HomeArtificial IntelligenceGenerative AI Trends

Generative AI Trends

5/5 - (2 votes)

Generative AI Trends का बढ़ता प्रभाव यह एक ऐसा विषय है जो वर्तमान में टेक्नोलॉजी की दुनिया मे बहुत ही चर्चा में है , यह AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की सबसे highest और उन्नत टेक्नोलॉजी है, जो आज न केवल डेटा विश्लेषण व अनालीसिस करता है, बल्कि यह बिल्कुल नया कंटेंट भी बिल्कुल आसानी से कुछ ही समय मे तैयार कर देता है, चाहे किसी भी प्रकार वीडियो बनाना हो या कोई आर्टिकल,पोस्ट, टेक्स्ट, म्यूजिक, इमेज बनाना हो , यह बिल्कुल एक कमांड देते हैं उसको क्षण भर में बनाकर तैयार कर देता है, जिसे हमें बनाने में घंटों या दिन लग जा जाते है। आज ये Generative AI हमारे इस प्रकार के कामो को काफी सरल और आसान बना दिया है जिससे हमारा काफी समय भी बच जाता है और एक अच्छा कंटेन्ट भी तैयार हो जाता है इसलिये आज Generative AI trends काफी चर्चा में है और यह प्रक्रिया लोगो के लिये और रोचक और लोकप्रिय होता जा रहा है, आज बढ़ते इस टेक्नोलॉजी के दौर में हर जगह इसका इसका उपयोग बढ़ चढ़ किया जा रहा है चाहे वह कोई व्यसाय,इंडस्ट्री ऑफिस या व्यक्तिगत हो हर जगह इसका आज उपयोग किया जा रहा है। भविष्य में इसका काफ़ी उपयोग बढ़ने वाला है, आज। भले ही इस टेक्नोलॉजी को अभी बहुत कम लोग ही इसका उपयोग करना जान पाय है, लेकिन आने वाले भविष्य में हर कोई इस पर निर्भर हो जायेगा, हर कोई इसे उपयोग कर रहे होंगे। और करेंगे भी क्यो नही क्योकि ये लोगों काम को आसान और सरल जो बनाता है। आने वाले समय मे Generative AI दुनिया को और अधिक स्मार्ट और क्रिएटिविटी बनाएगा। आज हम अपने ब्लॉग में Generative AI Trends, उपयोग, फायदे और चुनौती और आने वाले भविष्य के बारे के चर्चा करगें । जानेंगे कि कैसे हम इसका सही तरीक़े से और अधिक इस्तेमाल कर सकते हैं, और हमें क्या नया अवसर व फायदे मिल सकते हैं। आगे जानते हैं……

Generative AI Trends

सबसे पहले हम ये जानते हैं कि Generative AI Trends है क्या और यह कैसे काम करता है।

Generative AI( रचनात्मक) क्या है ?

Generative AI ( आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ) डीप लर्निंग और मशीन लर्निंग का एक सबसे आधुनिक और एडवांस रूप है। जो हमारे दिय गये data (डेटा) या इंटरनेट से प्राप्त डेटा का उपयोग करके एक नया और बिल्कुल यूनीक कंटेन्ट जैसा हम चाहते , कमांड करते हैं हमें वैसा बनाकर दे देता है। इसके लिये हम अक्सर generetive एडवर्सेरियल नेटर्वक और ट्रांसफार्मर मॉडल का उपयोग करते हैं। इसके कुछ उदाहरण से समझते हैं

1.Chat Gpt ( चैट जीपीटी )

यह एक Generative AI Trends है, जिसके माध्यम से हम आसानी टेक्स्ट , लिख सकते हैं, या सवाल का उत्तर और मार्गदर्शन प्राप्त सकते हैं, यह टेक्नोलॉजी बहुत ही लोकप्रिय है, आज बहुत लोग अपना अधिकतर काम का निपटारा इसे से कर रहे हैं, क्योंकि यह बिल्कुल सही और सटीक आउटपुट देता है। चाहे तो तो भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

2.Video AI

यह Generative AI का एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसे आप एक कमांड देकर आसानी से किसी भी प्रकार का वीडियो जेनरेट कर सकते हैं चाहे व 2d हो या 3d बिल्कुल रियल व वास्त्विक कन्टेंट आपको आसानी से बना के दे देता है आज काफी यूट्यूब में इसके काफी वीडियो देख सकते हैं, जो youtubers व वीडियो मेकर के काम को काफी आसानी बना दिया । लोगो इसका उपयोग करके आज बहुत पैसा भी कमा रहे हैं। कई न्यज चैंनल ने भी इसका उपयोग कर AI एंकरिंग कराते हैं।

3.DALL. E-

यह आपको हर प्रकार फ़ोटो या इमेज आसानी से बना कर दे देता है जिसे आप उपयोग भी कर सकते है।

Generative AI कैसे काम करता है?

Generative AI का यह प्रक्रिया 4 चरण में होकर पूरी होती है सबसे पहले डेटा को इकट्ठा करता है जैसे पूरा इंटरनेट को खंगालता और वहाँ से संबंधित देता की कलेक्ट कर लेता है फिर दूसरा उससे सीखता है कि यह कैसे बना , किन किन चीज़ों का इस्तेमाल किया गया है, फिर तीसरा पैटर्न को पहचानता है, की यह किस क्रम बना है, इसको किसे बनाने से अच्छा और एफ्फेक्टिव होगा फिर चौथा नया देता बनाना इस प्रकार यह हमारे द्वारा दिया गया आदेश या कमांड को तुरंत बना के दे देता है यह प्रक्रिया इतनी फ़ास्ट होती है कि कुछ मिनट बस में हमे यह आउटपुट बना के दे देता है। जिसे एक आम इंसान द्वारा करना बहुत मुश्किल और लंबा प्रक्रिया हो सकता है।

Generative AI का उपयोग

आज इंसानो द्वारा हर प्रकार डिजिटल कंटेन्ट या सामग्री बनाने में इसका उपयोग बहुत ही जोरो से किया जा रहा है जैसे ब्लॉग लिखना, बुक लिखना, वीडियो, बनाना ,स्क्रिप्ट लिखना या फिल्म की स्टोरी बनाना या म्यूजिक की लेरिक्स तैयार करना ।

इसका उपयोग से लोग आज से ग्रफिक्स डिजाइन, व किसी भी प्रकार का आर्ट आसानी से बना लेते हैं।

गेम्स में आसानी से किसी का भी करेक्टर डिजाइन कर सकते हैं, वॉइस ओवर कर सकते हैं वीडियो व फिल्मों में vfx व स्पेशल इफ़ेक्ट याद कर सकते हैं।

नयी दवाओ के खोज व सर्जीकल प्लानिंग में उसका सहायता ले सकते हैं। साथ AR व VR टेक्नोलॉजी का use करके शिक्षा को और प्रभावी और अच्छी बना सकते हैं।

निष्कर्ष यह है कि Generative AI Trends आज न केवल हमारी क्रिएटिविटी पावर बड़ा रहा है बल्कि यह दुनियां को और अधिक कुशल , स्मार्ट और इंटरेक्टिव बना रहा है। आज हम इस टेक्नोलॉजी के दौर में इन टेक्नोलॉजी को नजरअंदाज करना हमे खुद को पीछे रखने के समान होगा । इसका सही उपयोग करके हम खुद को और बेहतर बना सकते हैं और साथ ही इसे कमाई का एक जरिया भी बना सकते हैं। इन नयी टेक्नोलॉजी के साथ खुद को ढाल सकते हैं, और आने वाले समय मे नयी नयी अवसर को पहचान कर उससे लाभ भी ले सकते हैं। क्योंकि ये जमाना टेक्नोलॉजी का है। और भविष्य में भी इस प्रकार के नयी नयी टेक्नोलॉजी का बिस्तार होता रहेगा। …” सबका विकास, टेक्नोलॉजी के साथ “

अगर हमारा जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट जरूर करे । और टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी से अपडेट रहने के लिये हमारे वेल आइकॉन को नोटिफाई जरूर कर ले।

और अधिक पढ़ने के लिये.क्लिक करें…..

1. AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का अभी कोनसा Generation है

Gen 3 AI है जो अभी विकसित हो रही है।

2.दुनिया की पहले AI रोबोट कौन सा है।

सन 2016 में सोफ़िया नाम का बना हैं।

अन्य डिजिटल सेवाएं लेने के लिये….

2
0
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Leave a Reply

Most Popular