Table of Contents
online paise kamane ka tarika (ऑनलाइन घर बैठे फ्री में पैसे कमाने 7 बेस्ट तरीक़े )
चलिये सबसे पहले समझते हैं…

फ्रीलांसिंग ( freelancing ) क्या है?
फ्रीलांसिंग काम करके पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है, जिसमे आपको किसी कंपनी, संस्था व बिना किसी के कर्मचारी बने आप अपने पसंद और अपने समय के अनुसार कुछ भी काम करके पैसे कमा सकते हैं। यह काम कंटेन्ट राइटिंग, फ़ोटो या वीडियो एडिटिंग , ग्राफिक्स डिजाईनिंग और डिजिटल मॉर्केटिंग आदी इस प्रकार के कई अन्य काम हो सकते हैं। जो पूरी तरह से ऑनलाइन होते हैं। ऑनलाइन ही आपको काम मिलता ,और ऑनलाइन ही आपको काम करने के बदले में आपको पैसा दिया जाता है। या फिर आप खुद का सर्विस प्लेटफ़ॉर्म बना कर भी पैसा कमा सकते हैं।
online paise kamane ka tarika 7 की प्रकार
1. Content writing और ब्लॉगिंग – (online paise kamane ka tarika)
अगर आप writing ( लिखना ) पसंद करते हैं तो आपके content राइटिंग व ब्लॉगिग करना आपके लिये एक अच्छा फ्रीलांसिंग ऑप्सन हो सकता है। और इसके लिये कुछ बेसिक स्किल्स राइटिंग की जरूरत होगी। उसमे अच्छा लिखने का स्किल होना सबसे ज्यादा जरूरी है। यानी आपको ऐसा क्लियर और अच्छा लिखने आना चाहिये । जो informetive और आकर्षक हो। इसके लिये आपको रिसर्च और बेसिक SEO भी आना चाहिये । ताकि google सर्च इंजन पर इन content को आपको ऑप्टिमाइजेशन करना आता हो। इस तरीके को अपनाने के बाद लोकप्रिय फ्रीलांसिंग जैसे Upwork, fiver व freelancer प्लेटफॉर्म पर अपने अपने ग्राहक से जुड़ सकते हैं। साथ ही आप ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर भी अपना ब्लॉग बनाकर अपने राइटिंग स्किल को बढ़ा सकते हैं। एवं आप ब्लॉगिग करके भी adsens से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिये जरूरी होगा कि ब्लॉग पोस्ट करने के लिये आपका खुद का एक वेबसाइट हो। और इस काम को करने के लिये जरूरी है कि आप ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिये अपने लिये एक टॉपिक या niche चुन ले जैसे टेक्नोलॉजी, विज्ञान, राजनीतिक जैसे किसी एक विषय पर ब्लॉग लिखना या फिर multi niche सभी विषय पर ब्लॉग लिखकर पोस्ट करना चाहते हो। तो इस प्रकार ब्लॉगिग की ऑप्सन भी आप चुन सकते हो। और इसमें खास बात ये है कि इसे आप व्यक्तिगत रूप से कर सकते हो ,इसमे किसी दूसरे आदमी की जरुरत भी नही पड़ेगी । जो पैसा कमाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका में से एक है।
अगर आप सिर्फ content writing का काम करके पैसा कमाना चाहते हैं या इसमे आप अपना कैरियर बनाना चाहते हैं इसकी पूरी डिटेल्स जानकारी हमारे दूसरे ब्लॉग पोस्ट लिंक..Content writing jobs पर है जिससे आप और पूरी विस्तार से जान पाएंगे कि कैसे एक प्रोफेसनल कंटेंट राइटर बने । और लाखों रुपये पैसे कमाये। जिसके लिये आप इस लिंक पर जाकर पढ़ सकते हैं। बाकी इस पेज को और पढ़ने की ज़रूरत नही है।
2. Graphics डिजाइन – (online paise kamane ka tarika)
अगर आप creative माइंड रखते हैं और विसुअल कम्युनिकेशन में रुचि रखते हैं, तो आप ग्रफिक्स डिजाइन में फ्रीलांसर के तौर पर काम कर सकते हैं। एक ग्रफिक्स डिजाइनर के रूप में आप बिज़नेस के लिये LOGO, Content जैसे मॉर्केटिंग मटेरिअल भी बना सकते हैं और सीरीज और पोर्टफोलियो जैसे कई पर्सनल ब्रांडिंग मटेरिअल ( प्रोजेक्ट) को भी डिजाइन कर सकते हैं। अगर आप ये सब करना चाहते हैं तो आपको कुछ बेसिक स्किल्स को सीखना जरूरी होगा। क्योकि क्रिएटिविटी सबसे जरूरी है जो आप मे ये सब करने की क्षमता होना सबसे ज्यादा जरूरी हैं। ताकी आप एक इनोवेटिव आइडिया व विसुअल कॉन्सेट को एक अच्छा रूप दे सके। इसके लिये अच्छा डिजाइन सेंस भी होना जरूरी है। ताकि आप कलर कॉन्सेट, टाइपोग्राफी, leyout और visual crativity को समझ सके। साथ ही कुछ टेक्निकल नॉलेज भी रखना जरूरी होगा। तभी तो आप Adobe photoshop,और canva,जैसे डिजाइन सॉफ्टवेयर में मास्टरी हासिल कर पाएंगे। अपने इन स्किल को विकसित करने के बाद आप Upwork, Fiver, और 99 Desgin जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर अपने ग्राहक से जुड़ सकते हैं। अगर आप ग्रफिक्स डिजाइन जैसे फील्ड में स्किल्स devolop कर रहे हैं। या स्किल्स हासिल कर चुके हैं। तो आपके लिये ये फ्रीलांसिंग करना आपके लिये और आसान बन जायेगा। वैसे तो आपको ग्रफिक्स डिजाइनर के रूप में सफलता हासिल करने के लिये social media प्लेटफॉर्म में भी एक्टिव रहना होगा । ताकि आपको ग्राहक आसानी से ढूंढ पाएं।
3.Web Devolopment– (online paise kamane ka tarika)
अगर वेबसाइट डिजाइन करना आपके लिए फन एक्टिविटी जैसा है तो आप वेबसाइट डिजाइन में फ्रीलांसिंग करने का इरादा बना सकते हैं। क्योकि आज वेबसाइट डिजाइन, वेबसाइट एक्टिविटी और वेब मैनेज करने का डिमांड काफी बढ़ गया है। जिससे आज वेबसाइट डिजाइनर का डिमांड भी काफी बढ़ गया है। ऐसे में वेबसाइट डिजाइन करके पैसा कमाना आपके लिये एक अच्छा ऑप्सन बन सकता है। इसके लिये आपके पास इन स्किल्स का होना भी जरूरी है। आप अगर सीखने में ज्यादा मेहनत नही करना चाहते हैं तो आप wordpress से आसानी से सिख सकते हैं । जिसमे से आप dynemic type से सभी प्रकार के वेबसाइट का डिजाइन कर सकते हैं चाहे वो पोर्टफोलियो वेबसाइट, बिजनेस वेबसाइट हो,या ई कॉमर्स आप इन सभी प्रकार के वेबसाइट डिजाइन में महारत हासिल कर पाएंगे। और फिर Upwork, Fiver, औऱ freelancer जैसे प्लेटफॉर्म पर अपने ग्राहक से जुड़ सकते हैं। साथ ही ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर यह काम कर सकते हैं। और पैसे कमा सकते हैं एवं सोशल मीडिया के जरिये भी अपने ग्राहकों से कनेक्ट हो सकते हैं। एक सफल वेबसाइट डिजाइनर बनने के लिये आपके पास एक पोर्टफ़ोलियो होना चाहिये। ताकि लोग आपका पोर्टफोलियो विजिट कर सके और आपके प्लान, व पैकेज को देख सके । साथ ही आपको नई नई टेक्नोलॉजी से भी अपडेट रहना भी जरूरी है। जिसके लिये आप High Tech news से जुड़े रह सकते हैं। जहाँ हमेसा ऐसे अपडेट्स की जानकरी मिलती रहती है।
4.Social Media Marketing– (online paise kamane ka tarika)
अगर आप सोशल मीडिया मॉर्केटिंग, advertising, या पब्लिक रिलेशन में सामान्य एजुकेशन ले रहे हैं या लेना चाहते हैं तो आपके लिये ये फ्रीलांसिंग वर्क एक अच्छा एक्सपेरिएंस देने वाला काम हो सकता है। जो आपके पोर्टफोलियो को भी strong बना सकता है। लेकिन अगर आपके पास इसकी कोई सामान्य एजुकेशन या स्कील नही है और आप इस फील्ड में रुचि रखते हैं। तो भी आप फ्रीलांसर के तौर पर सोशल मीडिया मॉर्केटिंग कर सकते है। इसमे अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म जैसे instagram , फेसबुक, वाट्सअप जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर ब्रांड, सर्विस, product को प्रमोट करना आता होना चाहिये। और इस काम को करने के लिये आप मे जो बेसिक स्किल्स होनी चाहिए। वो है फेसबुक, इंस्टाग्राम, linkdin और pintrest जैसे सोशल मीडिया की अच्छा समझदारी । जिसमे text p
फ़ोटो और वीडियो का उपयोग करते हुए आकर्षक content ( सामग्री ) बनाना , ऑनलाइन कम्युनिटी बनाना और उसे मैनेज करना, google ads चलना और सोशल मीडिया ट्रैफ़िक को ट्रैक और समीक्षा करना । इन स्किल्स को आप सीख के Freelacer, Upwork, और fiver जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर अपना रिज्यूम लिस्ट कर अपने ग्राहक से जुड़ सकते हैं। और एक अच्छा नेटवर्क बनाकर सफल हो सकते हैं। अगर आप इस फील्ड में अच्छा अनुभव करते हैं। तो इस फील्ड में कद रखने का इरादा बना लीजिए।
5.ऑनलाईन कोचिंग– (online paise kamane ka tarika)
अगर आप के पास किसी खास विषय का अच्छा नॉलेज है, और अपने नॉलेज को शेयर करके पैसा कमाना चाहते हैं तो ऑनलाइन कोचिंग का काम कर सकते हैं। इसके लिये जरूरी है कि आपको पढ़ाने का अच्छा नॉलोज हो। लोगो को अपनी बात समझाने अच्छी से आता हो। अपने विषय की अच्छा जानकारी रखते हो। अच्छा कम्युनिकेशन स्किल्स भी हो। इन सभी स्किल्स में हासिल करने के बाद आप TuterMe ,Skoli , Chegg ,frelplay और udemy जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये अपनी खास ग्राहक से जुड़ सकते हैं। जिसमे स्कूल स्टूडेंट, कॉलेज स्टुडेंट ,adult अन्य सीखने वाले हो सकते हैं। साथ ही ये बिजनेस हो सकते हैं जो कॉरपोरेट ट्रैनिंग और प्रोफेशनल डेवलोपमेन्ट को ऑफर करते हैं। इस फील्ड में सफल होने के लिये आपको अपने विषय को कमांड देना और शिक्षा को महत्व देना तो आएगा ही। साथ ही एक अच्छा प्रोफाइल, पॉजिटिव लर्निंग वातावरण बनाने के स्किल और पढ़ाने के प्रभावी तरीका का उपयोग करना शामिल होगा। तो क्या आप ऑनलाइन टीचिंग कराने के लिये तैयार है तो अगला कदम आपका ।
6. Virtual assistant– (online paise kamane ka tarika)
आज आप टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हैं और अच्छा ऑर्गनाइजेशन को चलाने की स्किल्स रखते हैं तो आप virtual असिस्टेंट भी बन सकते हैं। virtual असिस्टेंट अपने ग्राहक को criative और टेक्निकल असिस्टेन्ट प्रदान करते हैं। जैसे जैसे रिमोट वर्क और आउटसोर्सिंग बढ़ी है। वैसे वैसे virtual assistant की डिमांड भी आज बढ़ गयी हैं। और इस काम करने के लिये जरूरी है कि आप की storng organizational स्किल्स हो। यानी बहुत सारे कार्य को मैनेज करना, और डेडलाइन को हैंडल करने आपको आता हो । आपकी लिखने की और voice कम्युनिकेशन साफ और प्रभावी हो। कंप्यूटर, साफ्टवेयर, ईमेल और अन्य जरूरी डिजिटल tool के आप जानकर हो । नया स्किल्स सीखना और टाइम को प्रभावी तरीके से मैनेज करना आपको आता हो। अगर ये स्किल आपके पास है तो आप Administrative task व सोशल मिडिया मैनेजमेंट या कस्टमर सर्विसेज में से कोई भी चुन सकते हैं। और फिर Upwork, freelancer और fiver जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर अपना प्रोफइल बनाकर अपने client और custmer से जुड़ सकते हैं। इस फील्ड में सफल होने के लिये आपको बिजनेस ओनर, अन्य virtual assistant व अन्तरप्रेन्योयर के साथ नेटवर्क बनाना होगा। और सोशल मीडिया के जरिये भी अपने सर्विसेज को प्रमोट करके आप अच्छी अवसर को हासिल कर सकते हैं।
7.Data entry– (online paise kamane ka tarika)
यह एक ऐसी फंडामेंटल स्किल्स है, जिसमे data को कंप्यूटर सिस्टम में इंटर करना होता है। सुनने में ये बिल्कुल आसान लगता हैं लेकिन शुध्दता और अच्छी typing स्पीड की जरूरत होती है। इसलिए अगर आप बेसिक कंप्यूटर नॉलेज रखते हैं। और फोकस के साथ काम कर सकते हैं। तो आप भी data entry का काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस फील्ड में जरूरी है कि आप टाइपिंग स्पीड और शुद्धता का ध्यान रखते हो। और एंटर किये गए data को आप तेजी से वेरिफिकेशन कर सकते हो। और यह भी जरूरी है कि आप के पास exel और ms word जैसे डेटा टूल का नॉलेज हो। इस स्किल्स को हासिल करके आप विजनेस के लिये आप कस्टमर डेटा इनपुट करने और फायनेंसियल रिकॉर्ड और स्टोर data एंट्री करने का काम कर सकते हैं। रिसर्चर के के लिये इंटरव्यू, सर्विस और अन्य मटेरिअल को ट्रांसलेट भी कर सकते हैं। और personal प्रॉजेक्ट और एकेडमी रिसर्च के लिये data एंटरी कर सकते हैं। और freelancer, fiver व upwork जैसे प्लेटफॉर्म पर बहुत से deta एंट्री प्रोजेक्ट्स पा सकते हैं। और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।इसमे आपकी अच्छी परफॉर्मेंस और रिव्यु आपको एक्स्ट्रा पैसा कमाने का अवसर भी दे सकता है।
निष्कर्ष
online paise kamane ka tarika अंतिम निष्कर्ष यह है , अगर आपके पास इनमें से कोई भी skills है तो आप आसानी से इनमें से कोई भी काम शुरू कर सकते हैं अगर नही है तो पहले आपको अपने उन skillis में focus करना होगा । ताकि आप अच्छे से सिख करके लाइफ टाइम या पार्ट इन online paise kamane ka tarika को अपनाकर अपना कैरियर बना सकते हैं। हालांकि आपको सीखने में और शुरू करने में थोड़ी तो दिक्कत हो सकते हैं लेकिन अगर आप इनमें से कुछ भी सीख लेते हैं और अपना काम शुरु कर देते हैं तो आपको हमेशा ये काम हमेसा साथ देगा और पैसा कमाना आपके लिये आसान हो जाएगा। इसके बाद धीरे धीरे आप अन्य skill को सीख कर अपना इनकम बढ़ा सकते हैं। और कुछ भी करने का पहला स्टेप होता हैं शुरू करना अगर आप आज सीखना शुरू करते हैं तो निश्चित हैं कि आप एक दिन वो पा सकते जो आप पाना चाहते हैं।
हमारी यह online paise kamane ka tarika की जानकारी आपको कैसा लगा हमे कमेंट कर जरूर बताएं। साथ ही अन्य online paise kamane ka tarika पाने के लिये हमें नोटिफाई करके जरूर रखे।
अन्य डिजिटल सेवाएं लेने के लिये …..
1.क्या हमें यह सब करने के लिये किसी खास एजुकेशन या डिग्री की जरूरत होगी क्या ?
online paise kamane ka tarika में से तरीका से आप पैसे कमा सकते हैं इसके लिये किसी भी डिग्री या खास एजुकेशन की कोई जरूरत नही होती हैं। बस आप इन online paise kamane ka tarika में से जो भी करना चाहते हैं बस उसके बारे में जानकारी होना जरूरी है।