Table of Contents
digital arrest अनजान नंबर से आये ये काल न सिर्फ आपके अकाउंट को पूरी तरह से खाली कर देगी। बल्कि आपको अपने जाल में कुछ इस तरह फसा लेगी, की बचने का कोई रास्ता ही नजर नही आएगा। आखिर में आप सिर्फ वही करेंगे जो सामने वाला कहेगा। इसलिये वक्क्त रहते सावधान हो जाइये। आज इस बदलते युग के साथ चोरी या ठगी करने का तरीका भी समय के साथ बदल रहा है लोग आज नयी नयी तरीका से लोगो को अपना फ़्रॉड का शिकार बनाते हैं, ये वो नई नई तरीका अपनाते हैं जिससे लोग अनजान होते हैं। उसे अपना फ़्रॉड का शिकार बनाते हैं और उनसे लाखों रुपये ठग लिये जाते हैं। ऑनलाइन तरीके से फ़्रॉड करने का कई तरीका जिन्हें आप आज तक देख भी चुके होंगे, सुन भी चुके होंगे। , आपको भी इन ऑनलाइन SCAMSR का फ़ोन कभी न कभी आया होगा । इस प्रकारआपसे OTP मांगने या किसी लिंक में क्लिक करने को बोलते है। या लॉटरी जैसे आफर देकर आपको फसाने का प्रयास करते हैं। और आपसे से पैसे लुटने का प्रयास करते हैं अक्शर ये साइबर फ़्रॉड अपराधी नयी नयी तरीका से लोगो ठगने का प्रयास करते हैं। हमारे भारत मे इन साइबर ठगो को गिरोह बहुत ही सक्रिय हैं ।आये दिन आप न्यूज़ समाचर में देखते होंगे कि साइबर ठगो द्वारा वहाँ इतना पैसा ठग लिया गया है। परंतु बदलते समय के उनका फ़्रॉड करने का ये तरीका भी पुराना हो गया है। अब इन साइबर अपराधियों द्वारा एक नया तरीका से लोगो को ठगना शुरू कर दिया है। जिससे आपको भी जानना बहुत ही जरूरी है। क्योको इन साइबर ठगो द्वारा कभी भी किसी को भी निशाना बना सकते हैं। उनका ठगने का एक नया तरीका जिसे digital arrest कहते है। उनके ठगने का ये तरीका बहुत ही खतरनाक है। इन साइबर ठगो को एक तरीका ये होता है, जो सभी घटना में ये कॉमन होता है। ये अक्सर किसी को शिकार बनाने से पहले मानसिक अटैक करते हैं। सामने वाले को तुरंत भापकर जल्दी बाजी, या हड़बड़ाहट या कंफ्यूजन की स्थिति पैदा करने की कोशिश करते हैं। ताकि सामने वाले का रिस्पांस उनके अनुसार हो। और उनके राय में एक सहमत प्रतिक्रिया दे।

डिजिटल अरेस्ट क्या है? (What is Digital Arrest) पूरी जानकारी ?
digital arrest एक शब्द है जो साइबर अपराधी द्वारा आम लोगो फ्रॉड का शिकार बनाने के लिये किया है। इसमे आपके पास काल आता है और किसी घटना का हवाला देकर कहा जाता है। आपको इस घटना में संलिप्त पाया गया या आपकी कोई सबूत या कोई डिटेल कागज पाया गया है या किसी घटना आपके क्रेडिट कार्ड व आधार कार्ड का उपयोग या लिंक होना बताया जाता है। जिससे आप उस घटना के आरोपी है। साथ ही आपके पास वीडियो कॉल के जरिये आपको किसी पुलिस अधिकारी का वेशभूषा पहने दिखाया किसी अधिकारी को दिखाया जाता है। और बताया जाता है हम इस थाने से बोल रहे हैं। और किसी थाने जैसे ही बैकग्राउंड को आपको वीडियो कॉल पर दिखाते हैं ताकि आपको शक न लगे । और उनके द्वारा बताया जाता है कि आपके नाम से आपकी गिरप्तारी वारंट है। हम आपको गिरफ्तार करने से पहले आपको सूचना दे रहे हैं। सामान्यत कोई भी व्यक्ति स्थिति में घबरा जाएगा । और मानसिक रूप से परेशान हो जायेगा। इसी का फायदा उठाकर ये साइबर अपराधी आपको अपना फ्रॉड का शिकार बनाते हैं। फिर आपसे ये भी कहा जाता है। कि अगर आपको इस मामला को अगर यहीं खत्म करना है तो आप हमारे उच्च अधिकारी से riquest कर सकते हैं। वो बहुत अच्छे सायद आपको छोड़ दे। इस प्रकार सामने वाला व्यक्ति घबराहट में उनके बातों में हामी भरने लगता है। और किसी दूसरे अधिकारी बने व्यक्ति से बात कराया जाता है। और उसके द्वारा बताया जाता है। कि आपके उपर कौन कौन से चार्ज व धारा लगे हैं। यहाँ तक की आपको इतनी साल तक कि सजा हो सकती है। और अगर आम आदमी इस मामले को खत्म करने की गुजारिश की करते हैं। तो साइबर अपराधी द्वारा इस मामले को खत्म करने के लिये पैसे की डिमांड की जाती है। और उन्हें उस मामले में शामिल ना करने की आष्वासन दी जाती है। और यह कहा जाता हैं कि हमारे पास टाइम नही हमें केश की तुरंत छानबिन कर रिपोर्टिंग करनी है। और फिर आपको इस मामले को खत्म करने के लिये उनके द्वारा दिये गए खाते में तुरंत पैसा ट्रांसफर करने को बोलते हैं। और केस की गंभीरता को बताते हुए ये बोला जाता है। ये बात कही लीक मत करना ,किसी को मत बताना वरना उल्टा आप ही मुसिबत में पड़ सकते हो। इस प्रकार ये साइबर अपराधी आपसे ऑनलाइन गिरफ्तारी या digital arrest का हवाला दे कर व ब्लैकमेल कर आपसे पैसा लूटने का प्रयास करते हैं। यह साइबर अपराधीयो का एक नया तरीका है। जिससे आज भी हमारे देश के बहुत लोग फ्रॉड के ऐसे तरीके से अनजान हैं , और ऐसे फ्रॉड के घटना का शिकार हो जाते है।
सावधान रहें,सतर्क रहें,और लोगो को भी जागरूक करें ( digital arrest=
अगर आपके पास भी ऐसा कोई कॉल आये तो नजदीकी थाना या पुलिस स्टेशन में तुरंत सूचना दे, और जिस विभाग के अधिकारी बताता उस विभाग के सम्बंधित टोल फ्री नम्बर में तुरंत कॉल करके बताय । और लोगो को भी इसके बारे में बताय उन्हें जागरूक करने का प्रयास अवश्य करे। अगर आपके पास ऐसे फ्रॉड वाली कोई घटना हो जाती है। तो टोल फ्री नम्बर 1930 में कॉल करके घटना का पूरी जानकारी बताय और अपना रिपोर्ट दर्ज कराय । आय दिनों ऐसे घटना देखने को मिलते रहते हैं । किसी भी अनजान आदमी पर भरोसा न करे , कॉल करके कोई ऐसा कहते हैं तो उससे बात ना करे ,पुलिस को सूचना दे, किसी को भी अपना OTP शेयर न करे ,किसी को भी अपना निजी जानकारी न बताय, इस लिये सावधान रहें, सतर्क रहें।
अन्य डिजिटल सेवा के लिये विजिट करे.…
1. Digital Arrest” word real meaning क्या होता हैं?
यह कोई कानूनी शब्द नही है। और नही कानूनी रूप से शब्द use किया जाता है। यह ऑनलाइन तरीके लोगो को गिरफ्तारी का हवाला देकर ब्लैकमेल किया जाता है । इस लिये आज digital arrest एक highlight word हो गया है।
2.Ransomware क्या होता है।
इसमे साइबर ठगो द्वारा देता को लॉक करके फिरौती मांगा जाने वाला फ़्रॉड है।
3.fishing क्या होता है।
साइबर ठगो द्वारा नकली ईमेल या वेबसाइट से डेटा जो चोरी करना होता है