी ले सकते हैं।
Step 7.ब्लॉग से पैसे कमाये
यह ब्लॉगिग की सबसे आखरी व महत्वपूर्ण स्टेप है। जब आपका वेबसाइट और आपके द्वारा किये गए पोस्ट, पेज में जब थोड़ा बहुत रैंकिंग व ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है। तो आपको अपने वेबसाइट को google adsnse में monitization के अप्लाई करना होगा यानी एक छोटा सा प्रोसेस है जिसे बिना कोई परेशानी की आसानी से किया जा सकता है। इसके लिये आपको खासतौर पर एक बात की ध्यान देने की जरुरत होती है। तो ये की आपको अपने ब्लॉग को रैंकिंग कराने में थोड़ी समय लग सकती है, इसके आपको धैर्य, लगन व निरन्तरता के साथ मेहनत करना होगा । जो मोनेटाइज होने के पश्चात आपके google adsnseAcount में आपका पैसा आना शुरू हो जाएगा। जो हमेशा व लाइफ टाइम आते रहेगा। जिसे आप जब चाहे तब अपने बैंक acount में पैसा निकाल सकते हैं।हैं
आप अपने ब्लॉग वेबसाइट से 4 तरह से पैसा कमा सकते हैं-
1.Google adsnse का विज्ञापन दिखाकर। 2.यहाँ से आप एफिलिएट मॉर्केटिंग कर सकते हैं यानी अपने वेबसाइट में producht का प्रचार करके। 3.बड़े ब्रांड से पार्टनरशिप करके जिसे स्पॉन्सर पोस्ट कहते हैं। 4 यहाँ से आप अपना डिजिटल product जैसे e book .,कोर्स या सर्विस बेच कर पैसा कमा सकते हैं
Conclusion
हमने समझा की एक अच्छे Blogger kaise bane । आज के समय मे ब्लॉगिग करना है पैसे कमाने के साथ साथ लोग एक अच्छा करियर ऑप्सन के रूप में भी लोग देख रहे हैं जो पैसा कमाने का सबसे सरल व आसान माध्य्म है। जिसे कोई भी इंसान इसे फुल टाइम या पार्ट टाइम के रूप में कर सकता है। जहाँ से आप एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। और अपने लाइफ को बेहतर बना सकते है यहाँ न सिर्फ पैसा मिलता है बल्कि एक अच्छी world wide पहचान व लोकप्रियता भी मिलती है। अगर बात की जाये पैसे की जिसके लिये आप ये पढ़ रहे हो तो आप यहाँ से शुरुआत में 40 से 50 हजार आसानी से महीना कमा सकते हो और समय के साथ 5 से 6 लाख रुपये महीना पैसा कमा सकते हो। और ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा ,जेनुइन व प्रभावी साधन है।
आज आपको हमारा ये Blogger kaise bane का ब्लॉग पोस्ट कैसा लगा । अगर जानकारी आपको हैल्पफुल लगी हो तो शेयर जरूर करे। इस तरह ऑनलाइन earning व टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी पाने के लिये High Tech news जरूर पढ़ें और अगली जानकारी के लिये वैल नोटिफिकेशन ऑन जरुर कर ले। धन्यवाद।
1.ब्लॉग क्यो लिखा जाता है?
15 से 20 साल पहले लोग अपनी जानकारी, सुझाव, या किसी महत्वपूर्ण बात को पत्रिका, डायरी, न्यूजपेपर और मैग्जीन के जरिये लिखकर शेयर करते थे। उसी तरह आज के आधुनिक डिजिटल युग मे लोग अब इंटरनेट पर लिखना पसंद करते हैं। इसको हम ब्लॉग कहते हैं।
2.ब्लॉगिग कौन कर सकता है?
ब्लोगिग कोई भी कर सकता है ब्लॉगिग करने के लिये ये महत्त्वपूर्ण होता है कि आप कौनसे भाषा ब्लॉगिग करना चाहते या किस भाषा के बारे आपको अच्छा ज्ञान है उसके आधार पर आप हिंदी या इंग्लिश ब्लॉगिंग कर सकते हैं।
3.क्या फ्री में ब्लॉगिग की जा सकती है।
बिल्कुल की जा सकती है लेकिन Earning स्टेज तक पहुँचने के लिये आपको अपने वेबसाइट के लिये पैसा खर्च करना ही पड़ेगा।