Free Natural Language Processing Course (NLP)क्या है ? कहां से करे, कैसे करे और पैसे कैसे कमाए
आज की इस मॉर्डन डिजिटल की इस दौर में नई नई टेक्नोलॉजी की डिजिटलाइजेशन बहुत तेजी से हो रहा है, जो साथ मे कई नई अवसरो को भी लेकर आ रही है। और अवसर आपको सफलता के एक नई ऊंचाई पर भी ले जा सकती है। आज की डिजिटल दुनिया नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग ( natural language processing ) का उपयोग बहुत तेजी से किया जा रहा है। यह टेक्नोलॉजी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI ) और मशीन लर्निंग ( machine learning ) का एक अभिन्न हिस्सा है। जो कंप्यूटर को इन्सानी भाषा को समझने, उसकी व्याख्या करने और प्रतिक्रिया देने में सक्षम बनाती है। इस भाषा के जरिये मानव व कंप्यूटर के बीच कम्युनिकेशन होता है। अगर आप इस क्षेत्र में नए हैं, या टेक्नोलॉजी में रूचि रखते हैं, और Free Natural Language Processing Course सीखना चाहते हैं, या जानकारी चाहते हैं तो ये लेख आपको एक अच्छे अवसर के लिये मार्गदर्शन करेगा। और इससे संबंधित एक अच्छा जानकारी हासिल कर पाएंगे। यह Free Natural Language Processing Course करके आप अच्छे कैरियर बनाने के साथ साथ अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं अगर आप भी एक अच्छे कैरियर के तलाश में तो ये आपके लिये एक बेहतर विकल्प हो सक ता है। आइये आगे बिस्तार से जानते हैं,…..
नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग ( NLP ) क्या है ?
नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी ( AI ) का एक शाखा है, जो AI या कंप्यूटर को मानव की भाषा को समझने, और उसके साथ काम करने में मदद करते हैं। आज नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग का उपयोग करके चैटबॉट, वॉइस असिस्टेंट ( जैसे गूगल वॉइस अस्सिस्टेंट ) और टेक्स्ट एनालिसिस जैसे कई महत्वपूर्ण एप्लिकेशन, सॉफ्टवेयर, व टूल बनाये जाते हैं। जिसका उपयोग नई नई टेक्नोलॉजी के विकास को गति देने के लिये किया जा रहा है।
नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग के निम्न प्रक्रिया होती है–
1.Tokanization – इसमें बहुत बड़े बड़े टेक्स्ट को छोटे छोटे पार्ट विभाजित करते हैं। ताकि समझने में आसानी हो।
2.सेंटिमेंट Analysis – इसमे टेक्स्ट या लेख में लिखे गए भावनाओं जैसे- ख़ुशी, क्रोध, हास्य जैसी भावनाओं को समझना होता है।
3.पार्ट ऑफ स्पीच टैगिंग1 – इसमे लिखें गये शब्दों के क्रिया, संज्ञा, विशेषण को समझना होता है।

free natural language processing course( NLP ) क्यो ? सीखे ।
यह जरूरी नही है, की आपको NLP सीखने के पैसा ही खर्च करने की जरूरत है आप बिना पैसा खर्च किये आसानी से ये सिख सकते है। और अपना कैरियर बना सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं, कई प्लेटफॉर्म ऐसे हैं जहाँ से आप फ्री में पूरी तरह से निःशुल्क बिना कोई पैसा खर्च किये आप आसानी यह सिख सकते हैं।
● High demand – नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग सीखे लोगो की मांग आज बहुत तेजी से बढ़ रही है। आज हर क्षेत्र में ऐसे लोगो की डिमांड बहुत है। और दिनों दिन इसका डिमांड बढ़ती जा रही है, क्योकि यह एक अलग ही ब्रांच है, जिसमे रूचि रखने वाले बहुत कम हैं।
2 ● कैरियर के अवसर – नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग में स्किल होने से डाटा एनालिस्ट, मशीन लर्निंग इंजीनियर,और AI devloper बन सकते हैं। अगर आप जॉब नही करना चाहते तो भी आपके पास ऐसे कर लेने के बाद कैरियर बनाने के कई विकल्प मौजद है।
3 ● नवाचार के लिये खास अवसर – अगर आप नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग स्किल होने पर आप चैटबॉट, डेटा एनालिसिस, और वॉइस असिस्टेंट जैसे प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं। या खुद का bussiness या स्टार्टअप खड़ा कर सकते हैं।
● Personality devlopment – आप न बल्कि एक करियर चुन सकते हैं बल्कि आप अपने ज्ञान और कौशल को भी बढ़ा सकते हैं। अपने आप को इन टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट कर सकते है। और नई नई जानकारी और उनसे जुड़े अवसर को पहचान सकते हैं।
Free natural language processing course कैसे और कहाँ से सीख सकते हैं,
आज के इस डिजिटल युग मे natural language processing एक बहुत ही महत्वपूर्ण व तेजी से बढ़ता है एक बहुत अच्छा स्कोप बन गया । जो इंसानी भाषा व कंप्यूटर के बीच अपनी भाषा का संवाद व तालमेल करते हैं। अगर आप भी free natural language processing course करना चाहते हैं तो आज इसके लिय कई बेहतरीन संसाधन मौजूद हैं। जो आप बिना किसी शुल्क के आसानी से सिख सकते है, कई ऐसे प्लेटफॉर्म है, जिनका आप उपयोग कर सीख सकेते है, परंतु आपको natural language processing सीखने के लिये कुछ आवश्यक जानकारी होना बहुत जरूरी है। जैसे आपको NLP सीखने के pythan की जानकारी होना आवश्यक है, python एक प्रोग्रामिंग भाषा है, जो सीखने की प्रक्रिया को आसान और सरल बनाता है। क्योकि अधिकांश natural language processing pythan पर ही आधारित है, साथ ही आपकी कुछ लाइब्रेरी की भी जानकारी होना बहुत आवश्यक है जैसे NLTK, spaCy, Pandas, और Hugging Face के बारे जानना जरूरी है। इसके बाद आपके पास एक अच्छा नेटवर्क कनेक्सन और एक कंप्यूटर होना जरूरी है ताकि आप ऑनलाइन आसानी से सीख सके
Free natural language processing course प्लेटफॉर्म
1.Coursera – Free natural language processing course
Coursera पर आपको स्टोनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पेश किये गये, Natural Language Processing Specialization का एक ऑप्शन मिलता है, यह कोर्स NLP के बेसिक महत्वपूर्ण बिंदु को कवर करता है, टेक्स्ट प्रोसेसिंग,सेंटिमेंट एनालिसिस, मशीन ट्रांसलेशनआप इस कोर्स को Audit Mode में बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं, जिसमे आपको वीडियो के लेक्चर व सामग्री मिलती है, जिसे आप आसानी से Free natural language processing course कर सकते हैं, और एक अच्छा ज्ञान हासिल कर सकते हैं। लेकिन यदि आप यहाँ से सर्टिफिकेट लेना चाहते हैं तो आपको उसके लिये शुल्क देना पड़ेगा। आप Coursera के इस लिंक से ये जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।लिंक… Free Coursera NLP specilization
2 edX प्लेटफ़ॉर्म पर – Free natural language processing course
आप इस प्लेटफॉर्म पर भी Free natural language processing course का कोर्स आसानी से कर सकते हैं और सीख सकते हैं, यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो माइक्रोसॉफ्ट द्वारा course प्रदान किया जाता है ताकि हर कोई आसानी से सीख सके, इसमे natural language processing की बेसिक जानकारी के साथ साथ टेक्स्ट क्लासिफिकेशन और लेंग्वेज मॉडल जैसे महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी का अध्ययन किया जाता है, यह कोर्स बिना कोई शुल्क के फ्री में उपलब्ध है, लेकिन इसमे भी सर्टिफिकेट के लिये आपको पैसा देना पड़ेगा। इसकी जानकारी आप इस लिंक से प्राप्त कर सकते है। link…Free edX NLP Fundamentals
3.Kaggle प्लेटफॉर्म पर – Free natural language processing course
यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, NLP की कोर्स फ्री में मिलते हैं और साथ मे डेटा सेट्स प्रोवाइड कराते हैं। यह प्लेटफॉर्म आपको एक अच्छी प्रक्टिकल का भी अनुभव कराते हैं। जहाँ से आप आसानी से टेक्स्ट अनालिसिस सेंटीमेंट एनालिसिस, व क्लासिफिकेशन जैसे कार्यों को सीख सकते हैं और उन पर काम कर सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह से मुफ्त होने के साथ साथ आपको एक अच्छा सीखने का माहौल भी देता है जहाँ से आप आसानी से सिख सकते हैं। link… Free NLP couresFree natural language processing course
4.You tube से सीख सकते – Free natural language processing course
अगर आप हिंदी में फ्री में सीखना चाहते हैं तो यूट्यूब से भी सीख सकते हैं। और अगर हिंदी में सीखना चाहते हैं तो आप इनके वीडियो प्लेलिस्ट को देखकर आसानी से सीख सकते हैं। अगर आप नए इस क्षेत्र में और एक बिगनर है तो एक बार बेसिक जानकारी के लिये इन वीडियो को जरूर देखें, ताकि आपको एक रोड मैप मिल सके। कुछ लिंक जहाँ से आप ये वीडियो देख सकते हैं। यहाँ आपको पूरी जानकारी हिंदी में मिल जाएगी।
अन्य you tube link…1. By great learning
Free Natural Language Processing Course करने के फायदे
यह कोर्स आप बिना पैसे खर्च किये आप आसानी से बिल्कुल मुफ्त में सीख सकते हैं, इस प्लेटफॉर्म पर आपको सर्टिफिकेट को छोड़कर सब कुछ प्रोजेक्ट्स और असाइनमेंट के जरिये आप प्रेक्टिकल अनुभव के साथ सीख सकते हैं, साथ ही आप अपनी सीखने की गति और अपने समय के अनुसार सीख सकते हैं, और अपनी एक कैरियर को नई उड़ान दे सकते हैं। इसके लिये आप अपने कोर्स के लिंक पर जाये,sigup करे , अपनी जानकारी देकर एक acount बनाये और कोर्स को प्राप्त कर अपना स्टडी या लर्निंग शुरू करे।
Free Natural Language Processing Course करने के बाद क्या करें,और पैसे कैसे कमाए
अगर आप Free Natural Language Processing Course कर लेते हैं और अच्छे सीख लेते हैं तो आप कई क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकते हैं, और इसे एक अच्छा incom source बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
1. प्रोजेक्ट्स और फ्रीलांसिंग करें
अगर आप Free Natural Language Processing Course कर लेते हैं और अच्छे सीख लेते हैं तो आप कई क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकते हैं, और इसे एक अच्छा incom source बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
2. ब्लॉगिंग ( Blogging )करके व कोर्स सेल करके पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप इस क्षेत्र में एक knowldage रखते हैं, तो आप blog आर्टिकल लिखकर adsense के जरिये पैसे कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिये आपको एक खुद की वेबसाइट और होस्टिंग की जरूरत होगी, जिसके लिये आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे। लेकिन अगर आप फ्री वाले ऑप्शन में ब्लॉगिग करना चाहते हो तो उसके लिये फ्री में blogger. com पर जाकर अपना फ्री वेबसाइट बना सकते हैं, और उसमें ब्लॉगिग शुरू कर सकते हैं, और अच्छा अनुभव व ट्रैफिक आना शुरु ही जाय इसके बाद आप paid डोमेन और होस्टिंग ले सकते हैं, साथ ही आप अपना खुद का E Book बनाकर amazon kindle और google play store में अपना e book व PDF सेल कर सकते हो और अच्छा पैसा लाखो रुपये महीना यहाँ से कमा सकते हो यह प्रक्रिया भी पूरी तरह से बिल्कुल फ्री है।
3. स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं ।
आप खुद का स्टार्टअप या छोटा bussiness शुरू कर सकते हैं, NLP व cunsulting सर्विसेस दे सकते हैं, आप लोगो के जरूरत और डिमांड के अनुसार एवं व्यवसाय तथा कंपनियों के लिये चैटबॉट डेवलपमेंट, डाटा एनालिसिस, वॉइस अस्सिस्टेंट जैसे प्रोजेक्ट व प्रोडक्ट बनाकर उन्हें सेल कर सकते हैं, या उन्हें इस प्रकार की सर्विस दे सकते हैं। ऐसा करके आप महीना के 50000 रु से 2 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते है। यह प्रक्रिया भी आप बिलकुल फ्री में शुरू कर सकते हैं।
4. You tube से पैसे कमाए
आज हमारे देश ऐसे यूट्यूब चैनलों की संख्या बहुत कम है, अगर आप अच्छा knowldage रखते हैं तो आप यूट्यूब को भी अपना कमाई का साधन बना सकते हैं, जहाँ आप अपनी Natural Language Processing वीडियो पोस्ट कर सकते हैं और चैनल मोनेटाइज कराकर अच्छा पैसा earn कर सकते हैं। यहाँ आप अपने knowldage के दम पर एक अच्छा कंटेन्ट बना कर पोस्ट कर सकते हैं। परन्तु एक बात हर किसी पर लागू होता है शुरू में आपको अच्छा मेहनत और धैर्य रखना जरूरी होगा । सफलता के ये बहुत जरूरी है।
5 . AI और NLP प्रोडक्ट बनाकर बेचे
आप अपना खुद का डिजिटल प्रोडक्ट सॉफ्टवेयर, टेम्पलेट, प्लगइन, कोर्स,टूल बनाकर आसानी से बेच सकते हैं, Gumroad,Payhip, व Ko-fi,Canva (Contributor Program), Sellfy जैसे वेबसाइट में अपना प्रोडक्ट अपलोड कर आसानी से सेल कर सकते हैं,यह प्रक्रिया भी बिल्कुल फ्री है।
अगर आप एक अच्छी जानकारी और knowldage हासिल कर लेते हैं, तो आपके पास बहुत सारा विकल्प होगा जहाँ से आप अच्छे खासे पैसा earn कर सकते हैं। बशर्ते आपको एक अच्छा knowldage और प्रैक्टिस होना जरूरी है।
cunclusion –Free natural language processing course
निष्कर्ष यह है Free Natural Language Processing Course करके अपना एक अच्छा फुल टाइम या पार्ट टाइम कैरियर बना सकते हैं, और अपने सपने को एक नई उड़ान दे सकते हो, यह प्रक्रिया बिल्कुल फ्री है, जिसका आप लाभ ले सकते हो। आज की इस डिजिटल दुनियां में काम और पैसे की कोई कमी नही है बस आपको इस बदलते युग के अवसर को पहचानना होगा। अगर आप भी एक अच्छे कॅरियर के तलाश में है तो यह Free Natural Language Processing Course आपके लिये फायदेमंद साबित हो सकता है।
अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे कमेंट जरूर करे। और इस प्रकार टेक्नोलॉजी से जुड़े खबरों से अपडेट रहना या नई नई जानकरी पाना चाहते हैं तो हमारे पेज को नोटिफाई जरूर करके रखे।और आपका कोई सुझाव हो तो हमें कॉल या मेसेज जरूर करे।
और अधिक पढ़ने के लिये क्लिक करें….
1.क्या Free natural language processing course ( NLP)अग्रेजी भाषा के लिये है
Natural Language Processing सभी भाषाओं के लिये है।
2.Natural Language Processing का भविष्य क्या है?
Natural Language Processing का भविष्य voice assistant, smart chatbot, autometed translation, और बेहतर search engine जैसे टेक्नोलॉजी के विकास में बहुत डिमांड में है जो आगे चलकर एक बहुत बड़ा scop बन जायेगा ।
3.क्या इसे हम मोबाइल से सीख सकते हैं।
बिल्कुल आप मोबाइल से आसानी से सीख सकते हैं।
[…] और अधिक जानकारी व पढ़ने के लिये…..… […]